Published: Sep 08, 2024
Duration: 00:00:50
Category: People & Blogs
Trending searches: army football
गाइज ऐसा क्या हो गया था जो पूरी दुनिया ने रोनाल्डो का मजाक उड़ाया था तो यह कहानी शुरू होती है 2016 के एक मैच से जहां मेसी और रोनाल्डो की टीम आमने-सामने होती है वैसे आपको बता दूं कि पहले मेसी और रोनाल्डो के बीच काफी ज्यादा कंपटीशन हुआ करती थी दरअसल 2016 में रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच एक फाइनल मैच थी और उस मैच में शुरुआत से ही काफी ज्यादा गर्मा गर्मी थी और मैच के आखिर में मेसी और उसकी टीम ने रोनाल्डो के टीम को एक गोल से हरा दिया था जिसके बाद मेसी ने अपनी जीत का डंग बजाते हुए अपना टीशर्ट उतार करर रोनाल्डो का मजाक उड़ाया था लेकिन उस वक्त रोनाल्डो चुप रहते हैं और सही टाइम का इंतजार करते हैं और उसके ठीक एक साल बाद 2017 में रोनाल्डो और मेसी फिर से आमने-सामने होते हैं लेकिन मैच के हाफ टाइम तक रोनाल्डो मैच से बाहर होते हैं और जब रोनाल्डो को भेजा जाता है तब रोनाल्डो आते ही दो खतरनाक बैक टू बैक गोल दाग देते हैं और अपनी टीम को जिता देते हैं फिर रोनाल्डो ने भी पूरी दुनिया के सामने अपना टीशर्ट उतार कर अपने जीत का डंका बजाते हैं रोनाल्डो के फैन लाइक करो और मेसी के फैन कमेंट करो