आज आपके सामने करंट टॉपिक लेकर के आए हैं जैसा कि आप जानते हैं माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर चला जा चुका है और पूरी दुनिया में बहुत सारे क्षेत्र प्रभावित हुए हैं जिसमें हवाई जहाज से लेकर के बैंक रेलवे कई सारे क्षेत्र प्रभावित हुए हैं तो चलिए इसमें कई सारी प्रॉब्लम्स क्रिएट हुई हैं माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर के पीछे बहुत सारे फैक्टर है कहते हैं इसमें क्राउडी स्ट्राइक की वजह से ऐसा हुआ क्राउड स्ट्राइक क्या है चलिए विस्तार से जानेंगे और किस तरह से इसके कारण क्याक प्रभाव क्षेत्र डिस्टर्ब हुए हैं माइक्रोसॉफ्ट में गड़ी बंद हो रहे सिस्टम क्राउड डिस्टॉय की जैसे दुनिया भर में लाखों करोड़ों माइक्रोसॉफ्ट विंडोज कंप्यूटर बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं दुनिया भर के सिस्टम में यह ग बड़ी क्राउड स्ट्राइक के एक अपडेट के बाद शुरू हुआ है इस अपडेट के बाद माइक्रोसॉफ्ट विंडोज सपोर्ट वाले अधिकांश डिवाइस चलते चलते क्रैश हो रहे हैं यूजर्स के सामने लैपटॉप पर अचानक से ब्लू स्क्रीन दिखाई दे रही है और लैपटॉप रिकवरी मोड पर चला जा रहा है जैसा आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है क्या है क्राउड स्ट्राइक क्राउड स्ट्राइक एक साइबर सुरक्षा प्लेटफार्म है जो उपयोगकर्ता और यों को सुरक्षा समाधान देता है एड पॉइंट वर्कलोड और पहचान में हमले के संबंध के साथ एकल सेंसर और एकीकृत खतरा इंटरफेस का उपयोग करके फाल्कन आइडेंट थ्रेट प्रोटेक्शन वास्तविक समय में पहचान संचालित कर इसका उल्लंघन करने से रोकता है तो एक प्रकार का प्रोटेक्टर वर्क है यह और क्राउड स्ट्राइक इसे अपडेट हुआ है और इसके कारण एरर आ रहा है जैसा आप देख रहे हैं कि सॉफ्टवेयर एरर होने की वजह से यानी माइक्रोसॉफ्ट एरर आ रहा है इस टाइम में और ब्लू स्क्रीन ऑ डेथ से क्या मतलब है जानेंगे जैसे कि आप जानते हैं रर होने की वजह से सिस्टम पूरा ब्लू हो जा रहा है ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ से मतलब क्या है इसके बारे में जानेंगे ब्लू स्क्रीन डेथ यानी खाली ब्लू स्क्रीन हो जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर दिखाई देती है ऐसा तब होता है जब सिस्टम किसी बड़ी परेशानी के कारण क्रैश हो जाता है जो इसे सुरक्षित रूप में काम करने से रोकता है जब यह समस्या होती है तो कंप्यूटर अप्रत्याशित रूप से रीस्टार्ट होने लगता है साथ ही इसमें उस डाटा के खत्म होने की संभावना होती है जिसे सेव नहीं किया गया हो तो ये वेरी इंपॉर्टेंट है ये फैक्ट आपको जानना चाहिए कि सिस्टम इसमें माइक्रोसॉफ्ट रर होने की वजह से ब्लू स्क्रीन आ रहा है सिस्टम पे और बहुत सारे प्रॉब्लम्स क्रिएट हुए हैं जैसे हवाई जहाज उड़ान बढ़ने में यात्रियों को बहुत सारी असुविधा एं हो रही हैं टीवी के प्रसारण में रेडियो के प्रसारण में अमेरिका व जर्मनी रूस बड़े-बड़े देश इस समय डिस्टर्ब हो गए हैं चारों तरफ अफरा अफरी का माहौल है यहां तक कि बैंकिंग व्यवस्था रेल और अन्य क्षेत्र भी प्रभावित हुए हैं तो आज के वीडियो में बस इतना ही वीडियो में फिर से मिलेंगे तब तक के लिए जय हिंद जय भारत