Stop it BARCELONA , This is illegal ! Barcelona Huge 7-0 Win and Show Real Madrid How its Done.

बार्सिलोना क्या हम कह सकते हैं कि इस पॉइंट ऑफ टाइम में यूरोप में सबसे बेहतरीन फुटबॉल बार्सिलोना खेल रही है हां डेफिनेटली यहां पर काफी सारे शाउट्स हैं चाहे हम बात करें लिवरपूल की चाहे हम बात करें यहां पर मैंचेस्टर सिटी की या फिर बात करें हम टिपिकल आर्सनल की लेकिन पता है बार्सल के रिगार्डिंग जो सबसे खास चीज मेरे को लगती है ना वो यह है कि एक्सपेक्टेड क्या था डिलीवर क्या किया जा रहा है और किस फैशन में किया जा रहा है देखो इसके बहुत सिनेरियो बन सकते हैं और उसमें से जो सबसे लीस्ट एक्सपेक्टेड था जो सबसे ज्यादा शॉकिंग था सबसे ही ज्यादा खूबसूरत मतलब हनीमून कंडम टाइप यहां पर जो सिचुएशन थी हर किसी बार्सिलोना फैन के लिए वो हमको यहां पर होती हुई दिख रही है यहां पर पहली सिचुएशन ये थी कि मतलब जो एक्सपेक्टेड था वही हो गया बार्स बोना फाइनेंशियलीईएक्सप्रेस अवे हर ज हर बॉल प मारेंगे एक यह होता है कि हां इन सबके बावजूद भी पॉइंट्स आ रहे हैं लेकिन एक तीसरा था कि इन सबके बावजूद भी पॉइंट्स भी आ रहे हैं मैच भी खेला जा रहा है ड्रेसिंग रूम में पारिवारिक माहौल भी बनाया जा रहा है हर एक चीज चाहे हम बात करें फिजिकल एट्रबीक मेंटालिटी एटिबल की चाहे हम बात करें टेक्निकल एटिबल की हर एक चीज में पूरी तरीके से टीम क्लिक कर रही है हम लोग मैच की बात करेंगे रियाल वेला डोलेट का आप जब भी मैच देखते हो ना जब आप बार्सिलोना खेलते हुए देखते हो तो आपको समझ में आता है और पर्टिकुलर मेरे लिए एज अ रियल मैड्रिड फा को समझ में आता है मैं कितना लाइक इरिटेटिंग और फ्रस्ट्रेटेड यहां पर हो रखा था उस मैच में कि रियल मैड्रिड इनको एक्सपोज क्यों नहीं कर रही और आज तो मतलब और ही आ बबूला हो रहा हूं कि जिस तरीके से बार्सिलोना एक्सपोज करती है यहां पर टीमों को जिस तरीके से बार्सिलोना यहां पर आंसर ढूंढती है बार्सिलोना तोड़ती है बर्स मतलब सात गोल और उसमें से ये तो अभी वो लाइक ये तो हम काउंट ही नहीं कर रहे कि डनी ल्म ने दो बार पोस्ट मार दिया इवेंचर भी मार दिया रफिया ने हैट्रिक मार दिया रोनाल्डिन्हो बन रखा है वो हंसी प्लेक के अंडर मतलब रफिन को एज अ लेफ्ट विंगर खिलाया है लेकिन वो एज अ सेंट्रल स्ट्राइकर भी खेल सकता है उसके रंस की अगर हम बात करें तो उसके रंस जितने खूबसूरत हैं लेकिन उतने ही खूबसूरत तो यह है ना कि यहां पर पाओ कुभार स की बात करें या लमन य माल की बात करें दोनों के दोनों उन रंस को पिक कर पा रहे हैं अगर लेवन डस्की की बात करें तो भाई खेल तो अब लेवन डस्की भी बढ़िया रहा है अब ऐसा कुछ एक्स्ट्राऑर्डिनरी खेल रहा लेकिन मांगा किसने यह एक्स्ट्राऑर्डिनरी मांग कौन रहा है अगर 7 जीरो के बाद कोई सही में अपने रिव्यू में यह बोल दे कि 11 डाउस की एक्स्ट्राऑर्डिनरी खेल रहा है तो उसको तो पोटली में बांध के नदी में फेंक दो सबसे खूबसूरत चीज मेरे को इस बर्स के रिगार्डिंग अभी तक की ये लग रही है कि हंसी फ्लिक का चाहे सिस्टम जिस पर अभी हम बात करेंगे उसकी तो तारीफ करनी ही चाहिए लेकिन जो प्लेयर प्रोफाइल है दिस इज द एग्जैक्ट सिचुएशन और एग्जैक्ट रीजन जहां पर कार्लो एं सेलोटी इस समय टेंशन में ये जो प्लेयर प्रोफाइल है ना कि कि किसको कहां डालना चाहिए कि स्क्वाड में बैलेंस बना रहे ये सबसे इंपॉर्टेंट होता है लगता बहुत आसान है लेकिन बड़े से बड़ा क्लब भी कहीं ना कहीं इतनी बड़ी डिफिकल्टी फेस करता है और इसको