कब और क्यों करवाना चाहिए Gall Bladder Removal Surgery? | Dr. Piyush Ranjan

नमस्कार दोस्तों मैं डॉक्टर पियूष रंजन सर गंगाराम हॉस्पिटल नई दिल्ली में गैस्ट्रो एंटरोलॉजिस्ट हूं इस वीडियो में मैं एक बहुत ही कॉमन कंडीशन गॉल बेडर स्टोन के बारे में आपके कुछ क्वेश्चंस और कमेंट्स गॉल बेटर स्टोन के ऊपर सीबीडी स्टोन के ऊपर मेरे अन्य वीडियोस हैं और इस संदर्भ में कई लोगों ने कमेंट्स जो आप होता है लीवर से जो बाइल सक्रेट होता है वो बाइल डक के जरिए इंटेस्टाइन में जाता है और गॉल ब्लैडर इस बीच में एक रिजर्वॉयर है जो इसको स्टोर करता है गॉल ब्लेडर में स्टोन एक बहुत ही कॉमन चीज है हमारे देश में जनरली 7 टू 8 पर लोगों के गॉल बेडर में स्टोन होता है यह बॉडी की एक कोलेस्ट्रॉल मेटाबॉलिज्म जेनेटिक प्री डिस्पोजिशन इसके बहुत सारे कारण है बट उसका एंड रिजल्ट यदि यह है कि अगर गॉल बेडर में स्टोन हो और उससे पेन हो रहा हो तो उसका इलाज ऑपरेशन है गॉल स्टोन अगर बड़े हो और पेन ना हुआ हो तो आप वेट भी कर सकते हैं अगर छोटे गॉल स्टोन हैं तो बिना पेन हुए भी आप ऑपरेशन के बारे में सोच सकते हैं क्योंकि ये छोटे गॉल स्टोन अगर बाइल डक्ट में जाते हैं तो जॉन्डिस होता है और अगर बाइल डक्ट और पैंक्रियाज डक्ट जो इंटेस्टाइन में खुलती है उसमें अगर रुक जाए तो पैंक्रियास का साइज अगर बहुत बड़ा हो तो नॉर्थन इंडिया में गंजे बेल्ट जो है इसमें गॉल बटर कैंसर का काफी ज्यादा रिस्क होता है तो ईती सेंटीमीटर से ज्यादा बड़े स्टोन जो लंबे समय से पड़े हुए हो वो गॉल बडर कैंसर का रिस्क होते हैं यह जस्ट बातें मैं आपको एक पर्सपेक्टिव के लिए समझने के दृष्टिकोण से बता रहा हूं देखिए अगर बाइल डक्ट में स्टोन हो तो उसको हम ई आरसीपी के जरिए निकाल सकते हैं यह आईआरसीपी और सीबीडी स्टोन प एक दूसरा वीडियो है सीबीडी स्टोन किसी भी साइज का हो मतलब आप निकाल सकते हैं क्योंकि हमारे पास बहुत सारे साधन इस चीज के लिए हैं कई सारे लोग यह सवाल पूछते हैं कि क्या गोल स्टोन को ई आरसीपी के जरिए निकाला जा सकता है तो उसका आंसर है नहीं गोल बटर के स्टोन का इलाज सिर्फ ऑपरेशन है अगर उसकी जरूरत है अगर बाइल डक्ट में स्टोन है कई बार ऐसी स्थिति होती है कि बाइल डक्ट में स्टोन दिख रहा है लेकिन गॉल ब्लैटर का स्टोन नहीं दिख रहा है इसमें लोग अब इस कंफ्यूजन में पड़ जाते हैं कि बाइल डक्ट को अगर हमने स्टोन को आईआरसीपी से निकाल दिया तो क्या गोल बैडर को हम छोड़ दें इसका अगेन आंसर है नहीं क्योंकि ये स्टोन बाइल डक्ट में बना नहीं है गोल बटर से बन के इधर बाइल डक्ट में आ गया है और यह फिर बनेगा और फिर से आएगा तो जब भी हम यह करते हैं आईआरसीपी उसके बाद गॉल ब्लेडर का ऑपरेशन जरूर कराना चाहिए तो यह दूसरी भ्रांति है जो बहुत से लोगों के प्रश्न है गॉल ब्लेडर के स्टोन को आईआरसीपी से नहीं निकाला जा सकता है और जब भी आईआरसीपी हम सीबीडी स्टोन के लिए करते हैं गॉल बटर का ऑपरेशन उसके बाद जरूरी है तीसरी बहुत से लोग यह बात पूछते हैं कि क्या ऑपरेशन में न को निकाला जाता है और गॉल बेडर को पीछे छोड़ दिया जाता है उसका आंसर है बिल्कुल नहीं हमेशा गॉल ब्रेडर को पूरा का पूरा निकाल ला जाता है क्योंकि डिजीज जो है वो गॉल ब्लैडर की इंटरनल लाइनिंग म्यूकोसा में है और जो प्रॉब्लम है वो बॉडी की मेटाबॉलिक प्रोसेस में है वो स्टोन फिर से बन जाएगा चौथी चीज जो बहुत ही महत्त्वपूर्ण लोग कहते हैं कि एक बॉडी का ऑर्गन है जिसको काट के हटाया जा रहा है तो इसके क्या कोई लॉन्ग टर्म कंसीक्वेंसेस होते हैं देखिए जब भी ये डिसीजन हम लेते हैं कि गॉल बेडर को ऑपरेट करें तो उसको नहीं ऑपरेट करने के जो कंसीक्वेंसेस होते हैं वोह बहुत ज्यादा सीरियस हो सकते हैं जॉन्स पैकटाइम कैंसर जो मैंने आपको पहले बताया तो तो यह सवाल अगर हम ना करें तो क्या होगा फिर यह सवाल बहुत ही छोटा हो जाता है यह रिस्क बहुत ही छोटे हो जाते हैं कुछ प्रॉब्लम जरूर होती हैं कुछ डिस्पेप्सिया या कई बार कुछ लोगों को कुछ दवाइयों की जरूरत पड़ सकती है उसके जरिए कंट्रोल कर सकते हैं और ये कारण कभी भी इस कारण से बरा नहीं हो सकता कि गॉल बडर का ऑपरेशन इसके लिए ना किया जाए गॉल बैटर का फिजियोलॉजिकल फंक्शन जैसा मैंने आपको शुरू में बताया सिर्फ बाइल को स्टोर करना होता है और जब हम खाना खाते हैं तो गॉल बेटर कंटक्ट करता है तो बाइल ये रिलीज होता है तो ये उस तरह के ऑर्गन्स में नहीं है कि जिसके हट जाने से बॉडी का कोई फंक्शन खत्म हो जाएगा तो ये बहुत ही इंपॉर्टेंट चीज है और कुछ सिमटम्स होती हैं बट कई बार जो मैंने बताया आपको कि एट्रबीक कोरिले हो यह बहुत ही स्ट्रांग नहीं है तो इसके लिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है जब भी गॉल ब्लेडर में स्टोन दिखे और उसे पेन हो रहा हो तो निश्चित रूप से इसका इलाज सर्जरी है और सर्जरी का मतलब गॉल बटर के को रिमूव करना इसको डिजॉल्वेशन आप बड़ी आसानी से करा सकते हैं धन्यवाद [संगीत]

Share your thoughts