Government of Afghanistan has banned Mixed Martial Arts | Breaking News

अफगानिस्तान हुकूमत ने मिक्स मार्शल आर्ट्स पर पाबंदी आयद कर दी है हुकाम के मुताबिक एमएमए इस्लामी कानून से मुताबिक नहीं रखता अफगानिस्तान की तालिबान हुकूमत ने मिक्स मार्शल आर्ट पर पाबंदी आयद कर दी हुकाम के मुताबिक एमएमए इस्लामी कवानी से मुताबिक नहीं रखता तालिबान की स्पोर्ट्स अथॉरिटी के एक अहल का ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एमएमए बहुत ज्यादा पुर तशदूद खेल है और इससे मौत का खतरा हो सकता है एमएमए अफगानिस्तान के नौजवानों में एक मकबूल खेल है तालिबान के जनरल डायरेक्टरेट बरा फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स का कहना है कि मिक्स मार्शल आर्ट्स के बहुत से पहलू इस्लामी तालीमाबाद में है इसलिए इस खेल पर पाबंदी आयद की गई है

Share your thoughts