The Lord of the Rings: The Rings of Power Series Explained in Hindi #shorts
Published: Aug 29, 2024
Duration: 00:22:39
Category: Gaming
Trending searches: lord of the rings show
सीजन वन की शुरुआत हमें लेनोर से दिखाई जाती है जहां हम देख सकते हैं कि किस तरह गैलेरियन और सारे एल्स एक खुशहाल जिंदगी गुजार रहे थे लेकिन मरगथम की वो जिंदगी छीन ली जिस कारण उन सभी को लेनोर छोड़ मध्य धरती आना पड़ा लेकिन वहां भी मोर गोत की आर्मी ने उन लोगों का पीछा नहीं छोड़ा जिस कारण एक जंग हुई और वो जंग एल्स हार गए जिसमें गले एड्रियल ने अपने भाई को खो दिया साथ ही उनकी बॉडीज पर उन एल्स को कुछ ऐसे चिन्ह मिले जिसकी जानकारी ज्ञानी से ज्ञानी एल्स को नहीं थी लेकिन उसके बाद गिलेड ने यह ठान लिया था कि वो मोर गोत के सर्वेंट यानी कि लॉयल सर्वेंट सौरन को ढूंढकर उसे खत्म करेगी जिसे वो सालों तक ढूंढ ही रही है जबकि काफी लोगों ने ये मान लिया है कि सौरन का अब कोई भी नामो निशान नहीं बचा लेकिन कले एड्रियल ये मानने को तैयार नहीं जिस कारण वो और उसकी टीम उसी जगह पहुंची जहां सोरन उस की आर्मी वो जंग जीतने के बाद आए थे लेकिन भी उन लोगों को सोरन और किसी और से होने का एहसास नहीं होता जिस कारण गैलेरियन की पूरी आर्मी उसका साथ छोड़ देती है और वहां से निकल वो सभी लिंडन वापस आ जाते हैं जहां हम एल रॉन को देख सकते हैं जिसकी मुलाकात गैलेड से हुई है और गैलेरियन अभी भी सौरन को ढूंढने की बात कर रही है जो बात वो फिर से अपने महाराज से कहेगी लेकिन एल रन उसे इस चीस के लिए रोक देता है और जैसे ही उनके राजा उन्हें सम्मान करते हैं तो हमें पता चलता है कि गैलेरियन और उसकी पूरी टीम को उनकी पवित्र स्थान भेजा जा रहा है यानी कि लेनोर जो काफी सम्मान की बात है लेकिन क्लेरियन वहां जाना नहीं चाहती जो चीज वो एल रॉन को कहती है और वो उसे यही कहता है कि तुम वहां जाकर कुछ समय खुद को शांत कर लो और जैसे ही उसे सोरन या फिर उसके होने का जरा भी एहसास होगा तो वो खुद उसे ढूंढ खत्म कर देगा जिसकी वो बात सुन गले रियल वहां जाने को तैयार हो जाती है और साथ ही एल रन अब इस बात को लेकर परेशान है कि उसने सही किया या गलत जिस कारण उसके राजा उसे समझाते हुए पहुंचते हैं कि तुमने जो भी किया वह इस मध्य धरती को बचाने के लिए किया क्योंकि राजा का यह मानना है कि ग्लेडियस सरन को ढूंढ उसे जगाना ही चाहती है जिससे बर्बादी ही फैले गी जिसके बाद एल रॉन को उसके किंग एक काम देते हैं जो काम उसे समझाने के लिए कैले ब्रिम बर्न नाम का एक शख्स पहुंचता है और उसके थोड़े समय बाद हम देख सकते हैं कि आसमान से एक मीटी और गिर रहा है जिसे धरती पर रहने वाले सभी लोग नोटिस करते हैं और साथ ही गैलेरियन भी जिस कारण जब वो लोग अपनी ऑलमोस्ट मंजिल तक पहुंचने ही वाले होते हैं तो अपने भाई की खंजर लेकर सीधा पानी में कूद जाती हैं साथ ही किंग ने यह नोटिस किया है कि लंडन में लगे हुए उनके पवित्र ट्री का एक पत्ता टूटा है मानो जैसे बुराई वापस आ रही है और दूसरे दिन हम देख सकते हैं कि गिलय को तैरते हुए कुछ लोगों ने देखा है जिसे वो लोग प्लैंक के उस टुकड़े पर ले तो लेते हैं लेकिन जैसे ही उन्हें