अस्सलाम वालेकुम रहमतुल्ला व बरकातहू डियर स्टूडेंट आज हम इस वीडियो के अंदर तीन से चार अहम चीजों को डिस्कस करेंगे नंबर वन पर हम डिस्कस करेंगे कि पैरालंपिक्स और स्पेशल ओलंपिक्स में फर्क क्या है अमूमन इनको एक ही समझा जाता है और दूसरा पैरालंपिक्स और स्पेशल ओलंपिक्स की हिस्ट्री के बारे में जानने की कोशिश करेंगे और डिफरेंट कैटेगरी जो है द पर्सन विद स्पेशल नीड्स की या डिसेबिलिटीज की जो डिफरेंट कैटेगरी है वह कौन-कौन सी है उनको हम डिस्कस करेंगे एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट में फर्क क्या है इस चीज को भी इस वीडियो के अंदर हम डिस्कस करेंगे और फाइनली हम बहुत सारे स्टूडेंट का यह क्वेश्चन है यानी आप कह सकते हैं द क्वेश्चन ऑफ द डे यह है कि तहसील स्पोर्ट्स ऑफिसर के लिए बेस्ट बुक कौन सी है तो इंशाल्लाह इस वीडियो को आप तफसील से देखेंगे और तो आपको पूरी रहनुमाई मिलेगी तो चलते हैं जी अपने टॉपिक की तरफ पैरालंपिक्स और स्पेशल ओलंपिक्स पैरालंपिक्स एंड स्पेशल ओलंपिक्स आर मिस्टेकनली यूज्ड इंटरचेंजेबली यानी हम इसको कभी स्पेशल को पैरालंपिक्स और कभी पैरालंपिक्स स्पेशल ओलंपिक्स ही बोल देते हैं हालांकि इनमें फर्क है क्योंकि ये दोनों स्पोर्ट्स है और दोनों डिसेबल्स के लिए हैं तो इसलिए अमूमन एक ही वर्ड इस्तेमाल किया जाता है देयर आर टू सेवरल डिफरेंट्स बिटवीन टू ऑर्गेनाइजेशंस स्टिल द मेन डिफरेंस इज पैरालंपिक्स फोकस ऑन इंडिविजुअल विद फिजिकल डिसेबिलिटीज एंड वाइल स्पेशल ओलंपिक्स स्पेसिफिकली शो कज दोज विद इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटीज यहां आपको मैं बता दूं कि जैसे हम इनकी कैटेगरी को डिस्कस करेंगे तो एक तो फिजिकल डिसेबिलिटीज है जिसके अंदर आपके किसी ऑर्गन का ना होना किसी इंबैलेंस होना प्रदेशी तौर पर ना होना एक्सीडेंट इंसीडेंट की सूरत में ना होना लेकिन कुछ चीजें हैं जो आखरी हम कैटेगरी इस में डिस्कस करेंगे इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटीज यानी जहनी तौर पर जिन लोगों का इशू होता है व जिनका ब्रेन काम नहीं कर रहा होता तो जो स्पेशल ओलंपिक्स है उनके लिए पैरालंपिक्स बाकी जो हियरिंग इंपेयरमेंट है फिजिकल इंपेयरमेंट है मोटर डिसेबिलिटी है आपकी यानी बोलने की ब्लाइंड कह ले या देखने की या सुनने की जो सलाहियत है यह तमाम की तमाम कैटेगरी जो है यह पैरालंपिक्स के अंदर आती है और स्पेशल ओलंपिक्स में सिर्फ ओनली वन एंड वन जो मेंटली चैलेंज जो पर्सन होते हैं वो आते हैं दूसरा सवाल अक्सर पूछा जाता है कि एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट में क्या फर्क है तो एड यूजुअली इसको भी हम सेम इस्तेमाल करते हैं और ये सवाल भी इसीलिए पूछे जाते हैं स्पोर्ट्स एंड गेम में क्या फर्क है और या एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट में क्या फर्क है उसकी वजह यही होती है कि इनके अंदर माइनर्स और टेक्निकल सा डिफरेंस होता है जो हर बच्चा जो है वो बयान नहीं कर सकता तो हम एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट की बात करें