घटना थी काठमांडू से दिल्ली आ रही फ्लाइट आई 814 के हाईजैक की ये फ्लाइट पहले अमृतसर में रोकी गई फिर पाकिस्तान के लाहौर दुबई होते हुए अफगानिस्तान के कंधार पहुंची यह हाईजैक सात दिन तक चला जिसने देश भर को झकझोर कर रख दिया इस वेब सीरीज की कहानी कैप्टेन देवी शरण और श्रींजॉय चौधरी की किताब फ्लाइट ऑफ फियर अ कैप्टन स्टोरी पर आधारित है और यह हाल ही में आदित्य श्रीवास्तव देवाशीष और सुशांत सिंह जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं इसका निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है अगर आप 24 दिसंबर 1999 की उस दिल दहला देने वाली घटना के बारे में जानना चाहते हैं तो यह वेब सीरीज आई 814 द कंधार हाईजैक जरूर देख सकते हैं कास्टिंग टीम को सलाम है जिन्होंने इस शो को बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी दुख तो बस इस बात का है कि ऐसे टेररिस्ट को पकड़ने के साथ क्यों नहीं मार देते हैं जिनकी वजह से हमें यह सब झेलना पड़ता है आपको क्या लगता है कमेंट में जरूर बताना और लाइक शेयर सब्सक्राइब करें