पता चलता है कि वो एक एल्फ है तो वो लोग उसे वहां से जाने के लिए कह देते हैं साथ ही उन पर कोई सी बीस्ट हमला करने वाला है जिस कारण उन्हें ऐसा ही लगता है कि उसे उनकी तरफ गैलेरियन ने ही गाइड किया है जिस कारण वो सभी गरियल को उस प्लैंक से धक्का दे देते हैं लेकिन उसी के साथ वो सी बीस्ट उस प्लैंक के टुकड़े को ही तोड़ देता है जिस कारण काफी लोगों की मौत हो जाती है और गैलेरियन उस सिचुएशन से बच चुकी है साथ ही एक शख्स उसे उस वुड के टुकड़े पर आने की इजाजत दे देता है और साथ ही गरियल को यह बताता है कि उनके घर को ऑर्कस ने बर्बाद कर दिया जो बात सुनते ही गडिल के कान खड़े हो जाते हैं और वो उसे और कुछ डिटेल्स निकालने की की कोशिश करती है लेकिन जब वो शख्स उसे डिटेल्स नहीं बताता तो वो उससे यही कहती है कि वो सालों से उन लोगों का पीछा कर रही है और उन्हें ढूंढने की कोशिश कर रही है लेकिन उन लोगों की ज्यादा बातचीत नहीं हो पाती और रात में पानी में तूफान और बिजली कड़कने के कारण गडल पानी में गिर जाती है जिसे वो शख्स बचा लेता है और आते ही साथ उस प्लैंक पर वो दोनों बेहोश हो जाते हैं लेकिन जैसे ही उनकी आंख खुलती है तो उन्हें उनके सामने एक शिप नजर आता है जो उन्हे उस सिचुएशन से बचा तो लेते हैं लेकिन उन लोगों को अपनी किंगडम निमो नल ले जाते हैं है जो कि एक ह्यूमन का बसाया हुआ ही शहर है जिन्हें तोहफे में एल्स ने दिया था लेकिन अब उन लोगों की ज्यादा बनती नहीं और न्यू मनोर की क्वीन मेरियल के पास पहुंचते ही गैलेरियन यहां से जाने की इजाजत मांगती है जो उन्हें नहीं दी जाती जिस कारण गैलेरियन लड़ाई के प्रस्ताव रखती है जिन्हें रोकते हुए हेल ब्रेन वो सारी सिचुएशन संभालता है यानी कि वही शख्स जिसने गरियल को उस वुड के टुकड़े पर आने की इजाजत दी थी और उसकी बात सुनकर मेरिल उन लोगों को कुछ दिन न्यू मनौर में ठहरने की इजाजत दे देती है और साथ ही हम उस शख्स के बारे में पता चलता है जिसने गरियल और हेल ब्रैंड को बचाया है जिस शख्स का नाम एलन डील है और वो शिप का कैप्टन है और उसी के नक्शे कदमों पर उसका बेटा इसल डोर भी चल रहा है लेकिन हम देख सकते हैं कि उसका ज्यादा ध्यान प्रैक्टिस पर नहीं है साथ ही हमें ये भी पता चलता है कि उसकी एक बहन भी है जिसका नाम एरिन है और फिर से आए क्वीन की तरफ तो हम देख सकते हैं कि उन्होंने एलन डील को गले रियल पर नजर रखने का काम दिया है जो वो काफी अच्छे से करता भी है क्योंकि हम देख सकते हैं कि गरियल यहां से भागने की को कोशिश कर रही थी जिसे वो रोकने में कामयाब होता है और साथ ही लेरियन को यह पता चलता है कि वो एल्विन भाषा जानता है जिसके लिए वो उसे वहां से हॉल ऑफ लॉर से सीखी है जहां पहुंच गैलेरियन को उस चिन के बारे में डिटेल्स पता चलती है जिस चिन को उसने अपने भाई की डेड बॉडी पर देखा था जो चीन किसी तरह का निशान नहीं बल्कि एक मैप है वो भी साउथलैंड्स का यानी कि मोर गोत ने एक नया खेल रचा है वो भी अपने सर्वेंट सरन की मदद से यानी कि अब वो पूरी धरती पर अपना कब्जा बनाना चाहता है जिसके बाद एलेल वहां से निकल अपने बच्चों के साथ कुछ समय बिताता है जहां उसे पता चलता है कि उसका बेटा एल डोर उसकी