Trending searches: when is presidential debate 2024
यूएस इलेक्शंस की पहली डिबेट में बाइड को बुरी तरह डिस्ट्रॉय करने के बाद लग रहा था कि ट्रंप के लिए प्रेसिडेंट बनने का रास्ता आसान हो गया है लेकिन ऐसा नहीं है हाल ही में हुई दूसरी डिबेट में सरप्राइजिंगली कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया है इस डिबेट में कमला हैरिस ने यूएस की मिडिल क्लास को टारगेट करते हुए अपने फ्यूचर प्लांस रखे जिसमें उन्होंने आम आदमी को घर देने की साथ ही स्मॉल बिजनेसेस को कम ब्याज पर लोन देने जैसी बातें कहीं और यह जरूरत आज के टाइम बहुत सारे अमेरिकंस को है उन्होंने अबॉर्शन बैन के मुद्दे पर भी ट्रंप को घेरा भाई ट्रंप वह देश जो डॉलर का यूज नहीं करेंगे उनके ऊपर 100% टैरिफ लगाने की बात कह रहे हैं जो इंडिया समेत कई और देशों को भी नाराज कर सकता है तो ऐसे में यूएस इलेक्शन से पहले हम काफी बड़ा फेयर बदल होता देख सकते हैं