अरे यार सुना होगा ना बर्नार्ड मैडॉफ का कारनामा वॉल स्ट्रीट का बादशाह था वो उसने एक पोंजी स्कीम चलाई जिसमें नए निवेशकों के पैसे से पुराने निवेशकों को रिटर्न दिया जाता था लेकिन 2008 में तो जैसे भूचाल आ गया घोटाले से उसका नाम जुड़ गया पोंजी स्कीम से उसने लोगों के अरबों डॉलर डुबा दिए मैडॉफ को सीधे 150 साल की जेल तो दोस्तों सबक सीखो निवेश करते वक्त खूब सोच समझ कर करना हर स्कीम को अच्छी तरह परख लेना कोर्ट में ट्रायल के दौरान जज ने मैडॉफ को दोषी पाया और उसे 150 साल की सजा सुनाई जानकारी रखें समझदारी से निर्णय लें और अपने पैसे को सुरक्षित रखें