तरह नहीं बनना चाहता बल्कि उसे वेस्ट जाना है जो बात उसे उसके बड़े भाई ने कही थी जिससे वो काफी नाराज हो जाता है और उसी के साथ हम ग्लेडियस को देख सकते हैं जो हेल ब्रें से मिलने के लिए पहुंची है जिसे कैद कर दिया गया है क्योंकि उसने शहर में कुछ लोगों से झगड़ा मोड़ ले लिया था लेकिन वहां पहुंचने पर गलाल को यह पता चलता है कि हेल्प इन साउथलैंड का राजा था जिस पर अब किसी को भी भरोसा नहीं क्योंकि उसके पूर्वजों ने मोर गथ का साथ दिया था लेकिन उस बातों को सुनने में गैलेरियन इंटरेस्टेड नहीं है बल्कि अब वो यह चाहती है कि हेल्प बन उसका साथ दे जो वो करने को भी तैयार है और उसी के साथ हम देख सकते हैं कि गैलेरियन क्वीन मरियल से जाकर बात करती है लेकिन जब वो उसका प्रस्ताव ठोकरा देती है क्योंकि उसका यह मानना है कि कोई भी खतरा साउथलैंड की तरफ नहीं बढ़ रहा जिस कारण वो क्वीन से ना बात करते हुए उसके फादर से बात करने की मांग रखती है जिससे नाराज क्वीन उसे कैद कर देती है वो भी हेल ब्रंड के पास ही और हम देख सक ते हैं कि उनकी बातचीत को डिस्टर्ब करते हुए फेरोजन वहां पहुंचता है जो कि लेरियन को यही बताता है कि उन लोगों ने उसका यहां से बाहर जाने का इंतजाम कर दिया है लेकिन वह ऐसा नहीं करती बल्कि उन लोगों को बेवकूफ बनाते हुए वो सीधा क्वीन मीडिल के फादर के पास आ पहुंचती है जहां हम क्वीन मरियल को भी देख सकते हैं और हमें और गैलेरियन को यह पता चलता है कि जल्द ही निम नोर बर्बाद होने वाला है जब बात उसे पलन तीर से पता चली है यानी कि एक ग्लोब से जो कि फ्यूचर बताता है और इसी कारण से वो गैलेरिया का साथ नहीं देना चाहती जिस कारण दूसरे दिन गैलेरियन को वापस मध्य धरती भेजा जाता है लेकिन जाने से पहले क्वीन मीडल को यह एहसास होता है कि जल्द ही न्यू मनर तबाह होने वाला है जिस कारण वो गैलेरियन को रोक साउथ लैंड को बचाने का डिसाइड करती है साथ ही उन्होंने हेल ब्रैंड को भी उस मिशन में शामिल कर लिया है ताकि साउथलैंड जाने पर हेल ब्रंड से उन लोगों को कुछ मदद मिल सकती है जिसके साथ-साथ हम यह भी देख सकते हैं कि उस जंग में वेलन डील के साथ-साथ एल रॉन भी शामिल हो चुका है वो भी अपनी बहादुरी सभी लोगों के सामने साबित करते हुए लेकिन अभी भी फैसला सारी आम आवाम को ही करना है जिसमें सबसे बड़ा रोल हेल ब्रैंड का है और हम देख सकते हैं कि गरियल हेल ब्रैंड को ये मनाने में कामयाब होती है कि किस तरह वो अपने ही लोगों से हारी हुई है तो उसे खुद को साबित करने के लिए एक मौका चाहिए जो उसे हेल्प ब्रैंड के कारण मिल भी जाता है और हम देख सकते हैं कि दूसरे दिन गैलेरियन मरियल और बाकी सभी साउथलैंड की तरफ उसे बचाने के लिए निकल जाते हैं जिसके बाद बात करें साउथ लड्स की तो हम देख सकते हैं कि साउथ लैंड्स पर नजर रखने के लिए कुछ एल्ब्स को रखा गया था जिनमें एरंड डीर नाम का एक एल्फ शामिल है जिसे एक ह्यूमन यानी कि इंसान से प्यार हो गया है जिसका नाम ब्रॉविजया कि एल्स इस जगह को छोड़ वापस लंडन जाने वाले हैं लेकिन एरांड यर ऐसा नहीं करता अब वो वही रुकने का डिसाइड करता है जिस कारण प्रोविंस से यह पता चलता है कि पास ही के गांव में कुछ हुआ है जिसे जब वो