Prince के घरवाले part 4 #lovestory #lovestory #kdrama #southkorea #chinesesdrama #love #lovestatus
Published: Sep 05, 2024
Duration: 00:01:00
Category: Entertainment
Trending searches: prince
मां इनसे मिलो आपकी बहू तुम किसे साथ ले आए मुझे ये लड़की पसंद नहीं ये सुनके तो मैं बिल्कुल सगम में पहुंच गई अरे पगली मैं तो मजाक कर रही थी बेटा इसे अपना ही घर समझ के पूरा चिल करो ये सुनने के बाद तो मेरी मम्मी जी के सामने पूरी शर्म खुल गई या हूं अरे मम्मी जिनी का बुरा मत मानना इनका मन बिल्कुल बच्चे जैसा है वाह जिनी का जोश देखकर तो मुझे अपनी जवानी के दिन याद आ गए रुको बेटा मैं भी आ रही हूं खाने की खुशबू अब मुझसे नहीं रुका जाएगा स्टर फ्राइड नूडल्स मेरे सबसे पसंदीदा जिन्नी ये तो मेरे भी फेवरेट है मां जी ये दुनिया के सबसे बेस्ट नूडल्स है और इन्हें हरी मिर्च के साथ खाए तो इसकी बात ही कुछ और होगी तो मां बहू दोनों एक हो गई बच्चू प्रिंस अब तो तेरी वट लगने वाली है बेटा जिनी आपको देखकर मेरी जवानी के दिन याद आ गए मैं भी आपकी तरह बहुत सुंदर दिखती थी मां जी आप अभी भी बहुत खूबसूरत है मां जी और मैं हर रोज खूब मस्ती करते मैं अपने ब्यूटी प्रोडक्ट मां जी पर यूज भी करती हम खूब सारी शॉपिंग भी करते परंतु प्रिंस की हालत थोड़ी ठीक नहीं लग रही थी मुझे तो ऐसा लग रहा था ये मेरी मां नहीं मेरी बड़ी बहन है जिनी बेटा हम दोनों बिल्कुल बड़ी बहन छोटी बहन लग रही है परंतु मां आपने इन्हें बहन बनाया तो मेरा क्या होगा फिर आप मुझे चाची मान लेना