CAN MPOX BE THE NEW COVID | MPOX OUTBREAK

Published: Aug 26, 2024 Duration: 00:09:52 Category: Education

Trending searches: new covid symptoms
कोविड-19 की ग्लोबल पडेम आउटब्रेक जो है उसको खत्म हुए अभी दो साल ही हुए हैं और ऐसा महसूस होता है कि हमें एक और पंडम की तैयारी करनी है इस दफा जो फोकस है वह है एम पॉक्स वायरस के ऊपर जिसको कि पहले मंकी पॉक्स कहा जाता था ये वैसे अफ्रीका के मु मालिक में ज्यादातर पाया जाता है लेकिन अब इसने पूरी दुनिया में जो है वो नजर आना शुरू किया है और इस साल के शुरू से इसके केसेस काफी बढ़ गए हैं और अभी अगस्ट में ही एक केस पॉजिटिव आया है यूरोप के मुल्क स्वीडन में और एक केस पाकिस्तान में भी कंफर्म हो चुका है और दो और केसेस जो है वो सस्पेक्टेड है तो इस वजह से जो डब्ल्यूएचओ है वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन उसको फिकर हुई है और उसने 14 अगस्त 204 में एम पॉक्स को एक पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑफ इंटरनेशनल कंसर्न डिक्लेयर किया है इस वक्त इस साल के शुरू से यह ऑलरेडी अफ्रीका के 13 मुमा में फैल चुका है इनिशियली यह डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में नजर आया था और उसके बाद इसने बॉर्डर्स क्रॉस करके जो है वह बुरुंडी युगांडा रवांडा केनिया इन सब में इसके केसेस आने शुरू हो गए हैं और अभी जैसे मैंने आपको बताया कि पाकिस्तान और स्वीडन में भी इसके केसेस पॉजिटिव है तो यह क्या वायरस है और यह कहां से आया और इसे कैसे डील करना है इसके बारे में बात करते हैं मैं हूं डॉक्टर मरिया मते यह एक डबल स्टैंडर्ड डीएनए वायरस है जो कि ऑर्थो पॉक्स फैमिली जीनस से है और यह बहुत ही एक करीबी रिश्तेदार है स्मॉल पॉक्स वायरस का यानी रिला वायरस का यह वाला वायरस दुनिया से 1980 में खत्म हो चुका है लेकिन जो एम पॉक्स है वो जारी है यह जोनोटिक वायरस है यानी कि जानवरों में सबसे पहले नजर आया है और उससे आगे वह कहां से आया है यह अभी तक डिस्कवर नहीं हुआ 1958 में इसका पहला केस सामने आया जो कि बंदरों में था जो रिसर्च के लिए रखे गए थे डेनमार्क में 1970 में जो है वो पहला ह्यूमन केस सामने आया और यह डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ द कांगो में था और यह उन लोगों के दरमियान था जो के होमोसेक्सुअल्स थे जो कि हम जिन में मुब्तला थे उसके बाद से केसेस जो है वो वक्त फ वक्त आते रहे हैं लेकिन 202 और 23 में एक ग्लोबल आउटब्रेक इसी तरह डब्ल्यूएचओ ने डिक्लेयर किया था जिसमें इसके पॉजिटिव केसेस जो है वो अफ्रीका यूरोप और अमेरिका सब जगह पे मिले थे फिर इस साल के शुरू से जो है इसके बेसिकली दो वेरिएंट्स होते हैं क्ड वन एंड क्लेर टू और इस साल के शुरू से जो है इसका एक नया मूटेड ट सामने आया है जो कि क्ले वन बी कहला रहा है और यह बहुत तेजी से फैल रहा है अराउंड 15600 केसेस सिर्फ इस साल में आ चुके हैं जिनमें से 112 लोगों की डेथ हो चुकी है और मेनली इस दफा ये छोटे बच्चों को