चेक करने के लिए पहुंचता है तो वहां उसे एक गुफा नजर आती है जिसे चेक करने के लिए वो खुद जाता है और ब्रोवियाक ने अगवा किया है जहां उसकी मुलाकात कुछ और एल्स और लोगों से होती है जिन्हें इस सिचुएशन से बच निकलना है जिसके लिए वो लोग एक अटेंप्ट तो करते हैं लेकिन उसमें नाकामयाब होते हैं और उस कारण सिर्फ एरन डीर ही वहां बच पाता है जैसे नोर्स का सरदार अदार काफी खुश है जो और कोई नहीं बल्कि एक एल्फ है जेरोन की इस बहादुरी से काफी खुश है जिस कारण वो गांव वालों को यही कहने के लिए उसे भेजता है कि वो उसके सामने घुटने टेक दे जिसके लिए एरांड डीर निकलता भी है लेकिन हम देख सकते हैं कि ब्रावि सभी लोगों को मनाने में कामयाब हुई है वो भी एक एल्फ की गर्दन काट उनके सामने रखकर लेकिन इतना ही नहीं बल्कि हम रॉबन के बेटे थियो के पास सौरन की तलवार को देख सकते हैं जिसे उसने किसी शख्स से चुराया है और जैसे ही वो लोग एल्फ टावर में एकजुट होते हैं तो वहां पहुंच वो सभी लोगों को जंग के लिए तैयार होने के लिए कहती हैं जिसके लिए कुछ लोग रेडी तो है लेकिन कुछ लोग नहीं लेकिन साथ ही थी उन्हे उस तलवार के बारे में राउंडर को बता दिया है जिसने हमें यही बताया है कि यह तलवार एक की है जिससे उन सारी चीजों को वापस शुरू किया जा सकता है जिसके साथ-साथ हम देख सकते हैं कि वो ऑर्कस उन लोगों को बेवकूफ बनाते हैं और बड़ी ही आसानी से उन लोगों को मारने के लिए उनकी तरफ बढ़ चुके हैं जिसमें आधार भी शामिल है और ब्रो विनस हमले के कारण घायल हो चुकी जिसका फायदा उठाकर वो ब्रावेन को मारने की कोशिश करता है तो थियो उसके सामने घुटने टेक व तलवार उसके हवाले कर देता है जिसे पाते ही अदार ने सभी लोगों को मारने का ऑर्डर दे दिया है लेकिन ऐसा हो नहीं पाता और हम देख सकते हैं कि गैलेरियन और न्यू मनोर वाली उन सभी को बचाते हुए पहुंचे हैं साथ ही उन लोगों ने अदार को भी पकड़ लिया है वो भी उस तलवार के साथ और जब गरियल उसे सवाल पूछ रही होती है सौरन के बारे में तो वो उसे यही बताता है कि सौरन ने मोर गथ को मारने के बाद म धरती को बसाने में अपनी जी जान लगा दी लेकिन इतना ही नहीं बल्कि उसे एक ऐसी पावर चाहिए थी जो उसकी बॉडी से परे हो यानी कि उसे अमर के साथ-साथ एक ऐसी पावर चाहिए थी जिससे वोह पूरी दुनिया पर कंट्रोल कर सके जिसके लिए उसने आधार के काफी सारे र्स की जान ले ली लेकिन फिर भी वो उस चीज को पा नहीं पाया क्योंकि अंधकार के राजा ने उससे काफी चीजें अभी भी परे रखी थी जिस चीज से चीड़ अदार ने सरन को ही खत्म कर दिया जो बात के लेरियन मानने को तैयार नहीं और हम देख सकते हैं कि हेल ब्रंड उसे उस सिचुएशन से ले जाता है जिसे मेरियल ने सभी साउथलैंड्स के सामने उनका राजा घोषित कर दिया है और साथ ही गैलेरियन ने उस तलवार को एरन डी को दे दिया जिसने थियो को उस तलवार को देकर निम नोर को देने को कहा है ताकि उससे उन सभी को छुटकारा मिल सके लेकिन ऐसा होता नहीं क्योंकि वो तलवार एक्चुअल में थियो के पास है ही नहीं क्योंकि वो तलवार उस शख्स के हाथ लग चुकी है जिससे थियो ने उस तलवार को चुराया था जो लवार को लेकर उस सेल्फ टावर में पहुंच चुका है और उस दरवाजे को खोलने में