अफगानिस्तान हुकूमत ने मिक्स मार्शल आर्ट्स पर पाबंदी आयद कर दी है हुकाम के मुताबिक एमएमए इस्लामी कानून से मुताबिक नहीं रखता अफगानिस्तान की तालिबान हुकूमत ने मिक्स मार्शल आर्ट पर पाबंदी आयद कर दी हुकाम के मुताबिक एमएमए इस्लामी कवानी से मुताबिक नहीं रखता तालिबान की स्पोर्ट्स अथॉरिटी के एक अहल का ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एमएमए बहुत ज्यादा पुर तशदूद खेल है और इससे मौत का खतरा हो सकता है एमएमए अफगानिस्तान के नौजवानों में एक मकबूल खेल है तालिबान के जनरल डायरेक्टरेट बरा फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स का कहना है कि मिक्स मार्शल आर्ट्स के बहुत से पहलू इस्लामी तालीमाबाद में है इसलिए इस खेल पर पाबंदी आयद की गई है