नमस्कार दोस्तों वट टू वच में आपका स्वागत है आज हम बात करने जा रहे हैं परफेक्ट कपल ड्रामा सीरीज के ऊपर जो कि स्टार्स दूंगा क्योंकि सीरीज को देखते वक्त ऐसी फीलिंग आती है जैसे कि पुलिस वाले अगर मर्डर को नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो खुद ही मन करता है गेस करने का कि खूनी कौन हो सकता है और जब वो गेस गलत लगता है तब और मन करता है गेस करने का नहीं यह हो सकता है नहीं नहीं वो हो सकता है तो काफी धोके दिए इस सीरीज ने और मेरे सारे गेस गलत थे और मैं एंड में शौक था कि खूनी यह कैसे हो सकता है और मैं वैसे नहीं बताऊंगा कि खुनी कौन है पर इस सीरीज में सब पे ही शक होता है पर जिस पे नहीं हो होता है वही खून निकलता है तो आप जब यह सीरीज देखेंगे तो आपके मन में भी फीलिंग आएगी गेस करने की कि खूनी कौन हो सकता है मेरा सबसे पहला शक इशान खतर के कैरेक्टर प था जिसका नाम शूटर दीवाल है पर आप जब देखेंगे तब आपको क्लियर हो जाएगा कि उन्होंने खून किया है कि नहीं बाकी जिसने खून किया है वह काफी अनएक्सपेक्टेड था मेरे लिए और वह काफी शॉकिंग था मेरे लिए भी और खास करके पुलिस वालों के लिए भी जो कि सीरीज के अंदर थे इस सीरीज में काफी डिटेलिंग है और इस सीरीज की अगर मुझे कोई बात अच्छी लगी तो वो है इसकी एडिटिंग वो काफी बढ़िया है हर एपिसोड में वैसे तो कुछ कैरेक्टर्स की पहले इंटरगी होती है पर उसी के दौरान ही हमें और भी कैरेक्टर्स के बारे में पता चलता है कि कौन कैसा है जब सबके राज खुलते हैं तब उनके पास्ट के बारे में पता चलता है और उनके पास्ट के साथ कैसे उनका प्रेजेंट मिला हुआ है वो चीज देख के काफी मजा आती है सभी एक्टर्स ने अपने कैरेक्टर्स को बहुत ही अच्छे से प्ले किया है और खास करके ईशान खतर उनका कैरेक्टर भी इंपॉर्टेंट है स्टोरी में और उन्होंने एक्टिंग अच्छी की है बाकी अगर कैरेक्टर्स के बारे में बात करने जाऊंगा तो हो सकता है मैं गलती से स्पॉइल कर दूं पूरी सीरीज पर मैं वो नहीं करूंगा थोड़ी सी सीरीज आपको स्लो फील हो सकती है बाकी अगर आप पेशेंस के साथ देखेंगे तो आपको काफी मजा आएगी और यह सीरीज आपको काफी सरप्राइज करेगी अपने ट्विस्ट्स के साथ अगर मैं मेन कैरेक्टर्स की बात करूं तो सभी मेन लगते हैं इसमें मतलब सबको स्क्रीन टाइम बराबर का मिला है ऐसा फील नहीं होता कि कोई मेन कैरेक्टर सिर्फ एक ही है पर हां एक पल को शक जाएगा एक कैरेक्टर पे पर वो भी नहीं होता है खून में तो आपका शक बहुत कैरेक्टर्स पे जाने वाला है अगर आप ये सीरीज देखने वाले हैं तो मैं रिकमेंड करना चाहूंगा आप भी गेस करें कौन है खूनी बाकी आप अगर इस सीरीज को देखने का प्लान कर रहे हैं तो जरूर से जाके देखिए बस कुछ चीजों को ध्यान में रखिएगा कि आपको स्टोरी बढ़िया देखने को मिलेगी एडिटिंग थोड़ी यूनिक है जिसमें हर कैरेक्टर्स के बारे में अलग तरीके से बताया जाता है इसमें पास्ट और प्रेजेंट एक साथ चल रहा है जिसका खून होगा उसके कारण काफी लोगों के बहुत सारे रास खुलने वाले हैं सीरीज थोड़ी सी स्लो फील हो सकती है तो पेशेंस के साथ देखिएगा बाकी सरप्राइज आपको काफी मिलने वाले हैं इसके अंदर एंड ट्विस्ट अच्छे हैं और सब सबसे ज्यादा अने एक्सपेक्टेड तो खूनी है जो कि मैंने नहीं सोचा था कि यह कैरेक्टर हो सकता है बाकी आपने यह सीरीज अगर देख ली है तो मुझे कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा आपको कैसी लगी मुझे ये सीरीज बढ़िया लगी इट्स गुड इस इंसान को आप पहली बार देख रहे हैं तो चैनल को सब्सक्राइब करिए वीडियो अच्छी लगी तो लाइक करिए जिससे इस इंसान को मोटिवेशन मिले थैंक्स फॉर वाचिंग मिलते हैं जल्दी नेक्स्ट रिव्यू में बाय