‘Congress Will Run The Govt From The Oppn’: Rahul Gandhi Hits At PM Modi In Jammu & Kashmir

चार स्टेट्स के चुनाव हैं और कुछ दिन पहले खरगे जी और मेरी बात चल रही थी चुनाव के बारे में तो हमने मिलकर डिसीजन लिया कि हम दोनों को सबसे पहले जम्मू कश्मीर जाना चाहिए चुनाव के कारण सिर्फ चुनाव के कारण नहीं मगर क्योंकि हम जम्मू कश्मीर के लोगों को और देश के लोगों को एक मैसेज देना चाहते हैं देखिए आजादी से आजादी के बाद पहली बार किसी स्टेट को यूनियन टेरिटरी बनाया गया है मतलब हिंदुस्तान में स्टेट्स को डिवाइड कर दिया गया उत्तराखंड बना झारखंड बना तेलंगाना बना यूनियन टेरिटरीज को स्टेट में बदल दिया मगर कभी भी स्टेट से यूनियन टेरिटरी नहीं बनी मतलब हिंदुस्तान की की हिस्ट्री में रिप्रेजेंटेशन का बढ़ावा ही हुआ है ज्यादा रिप्रेजेंटेशन दिया गया है झारखंड के लोगों को रिप्रेजेंटेशन दिया गया तेलंगाना के लोगों को रिप्रेजेंटेशन दिया गया मगर एक ही उदाहरण है जहां लोगों से रिप्रेजेंटेशन छीना गया वह है जम्मू कश्मीर हिस्ट्री में यह पहली बार हुआ है और इसका नतीजा आपने देखा है एडमिनिस्ट्रेटर कहते हैं मगर सचमुच में उनको महाराजा कहना चाहिए एंपरर कहना चाहिए किंग कहना चाहिए और पूरा का पूरा जो फायदा हो रहा है वह जम्मू के लोगों का नहीं हो रहा है कश्मीर के लोगों का नहीं हो रहा है बाहर के लोगों का हो रहा है चाहे छोटे चाहे छोटे मैं स्टेट का नाम नहीं लूंगा चाहे छोटे कांट्रैक्ट हो बड़े कांट्रैक्ट हो सरकार में पोजीशन हो आप लोगों को कोई फायदा नहीं हो रहा है आप लोगों को सिर्फ नुकसान हो रहा है इसलिए हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आपका स्टेटहुड आपको वापस दिया जाए अब ठीक है इन्होंने चुनाव पहले कर दिया मगर हम अभी भी चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी आपके स्टेट की लगाम आपके हाथ में वापस दी [प्रशंसा] जाए मतलब आपको स्टेटहुड एक बार फिर से मिले आपके बीच में मेरे बीच में आप रिश्ता जानते हो यह राजनीतिक रिश्ता नहीं है जैसे मैंने कहा मोहब्बत का रिश्ता है पारिवारिक रिश्ता है मेरा परिवार आपके स्टेट से ही आता है तो आपको यह सोच के चलना है कि दिल्ली में आपका सिपाही मैं हूं जो भी आप चाहेंगे जो भी आप चाहेंगे मेरे दरवाजे आपके लिए खुले हैं आपको सिर्फ ऑर्डर देना है और मैं यहां हाजिर हो [प्रशंसा] जाऊंगा देखिए शायद रमन बल्ला जी ने कहा ठर जाइए मैडम खत्म करने दीजिए अभी नहीं मैडम बाद में कर लेना डिस्टर्ब मत कीजिए रमन बल्ला जी ने कहा जिंदाबाद उन्होंने कहा कि देखिए मैं कांग्रेस पार्टी का सिपाही हूं रमन बल्ला जी आप सिपाही नहीं है आप कांग्रेस पार्टी के जनरल हैं और आप जैसे अलग-अलग जनरल खड़े हुए हैं यहां पे सिपाही तो यह हैं कार्यकर्ता और मैं चाहता हूं कि जनरल की भी रिस्पेक्ट हो और सिपाही की भी रिस्पेक्ट हो गठबंधन हो रहा है मैं चाहता हूं कि जो भी गठबंधन हो उससे हमारे कार्यकर्ताओं को सिपाहियों को और हमारे कमांडर्स को रिस्पेक्ट मिले