Sitaram Yechury Dies : 'मेरा संबंध उनके साथ यूनिवर्सिटी के दिनों का है' - JP Nadda

Published: Sep 13, 2024 Duration: 00:00:59 Category: People & Blogs

Trending searches: sitaram yechury death
सीताराम युरी जी हम सबके बीच में नहीं रहे हैं मेरा संबंध उनके साथ यूनिवर्सिटी के दिनों का है जब मैं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों का नेतृत्व किया करता था तो उस समय सीताराम युरी जी जेनयू से अपनी विचारधारा को प्रोगेट करने के लिए हिमाचल आया करते थे और उस समय से मेरा उनके साथ संबंध है विचारों में हम दोनों भिन्न दिशाओं के थे अलग-अलग विचार के रहे वह अपने विचार के बहुत पक्के थे और उन्होंने सारा जीवन उस विचार को आगे बढ़ाने के लिए लगाया लेकिन वह एक सामाजिक प्राणी होने के नाते उनका व्यक्तिगत संबंध मानवतावादी अप्रोच वह हम कभी भूल नहीं सकते हैं

Share your thoughts