और गाइस बैसन बर्लिन में एक और मैच काफी ज्यादा कमाल का हुआ है और वो हुआ है सीएम पंक वर्सेस ड्र मैटर का एक स्ट्रैप मैच जी हां इस मैच में जितनी तारीफ की जाए इस मैच की उतनी ही कम है यह मैच काफी ज्यादा कमाल का हुआ है और गाइस मैं सच बताऊं तो मुझे पूरे बैच इन बर्लिन में जो सबसे ज्यादा कमाल का मैच लगा है वो यही मैच लगा है और सबसे ज्यादा मजा मुझे इसी मैच में आया है सीएम पंक वर्सेस ड्रो मैगा टायर के मैच में और फाइनली फाइनली सीएम पंक को फर्स्ट विक्ट्री मिल गई है डब्ल्यूडब्ल्यूई में जब से उन्होंने रिटर्न किया है उनकी फर्स्ट विक्ट्री मिल गई है बैश इन बर्लिन 2024 में और इसके साथ-साथ सीएम पंक ने अपने ब्रेसलेट को भी ले लिया है जिसमें उनकी वाइफ का नेम लिखा हुआ था एजे ली वो ड्र मैटेड से ले लिया है और अपने हाथ में पहन लिया है अब हुआ क्या है इस मैच में सबसे पहले दोनों सुपरस्टार एंट्री करते हैं सबसे पहले ड्रो मैग टायर आते हैं उसके बाद सीएम पंक आते हैं और यह मैच स्टार्ट होता है ये एक स्ट्रैप मैच होता है चारों कोर्नर की तरफ एक लाइट होती है यानी कि अपने अपने अपोनेंट को यानी कि सही तरह डिस्ट्रॉय करके चारों कर्दन को एक दफा लाइट यानी कि लाइट ऑन करनी थी तो फिर वो सुपरस्टार जीत जाता ये एक स्ट्रैप मैच था और ये दोनों सुपरस्टार का मैच स्टार्ट होता है और दोनों सुपरस्टार एक दूसरे प काफी भारी बुरी तरीके से अटैक कर रहे होते हैं कभी सीएम पंक काफी भारी पड़ रहे होते हैं और कभी ट्रू मैटर काफी भारी पड़ रहे होते हैं लेकिन जो सीएम पंक होते हैं वो इस मैच में ज्यादा जीतने की बजाय ये कोशिश कर रहे थे कि ड्र वेडर को काफी डिस्ट्रॉय किया जाए जो उन्होंने उनके साथ किया है तो काफी ज्यादा डिस्ट्रॉय करते हैं सीएम पंक और जिसकी वजह से जो ड्रूम टायर की हालत है वो काफी ज्यादा बुरी हो जाती है हमें टेबल पर भी यानी कि जो सीएम पंक है वो पटकती हुए दिखाई दए यानी कि डू मैटर ने उनको स्टेबल अनाउंस टेबल पर भी पटका और फिर जो टेबल दूसरा होता उस पर भी पटका काफी यानी कि तबाही हुई है इस मैच में कोई नो पिनफॉल था नो सबमिशन था नो यानी के वो था कोई भी इस मैच में रोल नहीं था नो डिसक्वालीफिकेशन मैच था जस्ट ये स्ट्रैप मैच था और चारों कोर्नर जस्ट लाइट ऑन करनी थी और वो सुपरस्टार जीत जाता और वो सुपरस्टार थे सीएम पंक सीएम पंक ने एंड में अपने मूव लगाकर यानी कि अपना मूव लगाकर चारों कोर्नर की लाइट ऑन कर दी और इसी के साथ सीएम पंक को विक्ट्री मिल गई है फर्स्ट विक्ट्री सीएम पंक को मिल गई है उन्होंने अपना नाम यानी कि और भी ऊंचा कर दिया है फर्स्ट विक्ट्री डब्ल्यूडब्ल्यूई में लेकर तो इस मैच की बात की जा तो ये मैच मुझे सबसे ज्यादा कमाल का लगा आप लोगों को कैसा लगा मुझे कमेंट सेक्शन में अपनी राय लाजमी बताना