हिंदुस्तान का फौजी ह जय हिंद बोलकर टकराता हूं जब धरती मां बुलाती है सब छोड़ कर आता हूं कितने सारे लोग मारे जाते हैं कई औरत विधवा हो जाती है हमारे कई सारे जवान मर चुके हैं सर आज हम अपने मेहमानों को एक ऐसे हथियार को मुखातिब कराने जा रहे हैं जिसके सामने एटम बम बस एक फैंसी आग का गोला है [संगीत] [संगीत] गुजरने वाली हवा बता मेरा इतना काम करे [संगीत] [संगीत] देश की तरफ उठने वाली हर नजर झुक जाती है खौफ से इन सरहदों पर जड़ गुरु के पास पहरा देते [संगीत] हैं सारे जजबा को अपनी बंदूक से निकली हुई गोलियों के साथ समर्पित कर दिया था उन वीरों ने जंग गोला बारूद से नहीं उन जैसे वीरों के होने से जीती जा रही [संगीत] थी संदेश आते हैं [संगीत]