अलकायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन के बारे में अब नया खुलासा हुआ है हमजा के बारे में दावा किया गया है कि वह 2019 में अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया था लेकिन अब खुफिया रिपोर्ट से पता चला है कि वह ना सिर्फ जिंदा है बल्कि उसने कथित तौर पर अलकायदा की बागडोर भी संभाल ली है आपको बता दें कि हमजा पश्चिम में नए सिरे से हमले करने की योजना बना रहा है क्राउन प्रिंस ऑफ टेरर के से कुख्यात हमजा बिन लादेन अब अलकायदा को फिर से तैयार कर रहा है उसकी देखरेख में अफगानिस्तान में आतंकवादियों के लिए नए ट्रेनिंग कैंप स्थापित किए गए हैं आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अलकायदा ब्रिटेन और अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के खिलाफ हमले शुरू करने की योजना बना रहा है इसके लिए वह आतंकी लड़ाकों को एक बार फिर से तैयार कर रहा है विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि हमजा के नेतृत्व में आतंकी समूह को मजबूती मिली है यही नहीं हमजा की मौजूदगी तालिबान के साथ अलकायदा के संबंधों को गहरा कर रही है हमजा के भाई अब्दुल्ला बिन लादेन के बारे में भी रिपोर्ट है कि वह अलकायदा के संचालन में शामिल है ऐसा माना जाता है कि हमजा बिन लादेन और उसकी चार पत्नियां सीआईए से बचने के लिए कई सालों तक ईरान में शरण लिए हुए थे अफगानिस्तान में 2019 के अमेरिकी हवाई हमलों में उसकी मौत का दावा किया गया था लेकिन इसके लिए कोई डीएनए सबूत नहीं जुटाया गया था मीडिया रिपोर्ट्स में खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए बताया गया है कि अलकायदा के सदस्यों की ईरान से आवाजाही की सुविधाजनक बनाने के लिए विभिन्न अफगान प्रांतों में सुरक्षित घरों का इस्तेमाल किया जाता है आपको बता दें कि खुफिया रिपोर्ट यह भी बताती है कि हमजा का जीवित रहना और फिर से उभरना इराक युद्ध के बाद से अलकायदा के सबसे शक्तिशाली उभार की वजह बन सकता है इससे पश्चिम में आतंकवादी गतिविधियों की एक नई लहर की आशंका बढ़ गई है 2011 में उसामा बिन लादीन की मौत और 2022 में अमेरिकी ड्रोन हमले में ओसामा के उत्तराधिकारी अल जवाहिरी की हत्या के बाद काफी हद तक शांत था लेकिन तालिबान की सत्ता में वापसी का फायदा उठाते हुए अलकायदा अफगानिस्तान में फिर से खुद को मजबूत करने में लग गया है और इसके परिणाम बेहद खतरनाक हो सकते हैं एनएमएफ ने चेतावनी देते हुए बताया है कि 2021 के बाद से ही अफगानिस्तान कई आतंकी संगठनों का परीक्षण केंद्र बन गया है उन्होंने कहा हमजा बिन लादेन द्वारा अब्दुल्ला खेल जिले में रह रहा था जहां 500 अरब और पाकिस्तानी उन्हें बचा रहे थे उसके नेतृत्व में अलकायदा फिर से संगठित हो रहा है और पश्चिम देशों में हमले की योजना बना रहा है एनएमएफ की एक रिपोर्ट ने उन दावों का खंडन किया है जिसमें बताया गया कि 2019 में अमेरिकी हवाई हमलों में हमजा की मौत हो गई थी ऐसा माना जाता है कि हमजा अमान अल जवाहरी के साथ काम करता है जवाहिरी ने ओसामा के मारे जाने के बाद अलकायदा का कामकाज संभाला था आपको बता दें कि हमजा की मौत की जगह और तारीख स्पष्ट नहीं है पेंटागन ने भी इस पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया था अमेरिका ने हमजा बिन लादेन को आतंकवादी घोषित किया था और वह ईरान में रह रहा था हमजा के पिता उसामा बिन लादेन को 2011 में अमेरिकी स्पेशल फोर्स ने मार गिराया था वह अमेरिका में 11 सितंबर 2011 को किए गए हमले का जिम्मेदार था इस हमले में 3000 लोगों की मौत हो गई थी आपको हमारा यह वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स पर जरूर बताएं देश दुनिया की तमाम खबरों के लिए न्यू स्टेट चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें न्यूज़ नेशन अब