टर्की में एक नेशनलिस्ट ग्रुप ने अमेरिकन मरींस पर हमला कर दिया है और लोग यांकी गो बैक के नारे लगा रहे हैं आपको पता होगा टर्की में अभी भी यूएसए के 1600 से ज्यादा सोल्जर्स मौजूद हैं क्योंकि यहां पर यूएसए अपने न्यूक्लियर वेपंस भी रखता है ये टेंशंस तब से बढ़ गई हैं जब से टर्की ने ब्रिक्स जॉइन करने की इच्छा जाहिर की इससे नेटो और टर्की के बीच के रिश्ते अब खतरे में पड़ गए हैं जो कि एक बड़ा जियोपोलिटिकल शिफ्ट का सिग्नल है