और यंग एडल्ट्स को अफेक्ट कर रहा है जबकि 2022 से लेकर अब तक अगर हम देखें तो यह 116 मुल्कों में इसके पेशेंट्स हमें मिले हैं और मोर दन 100000 केसेस इसके सामने आए हैं और कुल अभी त कोई 537 डेथ इस वायरस के इंफेक्शन की वजह से हो चुकी है तो यह जो नया वेरिएंट है यह बहुत तेजी से फैल रहा है तो हमें इसके बारे में क्या करना है इसकी एहतियाती तदा बीर क्या है इसके सिमटम्स क्या है और उनको डील कैसे करना है तो यह फैलता है डायरेक्ट कांटेक्ट से हवा से नहीं फैलता डायरेक्ट कांटेक्ट से फैलता है एक इंसान से दूस द इंसान में जब वो एक दूसरे को टच करते हैं वो किसी भी फॉर्म का टच और होमोसेक्सुअलिटी से यानी हम जिनसी से फिर उन जानवरों से जिनको ये इंफेक्शन हुआ है ये इंसानों में आ जाता है जब इंसान उन जानवरों को डील कर रहे होते हैं बेशक उनका ख्याल रखने में या उनको मारने में या उनको स्किनिंग करने में इस तरह से और इसी तरह से जो कंटेम आइटम्स है जैसे कि मरीज ने कोई जो कपड़े पहन रखे हैं या जिस बेडिंग इस्तेमाल की है टावल इस्तेमाल किए हैं जब दूसरा इंसान उनको हैंडल करता है तो उसको भी लग जाते हैं इसी तरह से जो हाला खवातीन है वह अपने पैदा होने वाले बच्चों को यह ट्रांसमिट कर सकते हैं तो इसके सिम्टम्स क्या होते हैं इसके बेसिकली जो है वो तीन तरह के सिमटम्स होते हैं एक फ्लू लाइक सिमटम्स होते हैं जिसमें सर दर्द बुखार नजला खांसी वगैरह होता है फिर इसके जो है वो स्किन मेनिफेस्टेशन होती है जिल्द पे जो इसके सिम्टम्स नजर आते हैं वो है कि पूरी बॉडी पे एक लाल रंग के धब्बे पड़ने लगते हैं जो कि पहले फ्लैट होते हैं फिर वो उभर के जो है वो रबरी हो जाते हैं और फिर उसके बाद जो है उनमें पानी भर जाता है और वो छाले बन जाते हैं जो कि बीच में से डिप्रेस्ड होते हैं थोड़ा सेंटर से दबे हुए होते हैं और फिर इनके ऊपर छिलके आने शुरू हो जाते हैं इसके अलावा जो हमारे लिंफ नोड्स हैं अ वो पूरे जिस्म में लिंफेडनोपैथी हो जाती है और वो स्वेलिंग हो जाती है इनमें स्किन में बहुत इचिंग होती है और ये लीजंस पेनफुल होते हैं तो इसको आप डायग्नोज कैसे करेंगे इसके लिए ये जो छाले होते हैं इनका पानी जो है उसको टेस्ट किया जाता है उसका पीसीआर रिएक्शन टेस्ट किया जाता है जिसमें एम पॉक्स पॉजिटिव आता है और ये लिया जा सकता है ओरो फेरंज एरिया से यानी मुंह के अराउंड के एरिया से इनर एरिया से रेक्टल एरिया से तो ये वहां से पॉजिटिव बात है तो अब जो है इसके लिए फिर हमने करना क्या है इसके लिए सबसे पहले तो जो है यह दो से चार हफ्ते लगाता है ठीक होने में उस दौरान में जो हमारी ट्रीटमेंट है वो होगी कि हमने इस रैश का ख्याल रखना है हमने पेन को मैनेज करना है और हमने इसकी कॉम्प्लिकेशंस को प्रिवेंट करना है तो सबसे पहले तो इन लोगों को चाहिए कि वो आइसोलेट हो जाए वो अलग करके रहे दूसरों में मिक्स अप ना हो ताकि ये दूसरों को ना लग सके फिर मास्क का इस्तेमाल जरूरी है आपने जिन्होने करना है उन्होंने ग्लव्स पहनने हैं उसके बाद