सॉल्व नहीं कर पाता और हंसी पलिक इस चीज को बत अब लाइक टचवुड सही में देखो राइवल क्लब है लेकिन फिर भी नहीं कहूंगा मैं कि अभी तक तो फिलहाल अच्छा लग रहा है कि हां भाई इसको सही तरीके से करता हुआ दिख रहा है वो चाहे फरान टोरस की बात करें चाहे रफी या की बात करें लमन य माल की बात करें मैं कहूंगा कि यहां पर क्या रेस्ट दिया जा सकता था प्लेयर्स को क्योंकि सीजन बहुत बड़ा है गेम्स बहुत सारे हैं लेकिन ऑफकोर्स तुम्हे हंसी पलिक का पता है कि अगर उसने ठान ली अगर भाई आ गया अपनी पे कि ना ना ना ना अब तो 70 8090 करके ही जाना है तो वह अपनी टीम को स्ट्रांगेस्ट पोजीशन में डालता है अगर पेडरी की बात करें पेडरी डेनी ऑमो एक कॉमिनेशन आपको बनते हुए दिख रहे हैं कि डनी ल्म बहुत वर्सटाइल है रफी या लेवन डोस्की के बीच में मेरे को लगता है कि हमको को एक बार बहुत बढ़िया पार्टनरशिप देखने को मिलने वाली है कि कैसे दोनों एक दूसरे के गेम को जहां जाब के अंडर समझने की कोशिश करते थे बट समझ नहीं पाते थे लेकिन यहां पर अब वो दोनों समझ रहे हैं एक पार्टनरशिप हमको देखने को मिल रही है वही दूसरी साइड ऑफ द पिच पे हमको लमन एमाल डेनी योलमो की पार्टनरशिप देखने को मिल रही है अच्छा डेनी ओलम के साथ प्रॉब्लम जो बहुत बड़ी सॉल्व हो रही है वो ये भी है कि डेनी ओलम वर्सेटाइल भी है डेनी ओलम आपको उस पूरे एक यू टाइप शेप जो होता है ना वो कि यहां पर लेफ्ट विंग इनवर्टेड लेफ्ट विंग फिर नंबर फिर इधर वाला नंबर 10 फिर आरसीएम फिर यहां पर बिल्कुल इधर लमी माल के पास बिल्कुल उसके बूबीस पर चिपक के यहां पर जो पार्टनरशिप बन रही है वह कतई खूबसूरत है अब ज लमन य माल की बात करें तो मतलब कब तक य कंसिस्टेंसी का आंकड़ा चलता रहेगा लमन यमा लास्ट में कब उसने मैं कह रहा हूं स्टंक तो बहुत दूर की बात है अब एवरेज परफॉर्मेंस उसने लास्ट कब दी थी मेरे को लगता है यूरोज यूरोज से पहले फिर नया सीजन स्टार्ट हुआ य माल रुकने का नाम नहीं ले रहा और लमन जमाल कंसिस्टेंटली वो परफॉर्मेंसेस डाल रहा है और अब तो पता है लमन य माल के रिगार्डिंग यह भी कहना चाहिए कि जब हम कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस की बात आते है तो उसको बैक करने के लिए असिस्ट और गोल्स भी है बहुत बार ऐसा होता है कि यहां पर एक प्लेयर बहुत बढ़िया खेलता है खूबसूरत खेलता है ठीक है और उसके रिगार्डिंग फैन बेज बटा होता है कुछ लोग उसको अंडररेटेड कहते हैं जो कि डेफिनेटली उसको चाहते हैं उसकी तारीफ करते हैं जैसे रोडरी की बात करें बर्नाडो सिल्वा की बात करें या फिर किसी भी प्लेयर की बात करें कि इसको और रिकग्निशन मिल चाहिए व काफी सारे लोग कहते हैं कि यह ओवरहीटेड है इसको ऑलरेडी बहुत रिकग्निशन मिल रहा है लेकिन इन दोनों के बीच में जो डिफरेंस बन जाता है ना वो यह होता है कि एक आंखों देखी तारीफ करता है और दूसरा यहां पर पेपर पर देख के तारीफ करता है वो कहता है कि ठीक है ये सब बढ़िया है लेकिन इसका आउटपुट क्या है लमन य माल के केस में खूबसूरत चीज यह है कि लमन य माल को जब आप आंखों देखा उसका गेम देखोगे तो खूबसूरत है लेकिन लमन य माल का जब आउटपुट ओरिएंटेड देखोगे ना कि खूबसूरती का परिणाम क्या निकला गोल्स भी है असिस्ट भी है और यह बताते हुए मेरे बिल्कुल निप्पल खड़े हो गए छिल गए मेरे कि रियाल मैड्रिड ने टोटल जो असिस्ट है विनी और अगर हम बाकी प्लेयर्स को मिलाए तो उसको लमी निय माल बराबर कर चुका है तो मैं कहीं डूब के मर जाऊ अगर मेरे को कटोरा डोंगा ंगा मिल जाए तो