कामयाब भी हुआ है जैसे एक वोल्केनो इरप्शन हुआ है और उस कारण काफी लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें एलन डील को ऐसा ही लगता है कि एल डोर भी शामिल है साथ ही मेरियल ने उस दौरान अपनी आंख खो दी है लेकिन फिर भी वो गैलेरियन का साथ देने की ही उससे बात करती है और यहां से सीधा नीमन नोर के लिए निकल जाती है जिसके बाद ब्रावि गरियल को हेल ब्रैंड की हालत के बारे में बताती है जिसे वो वो लेकर कुछ एल्ब्स के पास जाने का डिसाइड करती है क्योंकि उन्हें दवाइयों की जरूरत है जिसके बाद बात करें एल रॉन की तो हम देख सकते हैं कि कैले ब्रिम बॉर के कहने पर वो ड्रॉफ के प्रिंस ड्यूरिंग से मिलने के लिए आ पहुंचा है जो कि उसका पुराना दोस्त है और वो से एक मदद चाहता है वो भी उनके मिले हुए एक न्यू एलिमेंट से जिस एलिमेंट के बारे में ड्यूरियन एल रॉन को बताता है जिसका नाम एलन मिथ्रिल रखता है और उस एलिमेंट यानी कि उस मिथ्रिल की वजह से एरन पूरी एल्फ प्रजाति को बचा सकता है क्योंकि जब से वो वेल्कन इरप्शन हुआ है और साथ ही उस मीटियर के गिरने पर एल्फ के महाराज को यह पता चला है कि उस कारण एल्फ की प्रजाति खत्म होने वाली है यानी कि जल्द ही लिंडन बर्बाद हो जाएगा जिसके साथ-साथ सारे एल्फ भी जिस बारे में एलर ड्यूरिंग को बताता है लेकिन हम देख सकते हैं कि अपने फादर के कहने पर ड्यूरिंग एल रॉन की मदद नहीं करता लेकिन जैसे ही वो उस लिनन के एक लीफ को देख सकता है जो मिथल से कनेक्ट होकर खुद बखुदा करने का सोचता है जिसके लिए वो लोग कुछ मिथिल निकालने में कामयाब भी होते हैं लेकिन डरिन के फादर के पकड़ने के कारण एल रॉन को ड्रॉफ के उस केव से भगा दिया जाता है लेकिन इतना ही नहीं बल्कि जब वो मीटी योर गिरा था तो उस मीट ओर को कुछ हार फूट जिसे हम लॉर्ड ऑफ द रिंग में हॉबिट के नाम से जानते हैं उसमें से कुछ हार फूट यानी कि नोरी और उसकी फ्रेंड पॉपी जब उस मीटर के गि हुई जगह पर आप पहुंचते हैं तो वहां उन लोगों को एक स्ट्रेंजर नजर आता है जो ठीक-ठाक बात भी नहीं कर पाता जिसे और कोई नहीं बल्कि नूरी संभालती है और उसी के साथ हरफोर्ड की छोटी सी डिटेल के बारे में बात करें तो हरफोर्ड ज्यादातर इंसानों के साथ घुलमिल करर नहीं रहते क्योंकि उनका मानना यह है कि इंसानों को क्रॉप्स दिए गए हैं कामों के लिए एल्स को पावर्स दी गई है और ड्रॉप्स को उनके खदान दी गई है लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं दिया गया है इसी कारण से के व लोग ऐसे ही छुपकर अपनी जिंदगी बिताते रहे जो वो लोग हर समय हर जगह को बदल-बदल कर करते भी है लेकिन उन हार फूट में से एक हार फूट काफी अलग है जो और कोई नहीं डेफिनेटली नूरी ही है और ऐसे ही एक्सप्लोर करते वक्त उसे वही स्ट्रेंजर मिला है जिसकी उसने मदद तक की है लेकिन वो स्ट्रेंजर उसकी भाषा नहीं जानता और उसे वापस अपने घर जाना है जिसके लिए वो उनके लीडर से डॉक के तारों की कुछ किताब चोरी कर लेती है लेकिन फिर भी उसे कुछ नहीं समझता और ऐसे ही करते हुए सारे हार फूड्स को उस स्ट्रेंजर के बारे में पता लग जाता है जिस कारण नोरी और उसकी फैमिली को उनके कारवाह से अलग कर दिया जाता है लेकिन नोरी के फादर