Nasa made soft landing of starliner #trending #science #geography
Published: Sep 07, 2024
Duration: 00:00:44
Category: Entertainment
Trending searches: starliner landing
नीता विलियम और बिश विलमोर जिस स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष गए थे वह धरती पर लैंड हो चुका करीब 3 महीने बाद इसे तीन बड़े पैराशूट और एक एयरबैग से लैंड कराया गया नासा के मुताबिक यह भारतीय समय अनुसार 3:30 में लैंड हुआ है इसको धरती पर आने में करीब 6 घंटे लगे हैं स्टार लाइनर ने 9:1 पर पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश किया था तब इसकी गति 2735 किमी थी इसे सुबह 9:3 पर अमेरिका में न्यू मेक्सिको के वाइट सैंड स्पेस हार्बर में लैंड हुआ जो रेगिस्तान है बोइंग कंपनी ने ने नासा के लिए एक स्पेसक्राफ्ट बनाया था 5 जून को सुनीता विलियम अंतरिक्ष में गई थी लेकिन इसके सुरक्षित आने की आशंकाएं बहुत ज्यादा थी क्योंकि यह असुरक्षित था और कई तरह की आशंकाएं थी स्पेस क्रॉफ्ट में तकनीकी दिक्कत और हीलियम गैस की रिसाव की जानकारी सामने आई थी