तो ए एडमिनिस्ट्रेशन जो है व हायर लेवल है उनका क्या काम है कि पॉलिसी बनाना पॉलिसी बनाना उसके मुताबिक रूल्स एंड रेगुलेशन तय करना और आगे फिर स्टैंडिंग ऑपरेटिंग प्रोसीजर देना यह काम है उसका लेकिन मैनेजमेंट का काम क्या है कि जो हायर अथॉरिटी मिसाल के तौर पर किसी दारे की बात कर ें तो उसका जो भी ऐसा शख्स जो कि पॉलिसी बना सकता है पॉलिसी दे सकता है गाइडलाइन दे सकता है एसओ पी बना सकता है स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर तो वो बना सकता है वो एडमिनिस्ट्रेशन है मिसाल के तौर पर किसी इदार का जो सेक्रेटरी है वह आप कह सकते हैं स्कूल एजुकेशन हायर एजुकेशन के वह पॉलिसी बनाता है रूल्स एंड रेगुलेशन बनाता है तो वह एडमिनिस्ट्रेशन है और मैनेजमेंट आगे जो भी लोग उस चीज को मैनेज करते हैं वो जो मुश्तरका गोल होता है उस ऑर्गेनाइजेशन का उसको अचीव करने के लिए कंट्रोलिंग करते हैं प्लानिंग करते हैं स्टाफिंग करते हैं रिक्रूटमेंट करते हैं यह सारे के सारे दे आर कॉल्ड मैनेजर एंड इट्स कॉल्ड मैनेजमेंट अगर हम थोड़ी सी हिस्ट्री की बात कर लें के पैरालंपिक्स और स्पेशल ओलंपिक्स की बात करें तो पैरालंपिक्स का आगाज तो 1948 में होगा था जब तकरीबन 1000 के लगभग जो एथलीट थे खिलाड़ी थे उन्होंने पहली बार शूलय इख्तियार की और बकाय दगी से इसका आगाज 1960 जो रूम ओलंपिक्स हुई थी 1960 की उसके अंदर यह लोग शामिल हुए थे लेकिन अगर हम स्पेशल ओलंपिक्स की बात करें तो यह जुलाई 20 1968 में शिकागो के अंदर फर्स्ट टाइम जो इनके कंपटीशन हुए स्पेशल लोगों के और उसमें तकरीबन 100 के लगभग जो एथलीट थे यूएसए और कनाडा से उन्होंने इसमें शिरकत की तो यह उसकी हिस्ट्री है अगर हम कैटेगरी की बात करें किस कैटेगरी के कौन-कौन सी कैटेगरी है और इनके अंदर कौन-कौन लोग फाल करते हैं तो उसमें हमारे पास तीन कैटेगरी आती हैं वह कौन-कौन सी हैं फिजिकल इंपेयरमेंट है अब फिजिकल से मुराद य है अपरमेंट मसल पावर्स अगर किसी शख्स के मसल की पावर नहीं है और वह फिजिकल इंपेयरमेंट में आता है यानी उसके मसल काम नहीं करते और य यह बात आपको याद रखनी है कि जो भी किसी भी शख्स को स्पेशल होने का जो सर्टिफिकेट है उस डिस्ट्रिक्ट की गवर्नमेंट आप कह ले कि डि डिप्टी कमिशनर जो जिले का सरब होता है उसके जरि सा आया एक ब्रांच है जिसका यह काम है अगर कोई शख्स जितनी भी यह फिजिकल डिसेबिलिटीज हैं फिजिकल कह ले विब विजुअल कह ले या मेंटली चैलेंज कह लें तो वो अपनी एक दरख्वास्त गुजारे का उस डिप्टी कमिश्नर को और फ बाकायदा इसका मेडिकल बोर्ड बनेगा वह इन सारी चीजों को देखेंगे कि आया कि यह इस कैटेगरी में फॉल करता है या नहीं करता तो अगर करता है तो फिर उसको डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट जो है डिप्टी कमिशनर ऑफिस उसको एक सर्टिफिकेट देता है डिसेबिलिटी का जिसकी बुनियाद पर वो अपने कोटे के ऊपर अप्लाई कर सकता है फिजिकल इंपेयरमेंट में इंपेयरमेंट इंपेयर्ड मसल पावर्स इंपेयर्ड पैसिव रेंज ऑफ मोशन ऐसे भी हो सकता है कि आपके जो रेंज ऑफ़ मोशन है मसल्स जो है लिगामेंट्स है वो काम नहीं