ओके तो भाई वेनम द लास्ट डांस का फाइनल ट्रेलर निकल कर आया है और इसके फर्स्ट वाले ट्रेलर को पब्लिक की तरफ से मिक्स रिस्पांस आ जा था लेकिन इसके फाइनल ट्रेलर में और भी ज्यादा डिटेल्स देखने को मिलेंगी मूवी के अंदर से जहां पर हमें पता चलता है कि वेनम के प्लेनेट से जो भी एलियंस भेजे जा रहे हैं वेनम को मारने के लिए वो इंसानों को ये मैसेज देते हैं कि तुम भी हमारे साथ मिलके वेनम को मार दो वरना हम ये दुनिया खत्म कर देंगे और फिर कुछ और एक्शन शॉर्ट्स वगैरह दिखाए जाते हैं लेकिन डेडपूल के बाद मार्वल वालों के ऊपर बहुत ज्यादा प्रेशर है अभी कि उनको भले ही डेडपूल जैसा नहीं लेकिन कुछ अच्छा डिलीवर करना है और मुझे इस मूवी से भाई थोड़ी बहुत एक्सपेक्टेशन तो है बाकी मूवी रिलीज होगी 25 अक्टूबर को तुम इस मूवी के लिए कितने एक्साइटेड हो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताना