Mutton Curry Ko Lekar Shaadi Mein Hui Maaramari, 10 Log Injured Hue at Telangana

Published: Aug 29, 2024 Duration: 00:00:42 Category: News & Politics

Trending searches: curry
मटन कररी को लेकर शादी में हुई मारामारी 10 लोग हुए घायल तेलंगाना में निजामाबाद के नवी पीठ एरिया में हुई शादी में नवी पीठ के एक गांव से दुल्हन और बदु से दुल्हे वालों के परिवार ने जॉइन शादी का खाना रखा था मुसीबत तब पड़ गई जब मेहमानों को मटन कररी कम परोसी गई और कैटरिंग स्टाफ ने भी मटन करी देने से इंकार कर दिया मटन कररी को लेकर दुल्हा दुल्हन के घर वाले नाराज हुए फिर आपस में भिड़ने लगे खर्सिया फेंकी गई बर्तन फेंके गए और इस सब में 10 लोग घायल हुए शादी के माहौल में आखिर पुलिस को बुलाना पड़ा पुलिस ने आकर सिचुएशन को हैंडल किया और घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया

Share your thoughts