How many Brilliant Minds Penned The Masterpiece That Is Mughal-e-Azam #bollywood #blockbuster #film

Published: Sep 06, 2024 Duration: 00:03:09 Category: People & Blogs

Trending searches: brilliant minds
आदाब मैं हूं आपका डिजिटल दोस्त शकील अहमद [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] चौहान किसी भी फिल्म में जो सबसे अहम चीज होती है वह होती है उस फिल्म का स्क्रिप्ट सारी दुनिया में बहुत सारे राइटर मिलकर एक फिल्म का स्क्रिप्ट लिखते हैं इंडिया की बात करें तो इंडिया की मशहूर जमाना फिल्म मुगले आजम को पांच लोगों ने मिलकर लिखा एहसान रिजवी वजाहत मिर्जा अमानुल्लाह अमानुल्लाह के बारे में बताता चलूं यह जीनत अमान के वालिद थे अमानुल्लाह के बाद जो चौथे राइटर थे मुगले आजम के उनका नाम था कमाल अमरोही कमाल अमरोही एक बेहतरीन डायरेक्टर भी थे उन्होंने मशहूर जमाना फिल्म पाकीजा बना और पांचवें जो राइटर थे उनका नाम था के आसफ के आसफ मुगले आजम के को राइटर होने के साथ-साथ मुगले आजम के डायरेक्टर भी थे यह के आसफ का शाहकार है जिसे लोग मुगले आजम के नाम से जानते हैं मुगले आजम की बात हो रही है तो शोले का जिक्र तो बनता है क्योंकि मेरा मानना है कि शोले और मुगले आजम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की 10 बेहतरीन फिल्मों में शामिल है शोले के डायरेक्टर थे रमेश सि जो इससे पहले दो फिल्में बना चुके थे पहली थी सीता और गीता सीता और गीता खालिस्तान सलीम जावेद की फिल्म थी और इसमें उन्होंने सलीम जावेद के नाम से ही राइटिंग की थी लेकिन जो रमेश सिपी की पहली फिल्म थी उसमें भी किसी ना किसी हैसियत से सलीम जावेद साहब शामिल थे अंदाज रमेश सिपी साहब की पहली फिल्म थी जिसका स्क्रीन प्ले और री थी सचिन भौमिक की उस फिल्म के डायलॉग्स लिखे थे गुलजार साहब ने उन दिनों सतीश भटनागर सलीम खान और जावेद अख्तर साहब सिपी फिल्म्स के स्क्रिप्ट डिपार्टमेंट का हिस्सा हुआ करते थे जावेद अख्तर साहब सलीम खान साहब और सतीश भटनागर ने सच्चन भौमिक के लिखी हुई स्क्रीन प्ले और स्टोरी की नोक पलंग सवारी थी इस हवाले से सिपी फिल्म्स ने फिल्म के क्रेडिट में उनको को उनका हिस्सा दिया आजकल के अक्सर यूटर अंदाज को सलीम जावेद की लिखी हुई फिल्मों में शामिल कर देते हैं जो बात सरा सरा गलत है अंदाज के जो ओरिजिनल स्क्रिप्ट और स्टोरी थी वो सचिन भूमिक की थी सचिन भूमिक भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में राइटिंग के हवाले से एक बड़ा नाम है अगली किसी वीडियो में मैं तफसील बात करूंगा सचिन भूमिक की लिखी हुई फिल्मों की आज के लिए बस इतना ही अगली किसी वीडियो में फिर मुलाकात होती है मैं हूं आपका डिजिटल दोस्त शकील अहमद चौहान

Share your thoughts