हैंडल करने के अपने हाथों को बहुत अच्छे से धोना है और वो एरिया जहां पे मरीज जो है वो हाथ लगा रहा है वो शेड स्पेसेस जो है उनको भी अच्छे से डिस इफेक्ट करना है फिर आपने जो है वो जो मरीज है अपने मुंह के अंदर भी ये छाले हो रहे होते हैं तो उसको सूट डाउन करने के लिए नमक के पानी से गरारे कर सकते हैं जिस्म पे जो है वो खारिश और दर्द और इनको सफाई रखने के जो है वोटेड स् पाथ इस्तेमाल हो सकते हैं नीम गरम पानी से नहाया जा सकता है जिसके अंदर के बेकिंग सोडा डला हुआ हो या फिर एसम सॉल्ट डले हुए हो ताकि ये डिस इंफेक्शन हो जाए फिर आपने अच्छा खाना है पानी ज्यादा पीना है आपने नींद पूरी करनी है ताकि आपका इम्युनिटी लेवल बढ़े और आपने अपनी कुवत मदाफरपुर लकिली वैक्सीन मौजूद है दो तरह के वैक्सीन इसके लिए मौजूद है और उनकी दो दो डोस लगाई जाती है इसको प्रिवेंट करने के लिए जो उन जगहों पर जरूर लगनी चाहिए जहां के यह बीमारी एंडेमिक है फिर इसके अलावा आपने जो है वो सेक्सुअल पार्टनर्स जो है वो अपने कंटेन रखने हैं मल्टीपल पार्टनर्स नहीं रखने हैं आपकी सेक्सुअल प्रैक्टिसेस जो है वो सेफ होनी चाहिए आपने अपने जो है वो बैरियर मेथड जो है वो यूज करने हैं ताकि एक से दूसरे को ना लगे और इसी तरह से आपने अपनी पर्सनल सफाई रखनी है और अपनी जगह की सफाई रखनी है तो इन सब बातों का अगर आप ख्याल रखेंगे तो आप जो है वो डिजीज को स्प्रेड होने से बचा सकेंगे और उसकी बवत तस भी हो सकेगी अगर आपको कोई भी ऐसा सस्पेक्टेड केस लगता है तो आपने उसको परवत डॉक्टर के पास रिपोर्ट करना है जहां पर हिस्ट्री टेकिंग बहुत इंपोर्टेंट है कि कहीं इसने कहीं बाहर से ट्रेवल तो नहीं किया किसी ऐसी जगह से जहां पर यह मौजूद है या फिर इसके घर में कोई ऐसा ट्रेवलर तो नहीं आया जो कि ऐसी जगहों से आया हो फिर ये चिकन पॉक्स से बहुत ज्यादा मिलती जुलती है तो उससे भी अलग करना बहुत जरूरी है तो अपनी तरफ से मत सोचिए कि जी ये चिकन पॉक्स होगा और जो है उसको आप रिपोर्ट ना करें आप बर्बत जाके डॉक्टर को दिखाए चिकन पॉक्स में जो है लिंफेडनोपैथी नहीं होती और इसी इसी तरह से ये जो जिल्द के ऊपर जो लीजंस होते हैं वो एक टाइम पर जो है वो हर तरह के लीजन मौजूद होते हैं यानी के मोस्टली वो सेंटर ऑफ द बॉडी से शुरू होता है वहां पे जब वो ठीक होने लगता है तो वो आपकी एक्सट्रीमिटीज पे आपके हाथों में और पैरों में शुरू हो जाता है तो पेट प छिलके आ रहे हैं और हाथों पैरों पे सर के अंदर नए छाले हैं तो उसके मिक्स लीजंस होते हैं लेकिन मंकी पॉक्स में जो है वो एक ही तरह के जो लीजंस है वो पूरे जिस्म होंगे अगर धब्बे हैं तो पूरे जिस्म प सिर्फ धब्बे होंगे अगर वो दाने बन चुके हैं तो पूरे जिस्म प सिर्फ दाने होंगे और अगर उनमें पानी भर चुका है तो वो भी पूरे जिस्म पे एक जैसा होगा एक वक्त में आपको मिक्स लीजंस नहीं मिलेंगे तो इन बातों का आप ख्याल रखिए और सेफ रहिए हेल्दी रहिए एंड इंशाल्लाह वी विल मीट विद अनदर टॉपिक अस्सलाम वालेकुम

Share your thoughts