Ajit Doval रुकवाएंगे Russia-Ukraine War, PM Modi ने दी अहम जिम्मेदारी! | World News

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोबल को रूस भेजा जा रहा है एनएसए अजीत डोबल अगले हफ्ते रूस जा सकते हैं और रूस में ब्रिक्स देशों के एनएसए के साथ खास बैठक है इस बैठक में डोबल रूस के एनएसए से भी मिलने वाले हैं और रूस यूक्रेन जंग को रोकने पर चर्चा संभव है खबर है कि मोदी से जंग रोकने का खाका तैयार कर लिया है मोदी ने शांतिदूत के तौर पर डोबल को मनाने के लिए भेजा जा रहा है एनएसए डोबल को प्रधानमंत्री मोदी का ब्रह्म मास्त्र भी कहा जाता है विदेशी मोर्चे की चुनौती में मोदी डोबल पर यकीन करते हैं आपको बताऊं लगातार तीसरी बार डोबल को एनएसए का जिम्मा दिया गया 2016 का सर्जिकल स्ट्राइक में डोबल में का अहम रोल था आपको बताऊं डोबल कितने इंपॉर्टेंट हैं और क्या कर सकते हैं कहा जाता है जो नहीं हो पाता है जो नाम नामुमकिन होता है उसको डोबल मुमकिन करते हैं

Share your thoughts