Sitaram Yechury Dies : सीताराम येचुरी के साथ करीब से काम करने का मौका मिला: Raghav Chadha

Published: Sep 14, 2024 Duration: 00:01:36 Category: People & Blogs

Trending searches: sitaram yechury death
इस देश में लगातार गरीबों की मजदूरों की वर्किंग क्लास की दलितों की आदिवासियों की पिछड़ों की शोषित लोगों की वंचित लोगों की आदिवासियों की आवाज उठाने वाले उनके हक में हमेशा आवाज बुलंद करने वाले आदरणीय सीताराम यच जी हम सबको छोड़कर हम सबको अलविदा कहकर हमेशा के लिए चले गए आज व भले हमारे बीच ना हो लेकिन उनके जाने के बाद भी कई दशकों तक कई पीढ़ियों तक जब जब अधिकारों की आवाज उठेगी गरीब के अधिकार की दलित शोषित वंचित लोगों की अधिकारों की उस आवाज में सीताराम य चरी साहब जिंदा रहेंगे मुझे करीब करीब पिछले 10 सालों से उनके साथ करीब से काम करने का मौका मिला इंडिया गठबंधन बनने से पहले भी और उसके बाद भी और जब जब मेरा उनसे संवाद हुआ मुलाकात हुई काम करने का मौका मिला हर बार उनसे बहुत सीखने को भी मिला उनसे प्रेरणा भी मिली मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि श्री चरणों में उन्हें स्थान दे उनके परिवार वालों को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे और मैं अपनी ओर से अपनी पार्टी अपने नेता अरविंद केजरीवाल जी की ओर से सीताराम चचरी साहब को लाल सलाम क कहता हूं

Share your thoughts