Kaos Review || Kaos (2024) Series Review || Netflix || Kaos Netflix Review || Faheem Taj

[संगीत] काउस ये एक फैंटेसी कॉमेडी ड्रामा सीरीज है जो की कहानी जिसको डर है कि एक ओल्ड प्रोफेसी यानी भविष्यवाणी बहुत जल्द पूरी होने वाली है और जूस की सारी पावर्स खत्म हो जाएंगे और वो एक गॉड से एक आम इंसान बनकर रह जाएगा तो ऐसे में जूस इस प्रोफेसी को पूरा होने से रोकने के लिए क्या कुछ करेगा वो सब जानने के लिए आपको देखना होगा इस सीरीज को अब बात करेंगे मेरे एक्सपीरियंस इस सीरीज को देखकर कैसा रहा तो देखो इस सीरीज में ग्रीक मैथोलॉजी को एक्सप्लोर किया गया है और ये कोई पहला शो नहीं है जिसमें ग्रीक मिथल जीी को एक्सप्लोर किया गया हो पहले भी काफी ऐसे शोज आ चुके हैं जिन में ग्रीक मैथोलॉजी को अलग-अलग तरह से अलग-अलग टाइम सेटिंग्स में एक्सप्लोर किया गया है इसीलिए आप में से बहुत से लोगों ने ग्रीक गॉड जूस का नाम तो सुना ही होगा और जो लोग ग्रीक मैथोलॉजी के फैन हैं वो जूस की फैमिली और और भी दूसरे ग्रीक गॉड्स के बारे में जानते हैं और उनके बीच के कॉन्फ्लेट्स के बारे में जानते हैं लेकिन ऐसी ऑडियंस कम है जो इतना डिटेल में ग्रीक मैथोलॉजी के बारे में जानती हो और अब इस सीरीज में आज की मॉडर्न सेटिंग्स में ग्रीक मैथोलॉजी को एक्सप्लोर किया गया है और आप देखेंगे कि जूस और उसकी फैमिली ओलंपिया में रहकर जमीन पर अपने राज को चला रहे हैं लेकिन जब जूस को यह लगने लगता है कि उसकी पावर्स और उसका राज अब खत्म होने वाला है और उसके राज को खत्म करने में कुछ इंसानों का भी हाथ होगा तो फिर उसके बाद वो क्या कुछ करता है वो सब आपको इस सीरीज में देखने को मिलेगा अब अगर मैं अपनी बात करूं तो मुझे ग्रीक मैथोलॉजी पर बने शोज देखना पसंद है लेकिन ये शो मुझे कुछ खास पसंद नहीं आया लद कांसेप्ट इस सीरीज का इंटरेस्टिंग है कुछ इंटरेस्टिंग कैरेक्टर्स भी आपको इस सीरीज में देखने को मिलेंगे और कुछ पार्ट्स में ये शो आपको थोड़ा बहुत एंटरटेन जरूर करेगा प्लस एक्टर्स की परफॉर्मेंसेस भी आपको इस सीरीज में अच्छी देखने को मिलेंगी म्यूजिक भी इस सीरीज का अच्छा है और एक हाई प्रोडक्शन क्वालिटी आपको इस सीरीज की देखने को मिलेगी जो कि देखकर अच्छा लगा लेकिन लेकिन लेकिन प्रॉब्लम है इस सीरीज की कहानी कहानी में उतना दम नहीं है कि ये सीरीज आठ एपिसोड्स तक आपको कंटीन्यूअसली बांधे रखे आपका एक अच्छा इंटरेस्ट कहानी में कंटीन्यूअसली एंड तक बना रहे ऐसा एक्सपीरियंस आपको ये सीरीज नहीं दे पाएगी और उसके दो बड़े रीजन हैं एक तो ये कि ये सीरीज ऐसे डिजाइन नहीं की गई है कि एक ऐसी ऑडियंस जो ग्रीक मैथोलॉजी के बारे में पहले से कुछ भी नहीं जानती है वो आसानी से इस सीरीज के कैरेक्टर्स और कहानी से कनेक्ट हो सके उनमें इन्वेस्ट हो सके अगर आप ग्रीक मैथोलॉजी के बारे में पहले से कुछ भी नहीं जानते हैं तो आपको काफी मुश्किल हो सकती है कहानी और कैरेक्टर्स और उनके बीच के कॉन्फ्लेट्स में अच्छे से इन्वेस्ट होने में इसीलिए हो सकता है बहुत से लोग कहानी और कैरेक्टर से इतना ज्यादा डिस्कनेक्टेड फील करें कि शायद बीच में ही कहीं फिर वो ये शो देखना छोड़ देंगे ऐसा काफी ज्यादा लोगों के साथ हो सकता है प्लस सीरीज की जो पेसिंग है वो मिडिल एपिसोड्स में काफी स्लो हो जाती है और उसकी वजह से शो की जो लेंथ है वो भी आप आपको थोड़ी फील होगी तीसरी चीज इस सीरीज में कोई एक्शन नहीं है तो इस माइंड से आपने ये शो नहीं देखना है कि आपको इस शो में कोई गॉड वर्सेस गॉड फाइट देखने को मिलेगी ऐसा कुछ भी नहीं है ये एक डार्क कॉमेडी शो है और जो डार्क ह्यूमर है खास तौर पर जो अंग्रेजों का डार्क ह्यूमर है वो हमारी देसी ऑडियंस को समझ नहीं आता है इसलिए उनको यह शो काफी ड्राई सा फील होगा अगर मैं अपनी बात करूं तो मुझे भी ये शो कुछ खास पसंद नहीं आया मैं भी बीच-बीच में काफी बोर और डिस्कनेक्टेड सा फील कर रहा था ये शो देखते हुए लेकिन फिर भी ये शो पूरी तरह से बुरा है ऐसा बिल्कुल भी नहीं है अगर आप लोगों को ग्रीक मैथोलॉजी पर बने शोज देखना पसंद आते हैं तो फिर आप अपनी एक्सपेक्टेशन ज्यादा हाई ना रखते हुए टाइम पास के लिए शो को देखना चाहे तो देख सकते हैं पर्सनली मैं इस सीरीज को रेट करूंगा सिक्स आउट ऑफ 10 क्योंकि मेरी नजर में ये एक ब्लो एवरेज शो है जो कुछ पार्ट्स में तो हमें जरूर एंटरटेन कर देता है लेकिन उससे ज्यादा मुझे मजा नहीं आया और हां ये सीरीज फैमिली के साथ देखने के लिए बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि इस सीरीज में सेक्स सीन और न्यूडिटी है और ब्लड और वायलेंस है प्लस इस सीरीज के सीजन वन में अभी कहानी खत्म नहीं हुई है सीरीज का सीजन टू भी आएगा तो आप लोगों को ये शो कैसा लगा अपने ओपिनियन कमेंट सक्स में जरूर दें मेरी वीडियो पसंद आई तो लाइक करें और चैनल को सब्सक्राइब करना मत भूले फिर मिलेंगे किसी और वीडियो में शुक्रिया

Share your thoughts