बढ़िया सा मजा सा आ जाएगा लेकिन दिस इज व्हाट आई एम टॉकिंग अबाउट कि बासना यहां पर गेम को खूबसूरत तरीके से चला पा रही है आई थिंक यहां पर कोई ज्यादा बड़ा ड्रॉबैक तो आ नहीं क्योंकि वाल लेड ने एक्चुअली में यहां पर किसी भी तरीके से बार्सिलोना को कुछ थ्रेट ही नहीं किया कुछ करा ही नहीं इस गेम में शुरुआत के गेम्स में मेरे को लग रहा था कि हां ला थोड़ी खुलती हुई थोड़ी एक्सपेंशन थोड़ा पासिंग फुटबॉल खेलेगी थोड़ा जूल्स कोंडे को टेस्ट करेगी बट मेरे को नहीं लग रहा था कि यहां पर वो सेंट्रल एरियाज में बिल्कुल भी यहां पर कोई चांस है कि वो बार्स को रपें तरीके से प्रॉब्लम में डालेगी या फिर उनको एक्सपोज करेगी क्योंकि बार्स ना को एक्सपोज करने का तरीका है बार्स ना चढ़ के खेलती है बार्स बहुत प्रेस ओरिएंटेड है और अभी तक बहुत सक्सेसफुल जा रहा है लेकिन बार्सिलोना को एक्सपोज करने के लिए आपको रनर्स चाहिए आपको उनके डिफेंस लाइन को ना आना चाहिए आपको आपको पिक करने वाले प्लेयर्स चाहिए जो कि सेंट्रल ऑफ द मिडल ऑफ द पार्क से आपके प्लेयर्स को पिक करें और वेला डोलेट के पास ना पेस थी और ना ही यहां पर उनके पास टाइम रन थे इट वाज टोटल शिट शो फ्रॉम बाला डोलेड और उधर बार्सिलोना की बात करें तो प्रेसिंग चल रही है पासिंग चल रही है पेडरी को एडवांस पोजीशन में डाल रखा है लेवन डस्की का गेम बन रहा है एक पार्टनरशिप बन रही है और सबसे अच्छी बात यह है कि रफिन के रंस उस परे हंसी फ्लीक रोक नहीं लगा रहा उसको पूरी फ्रीडम दी गई है वहीं रफिन को लेफ्ट विंग से जो कट इनसाइड अगर आप लास्ट वाला गोल देखोगे तो दिस इज एगजैक्टली जो मेरे को लगता है कि रफिया को लेफ्ट विंग पर करने की जरूरत है वो कट इनसाइड वो कट बैक्स और फेरान टोरस वो काम कर सकता है कि वह पेनल्टी बॉक्स में अपने आप को लीथल बनाए दिस इज व्हाट इट हैज टू बी रफिया लमन य माल डनी ऑल मो लेवन स्की इन सबको लेके अभी तक हंसी फिलिक का जो प्लान है वह काम कर रहा है चार मैचेस में चार विक्ट्री अभी ऑफकोर्स यह एक स्टार्टिंग है लेकिन बहुत अच्छा लग रहा है कि बार्सिलोना यहां पर डेफिनेटली अपने आप को बिल्ड कर रही है इतनी प्रॉब्लम्स के बाद इतने स्ट्रगल्स के बाद और इतने बड़े चेंज के बाद आई थिंक यहां पर दिस इज द मोमेंट जो कि आई थिंक हर बार्सल फैंस को एंजॉय करना चाहिए सबसे बड़ा चैलेंज यहां पर पता है ऐसे में ये भी आता है कि जब इंटरनेशनल ब्रेक आएगा तो बार्सल हंसी पलिक को ये मेक श्यर करना पड़ेगा कि जिस मोमेंटम में वो साइन ऑफ करेंगे उसी मोमेंटम के साथ उनको यहां पर वापस से पिछ पे उतरना पड़ेगा और अब सबसे बड़ा सवाल यहां पर रियल मैड्रिड के सामने आ खड़ा हुआ है कि भाई आप यहां पर बार्सिलोना को कैसे रिप्लाई देने वाली हो क्योंकि अभी ऑलरेडी चार पॉइंट का गैप बन चुका है अब तो सात पॉइंट का गैप बन चुका है अगर तीन पॉइंट से कम कोई भी पॉइंट या एक पॉइंट या हार तो गए तो फिर तो फिर तो फिर तो चूतड़ प लाती पड़ेगी लेकिन मैच जीतना भी पड़ेगा और मैच अब डोमिनेटिंग फैशन में भी जीतना पड़ेगा क्योंकि सवाल और यहां पर जो प्रॉब्लम है उसको आप ज्यादा देर तक अनसोल्वड नहीं रख सकते बाकी इस एपिसोड के लिए इतना ही अगर आपको एपिसोड पसंद आया तो आप सब्सक्राइब बटन दबा के सब्सक्राइब इस चैनल की जरूर कर सकते हो यहां पर और डेफिनेटली इस चैनल के मेंबर भी बन सकते हो इस वीडियो को देखने के लिए थैंक यू सो मच मिलते हैं आपसे आज के वच लंग पे और तब तक के लिए भाई स्टे ट्यून एंड स्टे सेफ

Share your thoughts