करते तो ऐसी सूरत में भी आप फिजिकल इंपेयरमेंट में आ जाते हैं लॉस ऑफ लिंब आर लिम डेफिशियेंसी करते हैं अगर हम नाव से ऊपर वाले हिस्से को अपर लिम और नीचे वाला हि को लोअर लिंप कहते हैं तो अगर किसी का ऐसा भी हो सकता है आपने व्हील चेयर पर लोगों को देखा कि जिस्म का निचले वाला हिस्सा काम नहीं करता बाज काल का ऊपर वाला हिस्सा काम नहीं करता ऐसी सूरत में भी अगर वन लिंप भी अगर काम उसमें कोई कमी है डेफिशियेंसी नहीं होती और इंबैलेंस होता है उनमें और उसके साथ-साथ यह जो शॉर्ट्स स्ट्रेचर है यह भी यही है कि आपके मसल में इंबैलेंस हो जिसकी वजह से आपकी हाइट ऊपर नीचे हो जाएगी तो यह तमाम की तमाम जितनी भी कैटेगरी य मेंशन की गई है वन बाय वन तो यह सारी की सारी फिजिकल इंपेयरमेंट से तलक रखती हैं अगर इन कैटेगरी के अंदर कोई फॉल करता है तो फिर हम उसको फिजिकल इंपेयरमेंट जो कहेंगे डिसेबिलिटीज की कैटेगरी अगर विजुअल इंपेयरमेंट है जिसको हम ब्लाइंड बोलते हैं जिसको नजर नहीं आता अगर अच्छा यहां मैं आपको यहां एक और बात बता दूं कि जितनी भी ये हमारी तीन से चार कैटेगरी हैं इसके अंदर की फिर आगे सब कैटेगरी है इसमें माइनर है मेजर है सेवर्ड है और परफॉर्म्ड है यानी ऐसे कैटेगरी अगर आप क्रिकेट टीम की भी बात करें ब्लाइंड क्रिकेट टीम की भी बात करें तो उसमें तमाम लोग ऐसे नहीं होते जो सारे के सारे फुली ब्लाइंड हो ब्लाइंड हो ऐसा नहीं है उसमें डिफरेंट कैटेगरी है कि उसमें इतने लोग यह हो सकते हैं कि जिनकी नजर 70 700 है जिनकी 60 बा 100 है तो कुछ लोग होंगे जिनकी नजर बिल्कुल कम होगी अदर वाइज यह नहीं होता कि टोटली के टोटली वह 100% सारे के सारे ब्लाइंड हो तो विजुअल और उसके साथ हियरिंग इंपेयरमेंट भी एक कैटेगरी है जिसके अंदर आप दोनों दोनों चीजें आ सकती है आप सुन नहीं सकते और आप बोल नहीं सकते अच्छा ये अगर यह भी आप समझ ले कि जो हियरिंग इंपेयरमेंट की आपकी कैटेगरी है उसमें अमूमन जो पैदायशी तौर पर जो लोग होते हैं तो वो दोनों इस एक ही कैटेगरी कहते हैं यानी परदेशी तौर पर अगर कोई बच्चा बोल नहीं सकता तो वह सुन भी नहीं सकता सुन नहीं सकता तो वह बोल भी नहीं सकता है लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हर जो स्पेशल पर्सन है वह प्रदेशी तौर पर ही स्पेशल पर्सन हो ऐसा भी हो सकता है कि जिंदगी में कोई ऐसा इंसीडेंट एक्सीडेंट हो जाए जिसकी वजह से आपकी कोई एक चीज मता असर हो यानी आप कोई ऐसी मेडिसिन इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से आपकी स्मात मुता असर होती है कोई ऐसी चीज है आपके ग्लटूल नहीं सकते लेकिन सुन सुन सकते हैं तो फिर वो आएंगे इसी एक कैटेगरी के अंदर यानी यहां ये वाज कर दूं कि य पदेश तौर पर ये जरूरी है कि जो बोल नहीं सकेगा वो सुन नहीं सकेगा लेकिन अगर किसी को बाद में ये डेफिशियेंसी आखरी कैटेगरी इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी जिसको हम पहले डिस्कस कर चुके हैं कि इंटेलेक्चुअल मेंटली चैलेंज लोग हैं कि जिनका दिमाग नहीं काम करता या अगर करता भी है तो बहुत शॉर्ट साइटेड सा बहुत शॉर्ट