आज हम बात करेंगे एक ऐसे इंसीडेंट के बारे में जो भारत की हिस्ट्री का सबसे चौकाने वाला मोमेंट था आई 814 हाईजैकिंग और उससे रिलेटेड जो भी रिसेंट में कंट्रोवर्सी स्टार्ट हुई है 1999 में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट i 814 का हाईजैकिंग एक नेशनल ट्रेजेडी थी कैसे यह प्लेन काठमांडू से दिल्ली के लिए निकला था लेकिन कंधार में हाईजैकर्स के कब्जे में चला गया अटल बिहारी वाजपेई सरकार को कैसे आखिर टेररिस्ट को रिलीज करना पड़ा पैसेंजर को बचाने के लिए पर आज फिर से यह केस न्यूज़ में है क्यों क्योंकि हाईजैकर्स को हिंदू नाम देकर के उनके टेररिस्ट एक्ट को वाइट वॉश किया है सोशल मीडिया पर बायकॉट netflix's के साथ खेला जा रहा है लेकिन सिर्फ नाम ही नहीं सीरीज पर यह भी इल्जाम लगाया है कि पाकिस्तान की आईएसआई को एक तरह से क्लीन चीट दी गई है और इंडियन एजेंसीज को कमजोर दिखाया गया है इस पूरी कंट्रोवर्सी के बाद गवर्नमेंट ने मन किया और उनसे पूछा कि असली हैकस के नाम क्यों नहीं दिखाए गए कहां तक ठीक लग रहा है पब्लिक रिएक्शन भी इस टॉपिक पे काफी डिवाइडेड है कुछ लोग कहते हैं जो डिपिक्शन हुआ है वो फैच इनकरेक्ट है और वो हाकर को सिंपैथी के एंगल से दिखाता है दूसरी तरफ कुछ लोग कहते हैं कि यह सिर्फ एक फिक्शनलाइज्ड वर्जन है और इसमें ओवर रिएक्शन होना नहीं चाहिए सो आपको क्या लगता है क्या कमेंट सेक्शन में आप जरूर बताना अगर आपको आज का वीडियो इंफॉर्मेशन को सब्सक्राइब नहीं किया तो वह भी कर लीजिए सो चलिए मिलते हैं नेक्स्ट टॉपिक में तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम