क्या PM Modi SCO बैठक में हिस्सा लेने Pakistan जा रहे हैं!Why Subramanian Swami Said So?

नमस्कार दोस्तों जय हिंद पाकिस्तान ने भारत को एससीओ की बैठक में यानी शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुलाया है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है जो यह बैठक इस्लामाबाद में होगी पाकिस्तान की राजधानी में 15 और 16 अक्टूबर को लेकिन क्या प्रधानमंत्री इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे इस पर अभी तक तो ना है क्योंकि सरकार की तरफ से अभी तक कोई स्पष्ट इस पर बात नहीं कही गई है और मीडिया हाउसेस से भी ये कहा गया है तमाम टीवी चैनलों और अखबारों से कि इस प्रकार की खबरें अटकल बाजियां ना चलाएं कि भारत सरकार का कोई प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेगा वैसे तो प्रधानमंत्री को बुलाया गया है लेकिन अगर बहुत से बहुत होगा तो या तो कोई डिप्लोमेट चला जाएगा इस बैठक में शरीक होने के लिए कोई तो जाएगा ना और मे भी ऐसा हो सकता है अगर ज्यादा कुछ हुआ तो जयशंकर जी जाएंगे जो हमारे विदेश मंत्री हैं लेकिन उनके जाने की संभावना भी मुझे कम नजर आ रही है है इससे पहले आपको मालूम होगा कि कजाकिस्तान में तीन और चार जुलाई को भी एससी की एससीओ की बैठक हुई तीन और 4 जुलाई को उसमें भी भारत की तरफ से किसी भी व्यक्ति किसी भी हमारे प्रतिनिधि ने हिस्सा नहीं लिया था कोई डिप्लोमेट चला गया बस उससे ज्यादा कुछ नहीं हुआ अब यह बैठक इस्लामाबाद में हो रही है और इसको लेकर पाकिस्तान मीडिया जो पाकिस्तान का जो मीडिया काफी एक्टिव है और उनकी तरफ से संभावनाओं लेकर कयासों को लेकर लगातार वहां हर बुलेटिन में यही बात की जा रही है कि नहीं मोदी जी इस बार आ सकते हैं लेकिन आपको यह याद होना चाहिए कि इससे पहले अब से कुछ दिन पहले एस जयशंकर जो कि हमारे फॉरेन मिनिस्टर है उन्होंने एक किताब का विमोचन किया था जो अशोक सीकरी एक हमारे राजनेत थे उनकी किताब है उसका विमोचन किया और उस पर उस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ अब अनइंटरप्टेड जो डायलॉग चला करते अब वह दौर व जमाना खत्म हो चुका है अब वो जो डायलॉग चलते थे ना बैक चैनल से इधर उधर से जो बातचीत चलती थी पाकिस्तान के साथ रिश्तो को नॉर्मलाइज करने के लिए एक बातचीत का सिलसिला किसी ना किसी रूप में चलता था वह अब बंद हो चुका है उन्होंने कहा कि बड़े सख्त अल्फाज थे उनके कि अनइंटरप्टेड डायलॉग जो पाकिस्तान के साथ हुआ करते थे वह अब नहीं होंगे वह खत्म हो चुके व जमाना लद चुका है इस बात को लेकर बड़ा एक रिएक्शन आया पाकिस्तान र से और पाकिस्तान ने इसको कहा कि जय शंकर जी में तो एरोगेंस आ गई है इस तरह की बातें कहने लगे लोग कुछ हमारे वहां भी हमारे वहां भी कुछ विद्वान है जो शायद उतना नहीं जानते डिप्लोमेसी के बारे में फॉरेन पॉलिसी के बारे में वह भी इस पर टिप्पणी करने लगे लेकिन जयशंकर जी तो जयशंकर है व तो जब से उन्होंने डिप्लोमेसी की कमान संभाली है तो वह तो किसी को बकते नहीं है वो तो सीधे सधे अमेरिका को भी जवाब दे देते हैं तो एक अग्रेसिव एक्रेस डिप्लोमेसी जो भारत की तरफ से हो रही है तो उसकी पूरी दुनिया कायल हो चुकी है सब उसका जिक्र करते हैं और उसम पाकिस्तान के जो एक्स प्राइम मिनिस्टर है इमरान खान जो इन दिनों जेल में है वह भी काफी इसका जिक्र कर चुके हैं जयशंकर जी के बारे में वह अपना टिप्पणी कर चुके हैं बड़े अच्छे विदेश मंत्री है लेकिन अब यह बात मैं ऐसी क्यों कह रहा हूं इसका इसका कारण यह है कि हमारे यहां एक सुब्रमण्यम स्वामी और सुब्रमण्यम स्वामी एक बहुत पढ़े लिखे आदमी सुप्रीम कोर्ट के वकील कानून के बहुत अच्छे जानकार इसके अलावा बहुत ही लर्नेट आदमी है और अर्थशास्त्री भी है हावर्ड के पढ़े हुए हैं उन्होंने एक सुरी छोड़ दी अचानक