के मनाने पर व सभी उन्हें साथ ले जाने का डिसाइड तो करते हैं लेकिन सबसे आखिर में लेकिन हम देख सकते हैं कि कारवाह के साथ चलने में और कोई नहीं वही स्ट्रेंजर उनकी मदद करता है लेकिन साउथलैंड की तरफ बढ़ते वक्त सारे हार फूड्स के घर जल चुके हैं वो भी उसी वोल्केनो इरप्शन के कारण लेकिन नूरी की फैमिली के साथ साथ ऐसा नहीं हुआ क्योंकि वो लोग काफी पीछे रह गए थे साथ ही अब सेडॉक यह चाहता है कि वो स्ट्रेंजर उन लोगों की फिर से बसने में मदद कर सकता है लेकिन नोरी की फ्रेंड मना कर देती है और सेडॉक खुद जाकर उस स्ट्रेंजर से बात करने की कोशिश करता है लेकिन गलती से अपनी पावर पर कंट्रोल ना करने के कारण वो स्ट्रेंजर नोरी और उसकी एक साथी को नुकसान पहुंचाने वाला होता है जिसे भी ना घबराते हुए सेडॉक उसे उसका रास्ता बताता है वो भी तारों के जरिए जिसे वो ढूंढ रहा है और उस मैप को लेकर वो स्ट्रेंजर बगैर किसी की हेल्प लिए वहां से निकलने का डिसाइड तो करता है लेकिन उसी के साथ हम तीन स्ट्रेंजर्स को देख सकते हैं जो शख्स का काफी समय से पीछा कर रहे हैं जिन पर अब नूरी की भी नजर पड़ चुकी है और वो उन्हें डिस्ट्रक्ट करने की कोशिश करती है लेकिन जब वो तीनों उसे हार्म करने की कोशिश करते हैं तो नोरी के फादर उसे बचा लेते हैं लेकिन नोरी के इंटरप्ट करने के कारण वो लोग बचे हुए हार फूड्स के घर भी जला देते हैं जिससे अब सारे हार फूड काफी अपसेट है लेकिन उसी के साथ नो ने उन सभी को यह कहा है कि वो उस स्ट्रेंजर की मदद करने के लिए जा रही है जिसे ठीक से बात करने तक नहीं आती तो वह अपना घर या फिर अपने डायरेक्शन कैसे ढूंढेगा जिसमें उसकी मदद सेडॉक और उसकी कुछ परिवार वाले भी करते हैं लेकिन हम देख सकते हैं कि उनके पहले ही वो तीनों स्ट्रेंजर उस स्ट्रेंजर तक पहुंच चुके हैं जो उसे नुकसान नहीं बल्कि उसे सर्व करने के लिए आए हैं क्योंकि वो और कोई नहीं बल्कि सौरन है जिससे वो लोग यही कहते हैं कि उनकी मेमोरी को मिटा दिया गया है लेकिन रुन जाने पर पर उनकी मेमोरीज लौट आएगी और साथ ही वो अपनी पावर को वहां जाकर इस्तेमाल करना भी सीख जाएगी और जबकि अब सरन अपनी पाल को ठीक तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पा रहा तो वो तीनों स्ट्रेंजर जिनका नाम द ड्वे द एस्टैटिक और द नोमार है तो वो लोग उसे बांध देते हैं और उसी दौरान नूरी और उसकी टीम उसे बचाने के लिए आ पहुंचती है लेकिन वो ड्वे उस पूरी जगह पर आग लगा देती है और जब नूरी की फैमिली को उस आग की मदद से मारने वाली होती है तो नूरी उस स्ट्रेंजर को यही कहती है कि तुम अच्छा काम करने के लिए यहां भेजे गए हो ना कि बुरा काम करने के लिए जिस कारण वो स्ट्रेंजर नोरी की मदद करने के लिए उठ खड़ा होता है और पूरी आग को बुझा देता है मानो जैसे वहां आग कभी लगी ही नहीं थी जिसके बाद हम देख सकते हैं कि वो तीनों ट्रैकर हमें यह बताते हैं कि वो शख्स सौरन नहीं है बल्कि वो एक विजड है जिसका नाम ई स्टार है यानी कि गंडाल्फ की ही तरह जिसे सरन को हराने के लिए मध्य धरती भेजा गया है जिसके बाद ईस्टर अपनी लाइट की पावर को इस्तेमाल कर उन तीनों ट्रैकर को वापस अंधकार में भेज देता है जहां से वो तीनों