Trending searches: chicago fire fc vs inter miami lineups
लुईस सरेज के दबदबे से इंटर मायामी ने शिकागो फायर पर 41 से जीत हासिल की लुईस सरेज के शानदार दो गोलों की बदौलत इंटर मायामी में सोल्जर फील्ड में सभी तीन अंक हासिल कर लिए कोपा अमेरिका मैच से लौटने के बाद सोरज ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा तथा दूसरे हाफ में दो गोल करके मियामी को शनिवार को शिकागो फायर पर चार एक से जीत दिलाई नल मिसी मैच के लिए ट्रेवल न कर पाने की वजह से खेल नहीं पाए मायामी का अगला मैच 14 सितंबर को फिलाडेल्फिया यूनियन के खिलाफ होगा