इज्जत मिले आप लोग हमारे लड़ते हो और यह विचारधारा की लड़ाई है कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और आरएसएस की विचारधारा के बीच में लड़ाई आपने देखा होगा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री यूं भाषण देते थे दे आपने मैं आपको बता रहा हूं आप आप आप गलतफहमी में मत हो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ने मैं बता रहा हूं आपको कांग्रेस पार्टी ने के कार्यकर्ता ने हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री से कॉन्स्टिट्यूशन पर ऐसे यह करवा दिया यह आपकी देन है आपका काम है और मैं तो पार्लियामेंट में बैठता हूं मुझे तो बिल्कुल सामने दिखते हैं मैं आपको बता रहा हूं कि आपने हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री की जो कॉन्फिडेंस थी उसको खत्म कर दिया उड़ा दिया मतलब कांग्रेस के कार्यकर्ता ने उनको इतना साइकोलॉजिकल टेंशन दिया कि उनकी साइकोलॉजी कोलप्पन मंत्री थे सच्चाई है पूरा देश देख पा रहा है जो चुनाव से पहले प्रधानमंत्री थे जिनका डायरेक्ट कनेक्शन डायरेक्ट कनेक्शन जिनका ऊपर था वह प्रधानमंत्री नहीं रहे और यह ये यह आप लोगों का काम है क्यों क्योंकि कठिनाई के समय जब कठिनाई थी जब आपकी विचारधारा पर आक्रमण हो रहा था तो आप लोग कांग्रेस पार्टी का झंडा लिए घूम रहे यह सच्चाई है बहुत सारे लोग बहुत सारे लोग झंडा फेंक कर भाग गए आप नहीं गए आप खड़े रहे आपने लाठी खाई गोली खाई गाली खाई मगर आप एक इंच पीछे नहीं हटे इसलिए मैं आपको कांग्रेस पार्टी के बब्बर शेर कहता हूं और मैं चाहता हूं कि ठीक है चुनाव में टिकट बांटे जाते हैं बड़े-बड़े नेताओं को टिकट बांटे जाते हैं मगर मैं यह भी चाहता हूं कि हमारे कार्यकर्ताओं को भी एमएलए बनने का मौका मिले तो कर्रा साहब वेनू गोपाल जी मीर साहब मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मैं उदाहरण देखना चाहता हूं जहां जमीनी कार्यकर्ताओं को एमएलए का टिकट दिया गया और वह विधानसभा तक [प्रशंसा] पहुंचा पूरे देश में पूरे देश में बीजेपी के विचारधारा ने बेरोजगारी फैला दी आपको फर्स्ट हैंड दिख रहा है जम्मू में भी बेरोजगारी फैलती जा रही है महंगाई बढ़ती जा रही है पूरे देश में हम इनसे लड़ रहे हैं जहां भी आप नोटिस कीजिए चुनाव के बाद जहां भी यह कोई बदमाशी करने की कोशिश करते हैं जहां भी बदमाशी करने की कोशिश करते हैं हम उनको वहां सामने खड़े मिलते हैं यह लैटरल एंट्री का किया ना इन्होने अनी जी की मदद करने की कोशिश की ना वहां पर हम खड़े हो गए उसको कैंसिल कर दिया तो हम इनको छोड़ने वाले नहीं है अगर इन्होंने थोड़ी सी भी बदमाशी की कांग्रेस पार्टी के सारे के सारे कार्यकर्ता इनके सामने खड़े दिखाई देंगे और जो बिल गलत बिल एक पास करने की कोशिश करेंगे उस बिल को हम रद्द करवा देंगे हम अपोजिशन में बैठे हैं मगर सरकार को कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता चलाएगा [प्रशंसा] आप [प्रशंसा] सबका अच्छा देखिए एक और लड़ाई है जम्मू