Trending searches: ic 814 kandahar hijacking netflix
यह घटना हुई थी 1999 में 24 दिसंबर को इस बात को लगभग 25 साल होने जा रहे हैं तो ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है इस तरह की सत्य घटनाओं पर कोई सीरीज बने या फिर कोई फिल्म बने जो लोग बनाते हैं इन फिल्मों को या सीरीज को वह इस पर काफी इस विषय पर रिसर्च करते हैं क्योंकि हाइंड साइट का लाभ है उनको कि घटना हो चुकी है उसके बाद बहुत कुछ सामने आ चुका है जानकारिया सामने आ चुकी है तो उनके पास उस घटना के समय जितनी जानकारी लोगों को थी उससे ज्यादा जानकारी होती है या होनी चाहिए और यह उम्मीद की जाती है कि वह घटना को जितना हो सके सच्चाई के करीब रख सके उस समय का सच लोगों के सामने पेश कर सके