china की TBM का कमाल 😲| china tunnel boring machine #shorts #machin #china #tunnel #facts

क्या आप जानते हैं अगर चाइना अपनी टीबीएम मशीन को ना देता तो मुंबई में समुंद्र के नीचे बन रही सुरंग को बनाने में कई सालों का समय लग जाता और तो और इस मशीन का इस्तेमाल उत्तराखंड की सुरंग को बनाने में क्यों नहीं किया जाता अगर वहां टीबीएम मशीन का इस्तेमाल किया जाता तो मजदूरों के सुरंग में फंसने वाला हादसा नहीं होता आखिर कैसे चलिए जानते हैं दोस्तों भारत के पास 23 टीबीएम मशीन मौजूद है और टीबीएम जैसी बड़ी मशीनों को भारत में नहीं बनाया जाता इसीलिए चाइना से इसको मंगवाना पड़ता है इसे एक मशीन का वजन 6000 टन तक होता है और इसकी लंबाई 150 मीटर तक होती है इस मशीन के आगे लगे ब्लेड धीरे-धीरे घूमते और मिट्टी और पत्थर को काटते रहते हैं ये टीबीएम मशीन एक साल में 15 किमी तक सुरंग खोज सकती है लेकिन इनका कार बड़ा होने के कारण इनको उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों में नहीं ले जा पाते

Share your thoughts