राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोबल को रूस भेजा जा रहा है एनएसए अजीत डोबल अगले हफ्ते रूस जा सकते हैं और रूस में ब्रिक्स देशों के एनएसए के साथ खास बैठक है इस बैठक में डोबल रूस के एनएसए से भी मिलने वाले हैं और रूस यूक्रेन जंग को रोकने पर चर्चा संभव है खबर है कि मोदी से जंग रोकने का खाका तैयार कर लिया है मोदी ने शांतिदूत के तौर पर डोबल को मनाने के लिए भेजा जा रहा है एनएसए डोबल को प्रधानमंत्री मोदी का ब्रह्म मास्त्र भी कहा जाता है विदेशी मोर्चे की चुनौती में मोदी डोबल पर यकीन करते हैं आपको बताऊं लगातार तीसरी बार डोबल को एनएसए का जिम्मा दिया गया 2016 का सर्जिकल स्ट्राइक में डोबल में का अहम रोल था आपको बताऊं डोबल कितने इंपॉर्टेंट हैं और क्या कर सकते हैं कहा जाता है जो नहीं हो पाता है जो नाम नामुमकिन होता है उसको डोबल मुमकिन करते हैं