यानी कह ले कि आप थोड़ी बहुत कोई दो चार चीजें वो समझ लेते हैं सारी की सारी चीजें नहीं समझ सकते तो ऐसी सूरत में इनके लिए एक अलग से गेम रखी गई है जिनको हम स्पेशल ओलंपिक्स बोलते हैं अच्छा ये था आज का हमारा टॉपिक और आखरी जो क्वेश्चन ऑफ द डे था वो यह था कि तहसील स्पोर्ट्स ऑफीस के लिए कौन सी बुक ले अच्छा बेटा यह आप बात याद रखें कि कोई भी एक बुक मार्केट के अंदर अवेलेबल नहीं है ना हो सकती है उसकी बड़ी वजह य है कोई भी जो शख्स बुक लिखेगा वह बहुत सारी चीजों को मद्देनजर रखेगा उसमें सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट को भी मद्देनजर रखेगा असिस्टेंट प्रोफेसर के टेस्ट को भी रखेगा लेक्चरर के टेस्ट को भी रखेगा तहसील स्पोर्ट ऑफिसर को भी रखेगा और आए रोज जो है वो थोड़ी-थोड़ी तब्दीली होती रहती है आप देखें ना इसके अंदर 50 पर सब्जेक्ट है और 50 पर जनरल अलज है मैं आपको यहां एक बात बता दूं कि कोई भी बुक ले ले आप लेकिन वो बुक ले जो आपके सिलेबस को कवर करती हो जो आपके मेजर सब्जेक्ट हैं आपको मैंने पहले ही बताया था कि स्कीम ऑफ स्टडी आप ले अगर आपको कहीं नहीं मिलती तो स्पोर्टस इमेशन ड ऑनलाइन प जाए आपको वहां से यह स्कीम ऑफ स्टडी भी मिल जाएगी और वहां पे आपको हर टॉपिक से रिलेटेड सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव इंफॉर्मेशन मिल जाएगी तो आप ऐसी बुक ले जिसके अंदर आपका तमाम जो मेजर सब्जेक्ट है और जो स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एडमिनिस्ट्रेशन और स्पोर्ट्स कंडक्ट करना रिसर्च न्यूट्रिशन स्पोर्ट्स ट्रेनिंग स्पोर्ट्स कोचिंग ये तमाम के तमाम सब्जेक्ट इसके अंदर मौजूद हो और वह आपके 50 पर सिलेबस को कवर करेगी 50 पर के लिए आपको जनरल नॉलेज की बुक लेना पड़ेगी वो कौन सी बुक ले वो आप जहांगीर संस वालों की बुक ले सकते हैं आप कारवा पब्लिशर्स की बुक ले सकते हैं आप एडवांस पब्लिकेशंस की बुक ले सकते हैं आप कोई पुराना पेपर जनरल नॉलेज का उठाएं उसको स्टडी करें फिर उन बुक्स को जाकर स्टडी करें आपको पता चले कौन सी बुक अप टू डेट है और कौन हमारे पैटर्न के मुताबिक है और और से और बड़ी बात अगर आप तैयारी करना चाहते हैं तो दो प्लेटफार्म मेरे आपके लिए हाजिर हैं एक तो और दूसरा इसके पास स्पोर्स इमेशन ऑनलाइन वेबसाइट है जिससे आप अपनी तैयारी कर सकते हैं और तीसरा मेरा प्लेटफॉर्म आपकी खिदमत में हाजिर है कि आप नंबर मेरा मौजूद है डिस्क्रिप्शन के अंदर भी मौजूद है चैनल की डिफरेंट वीडियोस के ऊपर भी मौजूद है थंबनेल के ऊपर भी मौजूद है हम इंशाल्लाह यकम मार्च से सेशन स्टार्ट करने जा रहे हैं सातवां सेशन होगा अल्हम्दुलिल्लाह तकरीबन सात माह से कंटीन्यूअसली ट्रेनिंग चल रही है और बच्चे ऑनलाइन प्रिपरेशन कर रहे हैं जिसकी तफसील आप बजरिया whatsapp2 आठ इसकी टाइमिंग है ग मीट पे इसकी क्लास होती है तो इस प्रोग्राम में भी आप जवाइन कर सकते हैं अपनी रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद कल तक के लिए अल्ला हाफिज इंशाल्लाह किसी और टॉपिक के साथ आपकी खिदमत में हाजिर होंगा अस्सलाम वालेकुम