मटन कररी को लेकर शादी में हुई मारामारी 10 लोग हुए घायल तेलंगाना में निजामाबाद के नवी पीठ एरिया में हुई शादी में नवी पीठ के एक गांव से दुल्हन और बदु से दुल्हे वालों के परिवार ने जॉइन शादी का खाना रखा था मुसीबत तब पड़ गई जब मेहमानों को मटन कररी कम परोसी गई और कैटरिंग स्टाफ ने भी मटन करी देने से इंकार कर दिया मटन कररी को लेकर दुल्हा दुल्हन के घर वाले नाराज हुए फिर आपस में भिड़ने लगे खर्सिया फेंकी गई बर्तन फेंके गए और इस सब में 10 लोग घायल हुए शादी के माहौल में आखिर पुलिस को बुलाना पड़ा पुलिस ने आकर सिचुएशन को हैंडल किया और घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया