Clever Thief Tricks Everyone at the Mall! 🕵️‍♂️ #shorts

[संगीत] यह आदमी एक पेशेवर चोर है सबसे पहले वह एक न्यूज़पेपर चोरी करता है फिर रास्ते में उसे एक बूढ़ा मिलता है जिससे वह बस हाय बोलकर निकल जाता है फिर यह चोर एक शॉपिंग मॉल के अंदर जाता है मॉल में घुसते ही वह बड़े मजे से अलग-अलग चीजों को छुपाकर दूसरे कस्टमर्स के बैग में डालने लगता है जैसे ही कस्टमर्स बाहर निकलते हैं मॉल का अलार्म बचने लगता है सिक्योरिटी गार्ड्स हर कस्टमर को रोकने लगते हैं और हर बार लगता है कि मॉल का अलार्म खराब है लेकिन चोर की चालाकी यह थी कि उसने सिर्फ एक कैंडी अपने हाथ में दिखाई और खुद बिना किसी प्रॉब्लम के बाहर आ गया वो देखने में सीधा-साधा लगता है लेकिन उसके दिमाग की चालाकी ने मॉल की सिक्योरिटी को चक्कर में डाल दिया

Share your thoughts