मुनर रात मैंने [संगीत] [संगीत] किधर रह गया मैं इसको वास देके आता [संगीत] हूं बेटा और कितनी देर है जल्दी करो ओ सलाम वालेकुम नवर भाई कैसे हैं आप वालेकुम अस्सलाम मनवर भाई बड़े दिनों बाद नजर आए हैं आप घर से बाहर ही नहीं निकलते आप खैरियत तो है ना हां खैरियत है जरा सा यार [संगीत] [संगीत] [संगीत] टाइम मिलेगा मैं भी देख लिया करूंगा वैसे भी चार पांच लोग इस्तेमाल कर सकते हैं तो मुझे भी पासवर्ड दे दे ठहरे एक मिनट हम नहीं ऐसे पासवर्ड दे सकते इसका पिन शेयर करना पड़ेगा हम पैसे देते हैं ऐसे फ्री में थोड़ी पासवर्ड दे देंगे हद हो गई पिछले 6 माह से यह मुफ्त में मेरा वाईफाई इस्तेमाल कर रहे और आज मैंने इनसे [संगीत] नहीं मेरा नेट नहीं चल रहा लगता है नेट बंद हो गया है यार इतना सस्पेंस वाला प्रोग्राम लगा हुआ था यह नेट को भी अभी बंद होना था नेन के पास जाए जरा पूछे नेट क्यों बंद है अल्लाह माफी दे पूछने लायक छोड़ा तुमने खरी खरी सुनाई है तुमने यह भी नहीं सोचा कि हमसा आया अब मैं किस मुह से जाऊ उसके पास अब करना क्या है नेट के बगैर गुजारा भी तो नहीं है अब अपना लगवाना पड़ेगा ऐसा करते हसनैन के पास जाते हैं उसको कहते हैं हमारे [संगीत] मैं भी चलती हूं चलो आ जाओ अस्सलाम वालेकुम वालेकुम सलाम हां जी वो हसन भाई उस वक्त मुझे पासवर्ड भूल गया था मुझे पासवर्ड याद आया वह जल्दी से आप लिख ले कहीं यह ना हो कि फिर भूल जाऊ नहीं जनाब आप अपना पासवर्ड अपने पास ही रखें वैसे भी मैं मसरूफ होता हूं इतना टाइम नहीं है कि मैं मूवीज देखता फिरू अच्छा वो नेन भाई आपका नेट चल रहा है हां नेट दौड़ रहा है अच्छा तो फिर हमारा क्या बंद है हमारा तो चल ही नहीं रहा मैंने पासवर्ड चेंज किया स्न भाई य जरा नया पासवर्ड लगा दीजिए [संगीत] सॉरी 5000 में बिल देता हूं नेट का अगर आपने लेना है तो ₹ दे दे अल्लाह माफी दे अस नेहन भाई आपने तो पासवर्ड वाली बात दिल प ही लगा लिया नाराजगी जाने दे मैं ना नाराज नहीं होता पजला लेता [संगीत] हूं दोस्ती दो तरफा होनी चाहिए मोहब्बत दो तरफा होनी चाहिए अगर आप सिर्फ लेने के लिए अच्छे हैं तो कुछ दो भी