Bianca Belair And Jade Cargill Wins Women’s Tag Team Title #wwe #jadecargillwwe #biancabelair
Published: Aug 31, 2024
Duration: 00:01:29
Category: Gaming
Trending searches: jade cargill
बैश इन बर्लिन 2024 में डब्ल्यूडब्ल्यूई को मिले नए चैंपियन जर्मनी की धरती पर 77 दिनों बाद इंस टॉस की बादशाहत का हुआ अंत बैश इन बलिन 2024 में एल्बा फायर और आयला डॉन ने अपनी डब्ल्यूडब्ल्यूई विमेंस टेग टीम चैंपियनशिप बियांका ब्लेयर और जेड कारगिल के खिलाफ डिफेंड की मुकाबला बहुत ही जबरदस्त रहा सभी स्टॉस ने अपने एक्शन से दिल जीता अंत में ब्लेयर और कारगिल ने मुकाबला जीतकर टाइटल अपने नाम किया कंपनी को इस प्रीमियम लाइव इवेंट में दो नए चैंपियन मिल गए हैं बियांका बले और जड कारगिल लगातार इस टाइटल का पीछा कर रहे थे बैश बर्लिन 2024 में दोनों के पास एक फिर बड़ा मौका आया और इस बार सफलता हासिल कर ली ब्लेयर और कारगिल की केमिस्ट्री बहुत शानदार रही दोनों ने आयला और फायर को मुकाबले में ज्यादा वापसी करने का मौका नहीं दिया हालांकि एल्बा और डॉन ने भी अपने एक्शन से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया चारों सुपरस्टार्स ने मुकाबले में तगड़े मूव्स का नजारा पेश किया फैंस का समर्थन भी सभी को जबरदस्त अंदाज में मिला कई बार लगा कि आयला और फायर अपने टाइटल को रिटेन कर लेंगे लेकिन जड कारगिल का इस मैच में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला वह सोचकर आई थी कि इस बार चैंपियन बनकर रहेंगी ब्लेयर ने भी उनका अच्छा साथ दिया मैच के अंत में कारगिल और ब्लेयर का पलड़ा पूरी तरह भारी रहा जड ने फायर को बैरिकेड में धकेला और फिर बियांका ब्लेयर ने आयला को टैग दिया कारगिल को टैग मिला और फिर दोनों ने डबल टीम मूव का प्रयोग किया इसके बाद कारगिल ने जबरदस्त जर्मन सुप्लेक्स लगाया और पिन करते हुए जीत हासिल की