आज हम बात करेंगे एक ऐसी वेब सीरीज की जो आपको चौका कर रख देगी हाक हो चुका [संगीत] है आईसी 814 द कंधार हाईजैक ये सीरीज आपको 24 दिसंबर 199999 में ले जाएगी जब इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी 8 144 को हाईजैक कर लिया गया था इस सीरीज की कहानी असल जिंदगी की घटना पर आधारित है इसके सितारे हैं देवसरी परमान और एली फ्लोरी फॉसेट इनकी परफॉर्मेंस देखकर आप हैरान रह जाएंगे सबसे पहले बात करते हैं कहानी जब आईसी ए 14 को काठमांडू से दिन्नी जाते हुए हाईजैक किया गया तो सबकी सांसे रुक गई थी यह हाईजैक तालिबान के कब्जे वाले कंधार तक चला गया यह सीरीज आपको वही सनसनी और टेंशन महसूस कराएगी जो यात्रियों और उनके परिवारों ने महसूस किया हो देवस्य के रूप में जो काम किया है वो किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं एरी परमार ने एक यात्री के किरदार में सबको अपनी एक्टिंग से मंत्र मुग्ध कर दिया है एली फ्लोरी फॉसेट ने अपने रोल को इतनी गहराई से निभाया है कि आपको सब कुछ असली लगेगा डायरेक्शन और स्क्रीन प्ले भी लाजवाब है हर सीन इतनी बारीकी से दिखाया गया है कि आपको लगेगा जैसे आप खुद ही वहां मौजूद हैं बैकग्राउंड म्यूजिक और साउंड इफेक्ट्स ने सस्पेंस को और बढ़ा दिया है अगर आपने अभी तक यह सीरीज नहीं देखी है तो यकीन मानिए आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं मेरी वेबसाइट पर जाकर अभी डाउनलोड कर लीजिए वह भी बिल्कुल फ्री में दोस्तों यह सीरीज सिर्फ एक कहानी नहीं है बल्कि एक यादगार दास्तान है यह हमें बताती है कि कैसे हमारे ऑफिसर्स और आम लोगों ने मिलकर इस संकट का सामना किया सीरीज को देखने के बाद आप जरूर सोचेंगे कि हम कितने खुशनसीब हैं कि हमारे पास ऐसे हीरो हैं तो दोस्तों आज ही देखना मत भूलिए आईसी 814 द कंधार हाईजैक अपने कमेंट्स जरूर शेयर कीजिएगा और सब्सक्राइब करना भी मत भूलिए मिलते हैं अगले रिव्यू में तब तक के लिए जय हिंद [संगीत]