ईडी अमीन इतिहास का सबसे खतरनाक डिक्टेटर ईडी अमीन ने 2022 साल की उम्र में युगांडा में ब्रिटिश मिलिट्री जवाइन करी और पावर में आने के लिए वह अपने ही लोगों को बड़ी क्रूरता के साथ मारता था उसके इसी खतरनाक कैरेक्टर की वजह से वह काफी ज्यादा पावर में आने लगा और युगांडा में उसका दबदबा बढ़ने लगा 1965 में उसे युगांडा मिलिट्री का कमांडर बना दिया गया और फिर इसके करीब 6 साल बाद उसने युगांडा के प्रेसिडेंट मिल्टन ओटे का तख्ता पलट करके उन्हें मार डाला और 1971 में डी एमन युगांडा का प्र डेंट बन गया ऐसा कहा जाता है कि ईडी अमीन अपने अपोजिशन लीडर्स को जिंदा मगरमच्छों के सामने फेंक देता था ताकि उसके अलावा और कोई पावर में ना आए और ईडी अमीन अपने दुश्मनों को मारकर उनकी लाशों के साथ कई घंटों तक अकेले में बातें करता था और ऐसा भी कहा जाता है कि ईडी अमीन लोगों को मारकर उनका मीट और उनके ऑर्गन्स कच्चे खा जाता था फिर 1979 में युगांडा पर तंजानिया के हमले की वजह से उसकी डिक्टेटर शिप करीब 8 साल बाद खत्म हुई