व सुर क्या छोड़ी कि प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान में होने वाली एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने के लिए क्यों जा रहे हैं अब सुनिए उन्होंने क्या कहा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने के लिए क्यों जा रहे हैं क्या कारण है भारत को उसम नहीं जाना चाहिए अब भाई भारत सरकार का तो स्टैंड एकदम क्लियर है तो सुब्रह्मण्यम स्वामी को क्या हुआ अचानक कि उनको वो बोल गए कि उन्होंने ऐसा बोला कि भाई क्यों जा रहे हैं जबक ऐसी कोई बात ही नहीं है यहां तक कि अटकल बाजयो को भी विराम दे दिया गया है कि भारत जाएगा इसमें भारत का कोई प्रतिनिधि नहीं जाएगा अभी तक तोय है और जिस प्रकार जयशंकर ने पिछले दिनों बयान दिया की कोई जो अनइंटरप्टेड डायलॉग है पाकिस्तान के साथ वो तो बंद हो चुके तो ऐसे में जो तल है वो ज्यादा है इसलिए भारत नहीं जाएगा और उसके बहुत सारे कारण भी है लेकिन यहां पर मैं सुब्रमण्यम स्वामी की बात कर रहा हं सुब्रमण्यम स्वामी ने जो कहा यह कोई पहली बार नहीं है सुब्रमण्य स्वामी ने ऐसा कहा हो मैं आपको दिखाता हूं यह साल 2021 के अमर जला अखबार की खबर है और यह वैसे तमाम अखबारों में प्रकाशित हुई तो मैं अ इसको ऐसे ही मैंने ढूंढा तो मुझे लगा कि इस पर जरा बात करनी चाहिए एक मिनट मैं अभी आपको य खबर दिखाऊंगा ठीक है जरा सा एक मिनट होए मैं आपको खबर दिखाता यह जो सुप स्वामी ने जो कहा है उस पर यह कोई पहली बार नहीं है दोस्तों जब यह ऐसा बोले हो तो इन्होने यह य क्या हो गया बारबार गड़बड़ हो रहा हैय क्या हो गया ये एक मिनट सुब्रमण्यम स्वामी जो है उन्होंने जो बयान दिया था 2021 में 2021 में इन्होंने क्या कहा था मैं आपको दिखा देता हूं 2021 में इन्होने कहा था यह देखिए आप य इन्होने यह कहा पाकिस्तान को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम को घेरा कहा अब इमरान खान संघ लंदन में डिनर करेंगे मोदी ये तब की बात है जब धारा 370 खत्म हो चुकी थी और इन्होंने एक स्टेटमेंट दिया कि अब प्रधानमंत्री मोदी इमरान खान के साथ लंदन में डिनर करेंगे मैं आपको थोड़ा पढ़ के सुना देता हूं बीजेपी के नेता राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है स्वामी ने पाकिस्तान के साथ व्यापार बहाली की संभावना वाली खबर को ट्वीट करके लिखा कि कश्मीर पर सरेंडर गुड बाय पीओ के मुझे यकीन है कि जल्दी मोदी इमरान के साथ लंदन में डिनर करेंगे पिछले कुछ दिनों से मोदी सरकार पर व लगातार हमलावर है दरअसल भारत के साथ व्यापार को लेकर पाकिस्तान में आज यानी बुधवार को कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है इस बीच भारत ने भी संकेत दिए हैं कि वह पाकिस्तान के साथ व्यापार को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है जो कि काफ लंबे समय से बंद चल रहा है अब देखिए इस खबर को जो सुब्रमण्यम स्वामी ने 2021 कीय न्यूज में आपको मैंने आपको दिखाया कि किस प्रकार वो प्रधानमंत्री को एक उस पर घसीट रहे हैं मतलब ये ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि धारा 370 खत्म हो चुकी उसके बाद क्योंकि व्यापार जो था वो बंद हो गया था और इसको इमरान खान की सरकार ने ही बंद किया था भारत ने नहीं किया था और फिर भारत ने मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा भी पाकिस्तान से छीन लिया था पाकिस्तान ने भारत को कभी मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा नहीं दिया भारत से पाकिस्तान नफरत करता रहा लेकिन भारत ने दिया ये दरिया दिली है भारत लेकिन फिर भारत ने जब पुलवामा का अटैक हुआ उसके बाद सारे रिश्ते भारत और पाकिस्तान के एक तरह से खत्म हो गए और यानी डिप्लोमेटिक लेवल पर भी यानी कि जो भारत का दूतावास है ई कमीशन है पाकिस्तान में भारत