यह जो न्यू स्पोर्ट्स यारी वाले चला रहे हैं यह मेरे ख्याल से यह बहुत बड़ी बेवकूफी है और इतनी बड़ी बेवकूफी कोई बेवकूफ आदमी ही कर सकता है हिंदुस्तान को बदनाम करने के लिए और अफगानिस्तान और इंडिया की दोस्ती थोड़ने के लिए आज सुबह से जो फेक न्यूज चलाई जा रही है सोशल मीडिया पर उसमें थोड़ा बहुत हाथ हिंदुस्तान का भी है मैं आज आपको सबूत के साथ बताऊंगा देखें नोएडा में बारिश हो रही है द ग्रेटर नोएडा जो स्टेडियम है उसमें बारिश हुई है काफी ज्यादा गीलापन है वहां पर एक पिक जो है वह वायरल हो रही है जिसमें पंखे या फैन को लेकर जमीन के ऊपर पकड़ा हुआ है लेकिन पाकिस्तान इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने बहुत सारी फेक न्यूज़ चलाना स्टार्ट कर दी और कहा कि अफगानिस्तान के कैप्टन हशमतुल्लाह शाहिद ने कहा है क्या अब हम कभी नोएडा नहीं आएंगे हम नोएडा में कभी नहीं खेलेंगे हम यहां के स्टाफ से बहुत नाखुश हैं इन्होंने हमारे साथ बहुत गलत किया है यह जो हुआ है हमारे साथ यह क्या हो रहा है यह मजाक हो रहा है यह इतनी रिचेस्ट क्रिकेट बोट यह हो कर क्या र है भाई ऐसा कोई भी न्यूज़ नहीं है ऐसा अफगानिस्तान के क्रिकेट कैप्टन क्रिकेट टीम के कैप्टन ने बिल्कुल ना कोई स्टेटमेंट दी है ना कोई बात कही है ना कोई स्टोरी अपलोड की है ना कोई कहीं पर कुछ पोस्ट वगैरह किया है ना ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लेकर या अफगानिस्तान स्पोर्ट्स चैनल पर जाकर कोई भी ऐसी न्यूज आपको नहीं मिलेगी यह न्यूज बनाने वाले इसके पीछे बैठने वाले सारे पाकिस्तानी वह जलने वाली कौम है जो इंडिया और अफगानिस्तान की दोष से जलती है लेकिन अब सुनिए कि हिंदुस्तान से स्पोर्ट्स यारी के नाम से जो चैनल है देखें सुशांत मेरा अच्छा दोस्त है उससे मेरी एक आद दफा बात भी हुई है लेकिन उसके जो टीम के कुछ मेंबर हैं वह सुबह से उन्होंने वीडियो बनाई है और उस वीडियो में उन्होंने कहा है कि अफगानिस्तान की टीम ने कहा है कि अब हम नोएडा नहीं आएगा आप उसका टाइटल जाके देखिए वीडियो का टाइटल देखिए देखें मैं स्पोर्ट्स यारी वालों को एक बात समझाऊं मुझे पता है कि आपके प्रोग्राम जो होते हैं वह 100 में से 80 पर पाकिस्तान को लेके होते हैं दिन-रात पाकिस्तान के प्रोग्राम चलाते हैं आप लेकिन पाकिस्तान के प्रोग्राम चलाने का मकसद जो है वह यह नहीं है कि आप अफगानिस्तान और इंडिया की दोस्ती के बीच में दरार डाले उसमें आप खुद भी इंडिया के हैं इंडिया में बैठे हैं आपने क्रिकेट स्टूडियो बनाया है आप क्रिकेट पर बात करते हैं आपके साथ क्रिकेट को लेकर दो तीन चार मेंबर और भी हैं आपके ग्रुप में लेकिन बात ऐसी नहीं है कि क्रिकेट सिर्फ सिर्फ आप लोगों को समझ में आती है हमको समझ में नहीं आती हम खुद अफगानिस्तान से हैं हम अपने मुंह से आपको अपने बड़े चैनल से बता रहे और मुझे यकीन है मेरी यह वीडियो स्पोर्ट्स यारी तक पहुंचेगी अफगानिस्तान के किसी भी प्लेयर ने अफगानिस्तान के कैप्टन ने कहीं प भी यह बात नहीं कही कि हम नोएडा नहीं आएंगे और हम