का कल्चर है जम्मू की हिस्ट्री है यहां माता वैष्णु देवी कि ये जमीन है आपका जीने का तरीका है आपका सोचने का तरीका है वो अलग है जम्मू का अलग है केरल का अलग है कर्नाटक का अलग है उत्तर प्रदेश का अलग है हम चाहते हैं कि हर जगह का कल्चर उनके उनकी हिस्ट्री उनकी भाषा इन चीजों की रक्षा हो हम चाहते हैं कि आपकी आवाज आपकी आवाज आपकी सरकार में हो और जो आप चाहते हैं जम्मू कश्मीर के लिए जो आप चाहते हैं जो आप के दिल में है वो हो अब बीजेपी की दूसरी सोच है वो पूरे देश को नागपुर से चलाना चाहते हैं वह सोचते हैं कि रिमोट कंट्रोल से पूरा देश चले चाहे जम्मू कश्मीर हो चाहे महाराष्ट्र हो भैया यह जो आप शिकायत दे रहे हो ना कि बाहर के लोग पूरा का पूरा फायदा उठा रहे हैं आप महाराष्ट्र जाइए वहां पूछिए वो भी आपको यही कहेंगे कि भैया महाराष्ट्र में भी बाहर के लोग फायदा उठा रहे हैं तो यह सिर्फ आपके यहां नहीं हो रहा है यह इनकी सोच है सेंट्रलाइज करने की सोच है हमारी सोच डिसेंट्रलाइज करने की है हम चाहते हैं कि पंचायती राज हो मनरेगा हो पंचायतों में आपके डिसीजन लिए जाए विधानसभा में आपके डिसीजन लिए जाए लोकसभा में आपकी आवाज पहुंचे कभी-कभी हमारी पार्टी में प्रॉब्लम हो जा मैं खुल के बोल रहा हूं कभी-कभी कांट्रडिक्शन हो जाता है कोई हमारा आदमी कहता है नहीं भाई मैं तो महाराष्ट्र की बात करूंगा और पार्टी में टेंशन होती है हम कहते हैं नहीं तुम बोलो तुम्हें करना है तुम खुल के बोलो तुम्हें अपना मुद्दा उठाना है हम मैनेज करेंगे तो हम किसी की आवाज दबाने की कोशिश नहीं करते और मीडिया में हमारा नुकसान भी होता है कभी-कभी लोग कहते हैं देखिए कांग्रेस पार्टी में अलग-अलग विचारधाराएं हैं अलग अलग विचारधारा है क्योंकि हम पूरे देश को चलाते हैं और हम चाहते हैं कि देश के लोगों की आवाज अलग अलग आवाज अलग अलग भाषाएं अलग अलग जात यह सब सुनाई दे तो मैं यह आपके आपसे कहना चाहता हूं हम स्टेटहुड चाहते हैं हम चाहते हैं कि जो आपके दिल में है जिस प्रकार से आप अपने स्टेट को चलाना चाहते हो उसी प्रकार से आप चलाओ इसलिए हम यह मैसेज देने आए दिल से आपका धन्यवाद करना चाहता हूं आपने आपने आप कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शायद आप भी नहीं समझ सकते कि आपने किया क्या मैं य मैं यहां से देख रहा हूं और मैं कह रहा हूं मैं कह रहा हूं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ने हिंदुस्तान के लोकतंत्र को बचाया है डेमोक्रेसी को बचाया है अभी एक दो और कदम लेने हैं वह आप ले लोगे मगर आपने इस चुनाव में कांस्टिट्यूशन को और हिंदुस्तान के लोकतंत्र को बचाया है इसके लिए मैं आप सबको दिल से बधाई देना चाहता हूं धन्यवाद जय हिंद नमस्कार स्टे अहेड विथ आवर कटिंग एज न्यूज प इंटेंटली एक्सेस द लेटेस्ट शॉट्स इन जस्ट वन मिनट एंड ब्रेकिंग न्यूज इन जस्ट 50 वर्ड्स डाउनलोड नाउ फॉर स्मार्टर फास्टर न्यूज एक्सपीरियंस [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत]

Share your thoughts