England Squad announced for Women’s T20 World Cup 2024. #cricket #dream11

Published: Aug 27, 2024 Duration: 00:01:33 Category: People & Blogs

Trending searches: england squad announcement
महिला टीबी विश्व कप 2024 के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद इंग्लैंड ने भी आईसी महिला टीबी विश्व कप टीम की घोषणा कर दी है टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज बेस हीट और ऑलराउंडर फ्रेया कैम डैनियल गिब्सन को जगह मिली है जो अपना पहला टीबी विश्व कप खेलेंगी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ईसीबी ने अक्टूबर में यूएई में होने वाले महिला टीबी विश्व कप के लिए टीम की घोषणा की चौथे टीबी विश्व कप में हीथन नाइट इंग्लैंड टीम की कप्तानी करेगी टीबी विश्व कप के लिए लगभग वही टीम चुनी गई है जिसने जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली थी लॉरेन फिलर हालांकी टीम का हिस्सा नहीं है टीबी विश्व कप की तैयारी के लिए इंग्लैंड की टीम का 13 से 24 सितंबर के बीच अबू धाबी में कैंप लगेगा और लॉरेन इस कैंप का हिस्सा होंगी इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने कहा विश्व कप हमेशा एक खिलाड़ी के लिए विशेष आयोजन होते हैं और मैं यूएई की कमान संभालने के लिए चुनी गई टीम को लेकर बहुत उत्साहित हूं दूसरी बार विश्व कप में टीम का नेतृत्व कर सम्मान की बात है हम आगे आने वाली चुनौतियों और अवसरों का इंतजार कर रहे हैं महिला टी 20 विश्व कप 2024 के लिए इंग्लैंड टीम का कार्यक्रम शनिवार 5 अक्टूबर बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड शारजा सोमवार 7 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका शारजा रविवार 13 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड शारजा मंगलवार 15 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज दुबई गुरुवार 17 अक्टूबर सेमीफाइनल एक दुबई शुक्रवार 18 अक्टूबर सेमीफाइनल दो शारजा रविवार 20 अक्टूबर

Share your thoughts