का वहां से भी स्टाफ कम कर लिया गया और धर पाकिस्तान ने भी अपना स्टाफ कम किया काफी तल्खी आई तो जब उसके बाद 2021 में य खबर आती है कि इमरान पाकिस्तान भारत के साथ बिजनेस शुरू करना चाहता है व्यापार शुरू करना चाहता है और तो इन्होने ये ट्वीट करके कहा सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कि अब लगता है इमरान खान के साथ लंदन में पीएम मोदी चाय प और डिनर करेंगे इनकी ये इस तरह की सुरी छोड़ने की आदत है तो मैं इनका जिक्र इसलिए कर रहा हूं इन्होंने इस बार भी वही किया है अब होगा क्या अब भारत के प्रधानमंत्री तो वहां जाने से रहे मोदी जी तो वहां नहीं जाएंगे मुश्किल है जाना नामुमकिन सा है ज्यादा से ज्यादा जयशंकर जी या फिर कोई डिप्लोमेट जाएगा पर अब इससे क्या होगा कि ये ये क्या करेंगे अब जब प्रधानमंत्री मोदी नहीं जाएंगे ना तो ये क्या कहेंगे इनका एक स्टेटमेंट फिर आएगा फिर ये ट्वीट करेंगे और कहेंगे देखिए मैंने जो मैंने जिस प्रकार से स्टेटमेंट दिया था उस समय मैंने जो कहा था जो मैंने एक तंज किया था पीएम मोदी पर अब देखो पीएम मोदी वहां नहीं गए मेरे दबाव के चलते नहीं गए वहां भी ये क्रेडिट लेने की कोशिश करेंगे तो ये है सुब्रमण्यम स्वामी सुब्रमण्यम स्वामी भारतीय राजनीति के वो व्यक्ति हैं वो बड़े एक पढ़े लिखे व्यक्ति है नेता है अर्थशास्त्री है जिनकी कभी किसी से नहीं पटी मैं आपको उदाहरण देकर बताता हूं 2 1998 में जब अटल जी की सरकार गिर रही थी तो उस वक्त जय ललिता समर्थन दे रही थी अटल जी को तो जय ललिता ने कहा कि मैं आपको समर्थन दूंगी आप सुब्रह्मणियम स्वामी को अपने अपने अपनी सरकार में वित्त मंत्री बना दे तो अटल जी ने मना कर दिया अटल जी ने मना कर दिया तब से सुब्रमण्यम स्वामी नाराज है और बहुत से पहले भी कई ऐसे ज इंसिडेंट हुए कि जिससे सुब्रमण्यम स्वामी की कभी अटल जी से नहीं पटी और एक और बात में महत्त्वपूर्ण बताता हूं आपको कि एक दौर में इनकी अटल जी से भी बहुत अच्छी दोस्ती थी और अटल बिहारी वाजपेयी नेही सुब्रमण्यम स्वामी को धोती पहनना सिखाया था यानी सुब्रह्मण्यम स्वामी आज आप देखें जब भी देखेंगे धोती कुर्ता पहने रहते हैं लेकिन उनको ये धोती पहनना अटल बिहारी वाजपेई ने सिखाया था लेकिन अटल बिहारी वाजपेई से भी कभी उनकी नहीं प सुब्रह्मण्यम स्वामी जो कोई भी मौका नहीं छोड़ते सरकार को मतलब नीचा दिखाने का या उनकी खिंचाई करने का यह उनका एक कारण क्या है यह मेरी समझ में नहीं आता और क्या चाहते हैं क्योंकि देखिए सबसे बड़ी बात यह है किय कारण तो यह भी है कि मोदी जी ने डॉक्टर स्वामी को व महत्व नहीं दिया जो व चाहते थे ना उनको कभी उस तरह से बात की उनसे और ना उनको ज्यादा से ज्यादा राज्यसभा भेज दिया और वो चाहते थे फाइनेंस मिनिस्टर बनना या कुछ और पद चाहते होंगे जो उन्होंने उनको नहीं दिया और यह महत्व इनको कभी नहीं मिला इनको अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में ना एंट्री मिली ना कभी कोई वैल्यू मिली तो इनका यही है कि ये जो सरकार होती है बीजेपी की सरकार है उसके उसकी खिंचाई करते हैं अब यहां इन्होंने अचानक कह दिया कि मोदी जी आप पाकिस्तान क्यों जा रहे हैं एससीओ की बैठक में जबक जाने का सवाल ही नहीं है कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं है जबरदस्ती एक ट्वीट कर देना और उस पर फिर बाकी लोगों को मौका मिलता है बातचीत करने का और हम भी इस पर आपसे बातचीत कर रहे हैं यह है सुब्रमण्यम स्वामी की स्थिति तो बहल पाकिस्तान तो जाने का अभी कोई प्रश्न उठ नहीं रहा है प्रधानमंत्री मोदी की ओर से लेकिन आगे देखते हैं क्या होता है बरल इस वीडियो में आपका जो कंटेंट है मेरा व कैसा लगा और वीडियो को देखिएगा अंत तक देखिएगा और उसको लाइक सब्सक्राइब शेयर जरूर कर दीजिएगा नमस्कार

Share your thoughts