हवा में ही गायब हो गया हवाई जहाज 2014 में मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट mh370 जो क्वाला लंपुर से बीजिंग जा रही थी रास्ते में ही खो गई फ्लाइट के डिसअपीयर्ड सिव सर्च ऑपरेशंस चलाए गए लेकिन प्लेन का कुछ भी पता नहीं चला बताया ही जाता है कि फ्लाइट के रडार सिग्नल सडन डिसअपीयर्ड का लास्ट नोन लोकेशन इंडियन ओशियन में था इन्वेस्टिगेशन के दौरान प्लेन के रैकेज के कुछ पार्ट्स ही मिले और यह पता लगा कि फ्लाइट की लास्ट कम्युनिकेशन बहुत ही ज्यादा स्ट्रेंज थी लेकिन डिसअपीयर्ड आज तक क्लियर नहीं हुआ कुछ थ्योरी कहती हैं कि यह हाईजैकिंग टेक्निकल फेलियर या डेलिबरेशन एक्शन की वजह से हुआ पर आज भी एमए 370 का डिसअपीयर्ड और इन्वेस्टिगेशन का सब्जेक्ट बना हुआ है ऐसी और वीडियोस को जानने सुनने समझने के लिए सब्सक्राइब करें द फैसटेक्स्ट