#Venom: The Last Dance Knull ?#venom #shorts #like #marvel #subscribe #youtubeshorts @venom @##@##@.
Published: Sep 14, 2024
Duration: 00:00:53
Category: People & Blogs
Trending searches: knull venom the last dance
यह कहानी है नल की नल सियोस का गॉड है सियोस का लॉर्ड है आज के वक्त में हम जितने भी सिंट्स को जानते हैं वो सभी नल का ही हिस्सा है नल की कहानी बिलियंस ऑफ इयर्स पुरानी है इतनी कि बिग बैंग से भी पुरानी उस वक्त स्पेस में कुछ भी नहीं था सिवाय काले अंधेरे के और उस काले अंधेरे के बीच रहता था नल और नल इस पूरे खाली रियासत का मालिक था पर अचानक से एक दिन उसे द लाइट ऑफ क्रिएशन नाम की एक लाइट दिखी जिस रोशनी के हटते ही उसे कुछ गॉड्स दिखे जो गॉड्स खुद को सेलेटिस कहते थे सेलेटिस यहां जीवन की शुरुआत करने आए थे इस खाली जगह पर यूनिवर्स बनाने आए थे लेकिन नल को ऐसा लगता है कि ये सभी इसकी रियासत पर कब्जा करने आए हैं इसीलिए नल उन्हें रोकने की कोशिश करता है और उन्हें यहां से जाने के लिए कहता है लेकिन सेलेटिस नल की इस जगह को स्पेस कहते हैं और बोलते हैं कि ये जगह खाली है और जो जगह खाली है उस जगह को भरना जरूरी है और यही हम देवताओं का काम है जिसको सुनकर नल कहता है यह रियासत खाली नहीं है यह मेरी दुनिया है