Ayush & Shalu New Journey With Baby ,After Leap || BHAGYA LAXMI || UPCOMING TWIST

शालू बनेगी आयुष के बच्चे की मां शुरू होगा आयुष और शालू का नया सफर लीप के बाद जी हां दोस्तों भाग्य लक्ष्मी के आने वाली कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है कि फाइनली शालू और आयुष एक हो जाएंगे जी हां आप देख रहे हैं कि यहां पर अनुष्का को मुंह तोड़ जवाब दे देता है आयुष और उसकी बोलती बंद कर देता है तो वहीं पर जब अनुष्का बार-बार आयुष से पूछेगी क्या तुम आज भी शालू से प्यार करते हो करते हो ना करते हो ना जिसके बाद आयुष इतना फ्रस्ट्रेट हो जाएगा कि गुस्से में कह देगा कि हां मैं करता हूं हूं शालू को पसंद मैं करता हूं उससे प्यार और करता रहूंगा अभी से नहीं बल्कि बहुत पहले से ही जहां पर जो अंश है वो शालू को प्रपोज करने वाला है तो वहीं पर आयुष उसे बोलने वाला है कि वो शालू से प्यार करता है और शालू उसकी ही है जी हां कहानी में बहुत ही जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि अब यहां पर आयुष जो है किसी की भी नहीं सुनने वाला है और वो अपने दिल की सुनेगा वो फाइनली शालू को प्रपोज करने वालों से कहने वाला है कि मैं अनुष्का के साथ इस शादी में खुश नहीं हूं क्योंकि मैंने तुम्हें हमेशा चाहा है और तुमसे ही प्यार किया है और मैं चाहता हूं कि हम दोनों साथ रहे जहां लीप के बाद आपको देखने को मिलने वाला है कि आयुष और शालू एक हो जाएंगे जी हां यहां पर शालू जो है वो प्रेग्नेंट होने वाली है और वो बच्चा किसी और का नहीं बल्कि आयुष का ही होगा आयुष से शालू फाइनली मूव ऑन करने वाले हैं और एक नई शुरुआत करने वाले हैं एक दूसरे के साथ ही एक दूसरे के साथ ये नया सफर शुरू करेंगे आयुष और शालू जहां उनका बेबी भी होने वाला है तो वहीं अनुष्का को तो बहुत पहले ही छोड़ने वाला है आयुष और ये फैसला करने वाला है कि अब वो शालू का साथ कभी नहीं छोड़ेगा जहां पर यहां जो आयुष की मां है वो आयुष की खूब बेइज्जती करेंगी और शालू को भी धक्के मार के घर से निकाल देंगी लेकिन आयुष और शालू एक ही रहेंगे और अपने बच्चे के साथ इस नए सफर में एक नई शुरुआत करते हुए नजर आएंगे जहां ऋषि और लक्ष्मी का भी सपोर्ट मिलने वाला है आयुष और शालू को तो दोस्तों हमें कमेंट शेयर करें क्या आप एक्साइट है लीप की कहानी देखने के लिए क्या आप भी चाहते हैं कि आयु श चालू का बेबी हो तो हमें कमेंट शेयर करें ऐसी टीवी के लेटेस्ट अपडेट के लिए चैनल को सब्सक्राइब कर लें

Share your thoughts