नोएडा में कभी नहीं खेलेंगे या उन्होंने यह बात भी नहीं की कि यह क्या कर रही है यह बीसीसीआई ये इतना जो है रिचेस्ट क्रिकेट बोट होकर हमारे साथ यह मजाक कर रहे हैं भाई बारिश कुदरत कुदरती होती है कुदरत का पानी बरसता है और यह कहीं भी बरसता है सिर्फ अफगानिस्तान का नहीं खुद हिंदुस्तान के बहुत सारे मैच जो है वो दुल जाते हैं बड़े-बड़े इवेंटों में मैच कैंसल हो जाते हैं बारिश का कोई तोड़ नहीं है ना आईसीसी के पास ना एसीसी के पास और ना ही बीसीसीआई के पास और नाना ही यह भूख नंगी कौम पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के पास इस पर ऐसी बात करना कि हम कभी नोएडा नहीं आएंगे मेरे ख्याल से यह स्पोर्ट्स यारी के जो मेंबर है ऐसे बेवकूफ ही कर सकते हैं या फिर पाकिस्तान क्रिकेट फैंस बेवकूफ के बच्चे ही कर सकते हैं कोई नॉर्मल बंदा ऐसी बात नहीं कर सकता पाकिस्तान तो कर रहा है सुबह से उसे हमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन हिंदुस्तान से कुछ चैनल ऐसे हैं दोस्तों जो व्यू लेने के लिए पाकिस्तान से खुद हिंदुस्तान को ही बदनाम करते हैं हम भी पाकिस्तान पर बात करते हैं लेकिन अपनी क्रिकेट टीम की बहुत इज्जत करते हैं हम हां हम अपनी क्रिकेट बोर्ड पर बात करते हैं जब हम उनमें राबिया देखते हैं लेकिन हिंदुस्तान के कुछ क्रिकेट चैनल्स ऐसे हैं जो पैसों के लिए अपना ईमान अपना देश अपना नाम अपनी पहचान वह सब सब कुछ भूल जाते हैं और पाकिस्तान के तलवे चाटना स्टार्ट कर देते हैं हमने यह चीज सोशल मीडिया पर बहुत देखी है बहुत सारे लोग अक्सर बोलते हैं कि यार यह अफगानिस्तान से यार यह पाकिस्तान के लिए इतना प्यार यह पला ऐसी कोई वीडियो या ऐसा कोई बंदा आज तक सोशल मीडिया पर आपने नहीं देखा होगा लेकिन हिंदुस्तान के कुछ कंटेंट क्रिएटर ऐसे हैं जो हिंदुस्तान में बैठकर नाम हिंदुस्तान का ू करते हैं और है भी हिंदू मुस्लिम कोई नहीं है इसके अंदर और अफगानिस्तान पाकिस्तान को लेकर झूठी न्यूज़ फैलाते हैं और हिंदुस्तान और अफगानिस्तान के बीच में दोस्ती थोड़ने की कोशिश करते हैं सिर्फ अपने चैनल के लिए तो भाई यह जो न्यू स्पोर्ट्स यारी वाले चला रहे हैं यह मेरे ख्याल से यह बहुत बड़ी बेवकूफी है और इतनी बड़ी बेवकूफी कोई बेवकूफ आदमी ही कर सकता है बिना सबूत के या बिना कोई डॉक्यूमेंट के या बिना कोई स्क्रीनशॉट के या बिना किसी चीज के आप कैसे यह वीडियो बना सकते हैं कि अफगानिस्तान के कैप्टन ने कहा और अफगानिस्तान के सारे प्लेयर ने कहा कि हम कभी दोबारा नोएडा नहीं आएंगे एक सबूत लाकर दिखाएं कोई ऐसी वीडियो कोई ओरिजिनल ऐसा स्टेटमेंट जो उन्होंने बोला हो मैं सबको जो है वह फॉलो करता रहता हूं किसी ने कोई ऐसी बात नहीं की तो सियारी वालों थोड़ा सा शर्म कर लो स्पेशली सुशांत सुशांत है क्या है यार यह तुम तो अच्छे बंदे हो मैं मेरी तुम्हारे साथ स्पेस में भी बात हुई है और यह जितनी भी न्यूज़ सोशल मीडिया पे चल रही है यह सब जूटी है सब के सब फेक न्यूज़ है लव यू दोस्तों मैं मिलता हूं अगली वीडियो में बाय-बाय