अमेरिका में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस वर्सेस पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की बहस में कौन पड़ा भारी अमेरिका में गर्भपात पर कौन नेता सख्त किसके तेवर दिखे नरम ट्रंप ने क्यों कहा बाहरी लोग अमेरिका के पालतू जानवरों को खा रहे हैं बहस में किसने कहा राष्ट्रपति बना तो युद्ध रुकवा दूंगा दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में जल्द ही राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं इसी को लेकर अमेरिका में प्रेसिडेंशियल डिबेट यानी आसान भाषा में कहीं तो इस डिबेट में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार आमने सामने एक दूसरे की नीतियों को लेकर सवाल जवाब करते हैं और देश की जनता अपने नेताओं के बारे में एक स्वस्थ राय बनाती है डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के नेता और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दूसरे के खिलाफ तीखे हमले किए ट्रंप ने हैरिस से कहा अमेरिका में प्रवासी कब्जा करते जा रहे हैं और आपकी सरकार सिर्फ मुंह देख रही है जवाब में कमला हैरिस ने कहा ट्रंप की सरकार अमेरिका में उस वक्त मंडी छोड़ गई और आज तक हम उस मंदी से निपटने में लगे हैं हैरिस ने कहा ट्रंप ने अपने राज में लोकतंत्र पर हमले किए और मैं और राष्ट्रपति बाइड इस गंदगी को साफ करने में लगे हुए हैं इस डिबेट को एबीसी न्यूज़ मीडिया हाउस ने होस्ट किया कमला हैरिस की यह पहली डिबेट थी जबकि ट्रंप पहले भी छह बार डिबेट कर चुके हैं इस वक्त कमला हैरिस की उम्र 59 साल है जब कि डोनाल्ड ट्रंप 78 साल के हैं डिबेट के नियमों के मुताबिक किसी भी तरह के लिखित बयानों को पढ़ने की इजाजत नहीं होती और नेताओं को उनकी बारे में माइक ऑन करके ही बोलना होता है डेढ़ घंटे तक चली दोनों नेताओं की बहस में क्या-क्या हुआ हम आपको सबसे आसान भाषा में बता रहे हैं इन पॉइंट्स के जरिए प्रेसिडेंशियल डिबेट में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा ट्रंप ने खराब अर्थव्यवस्था छोड़ी थी ट्रंप की वजह से 20 राज्यों में गर्भ वाद पर बैन है रेप पीड़िता को अपने फैसले लेने में आज भी दिक्कत होती है कमला ने कहा मैं गर्भपात की इजाजत का बिल पास करूंगी इजराइल हमास युद्ध पर बोलते हुए कमला ने कहा मैं इजराइल से नफरत नहीं करती हूं विदेश नीति पर ट्रंप हमेशा से कमजोर रहे हैं मैं छोटे बिजनेस को बढ़ावा दूंगी और मिडिल क्लास के टैक्सों को कम करूंगी वहीं प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान ट्रंप ने कहा दूसरे देशों के लोगों पर टैक्स बढ़ाएंगे ट्रंप ने कहा आज हमारे देश में ऐतिहासिक महंगाई है दुनिया भर से लाखों लोग आ रहे हैं मेरे समय में अर्थव्यवस्था बेहतरीन थी ट्रंप ने बाइड सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा यह बच्चों को मारना चाहते हैं अवैध अप्रवासी लोग हमारी नौकरियां ले रहे हैं कमला राष्ट्रपति बनी तो 2 साल में इजराइल खत्म हो जाएगा ट्रंप ने जोर देते हुए कहा अगर मैं राष्ट्रपति होता तो कोई भी युद्ध नहीं होता उन्होंने कहा अगर मैं राष्ट्रपति बना तो रूस यूक्रेन का युद्ध खत्म करवा दूंगा ट्रंप ने बार-बार अप्रवासी हों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन्होंने अमेरिका के लोगों के पालतू जानवर खा लिए हैं डेढ़ घंटे तक चली कमला और ट्रंप की इस बहस के बाद दिखता है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बेहतर प्रदर्शन किया है कमला हैरिस के महिलाओं की करपात पर छूट देने वाली बात अमेरिकन महिलाओं को पसंद आती दिखती है अमेरिका में महिलाएं अपने शरीर का फैसला खुद लेने पर सख्त हैं आने वाले 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव होंगे और इसी के साथ फैसला हो जाएगा कि दुनिया के शक्तिशाली देश का नेतृत्व किसके हाथों आएगा देश दुनिया की खबरों को आसान भाषा में जानने के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता के साथ