ट्रैकर आए थे और जबकि वो हार फूट उस सिचुएशन से बच तो चुके थे लेकिन उनमें से एक की मौत हो गई है यानी कि सेडॉक की जिसके बाद वो लोग अपना कारवा लेकर आगे बढ़ने का डिसाइड करते हैं लेकिन नोरी के फादर नोरी को ईस्ट के साथ भेजने का डिसाइड करते हैं क्योंकि उसे बाहर की दुनिया देखने का काफी शौक था जिसके लिए अब उसके पेरेंट्स रेडी हैं अब वो ईस्टार के साथ रुन के लिए निकल जाती है क्योंकि स्तार को अभी तक नहीं पता कि उसे मध्य धरती क्यों भेजा गया है जहां जाकर यानी कि रुन जाकर वो इस बारे में पता लगाएगा और साथ ही उसका साथ देने के लिए अब नोरी भी है उसके साथ वेल तो बढ़े अब गलल की तरफ तो हम देख सकते हैं कि वो हेल ब्रेन के साथ केले ब्रमर के पास आ पहुंची है जहां पहुंच हेल ब्रेंड की देखभाल की जाती है और हमें पता चलता है कि उस सिचुएशन में एल रॉन भी पहुंच चुका है लेकिन इतना ही नहीं बल्कि किंग अब अपनी उम्मीद हार च के हैं और वो सारे एल्प्स को मध्य धरती छोड़ बलेन और और जाने का कह देते हैं लेकिन कैले ब्रिम बॉर इस बात के लिए रेडी नहीं है क्योंकि उन्होंने हेल ब्रंड से बात की थी और उस मिथल को देख उसने उन्हें यह सुझाव दिया है कि उस मिथल को किसी और चीज से मिलाकर वो इस मिथल की ताकत को बढ़ा सकते हैं लेकिन इतना ही नहीं बल्कि कले ब्रम बोर्न ने यह बात कही कि उस मिथल की मदद से वो लोग एक ऐसी ताकत बना सकते हैं जो कि उनकी जिस्म से नहीं बल्कि उनकी आत्मा से जुड़ी हो जो बात सुन गले रियल को अब हेल ब्रैंड पर शक होने लगा है साथ ही एल रॉन के कहने पर किंग से उन लोगों को कुछ समय मिल गया है और साथ ही गरियल हेल ब्रंड के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है जिससे उसे यही पता लगा है कि हेल ब्रंड जो राजा होने की यानी कि साउथलैंड के राजा होने की बात कर रहा है उनका वंशज काफी साल पहले ही खत्म हो चुका था जिसके लिए वह हेल बैंड का सामना भी करती है और हमें पता चलता है कि हेल ब्रेन और कोई नहीं सोरन है और उसका सामना करे उससे पहले ही सोरन गैलेरियन के दिमाग में घुस उसे उसके भाई के जरिए मनाने की कोशिश करता है ताकि वो दोनों मिल इस पूरी दुनिया पर राज कर सके लेकिन जब गले एरियल मानती नहीं तो वो उसे अपनी रानी बनाने तक की बात करता है जिसके लिए भी गले एडियल रेडी नहीं और हम देख सकते हैं कि गिलय को छोड़ हेल बन वहां से कहीं गायब हो चुका है साथ ही गैलेरियन उस विजन के कारण नदी में डूब रही थी जिसे एल रॉन ने बचाया और वहां से निकल गैलेरियन सीधा कैले ब्रम के पास आ पहुंची है जिसे उसने उस मिथिल की मदद से तीन रिंग बनाने के लिए कहा है क्योंकि सोरन को यही पता है कि वो लोग सिर्फ दो ही रिंग बना रहे हैं लेकिन उस तीन रिंग को बनाने का नतीजा यह है कि जब एक शख्स करब और दूसरा उसे डिवाइड करने की कोशिश करेगा तो तीसरा उन दोनों में बैलेंस ले आएगा जिसके लिए अब कैले ब्रमर को गैलेरियन की तलवार चाहिए क्योंकि उसके अंदर ही लेनोर के आला दर्जे की सोने और चांदी मौजूद है जिसे वो दे भी देती है और हम देख सकते हैं कि उसकी मदद से केले ब्रिम बोन ने तीन अंगूठियां बना दी है साथ ही एल रन को भी हेल ब्रेन की सच्चाई पता चल गई है जिसे वो गैलेरियन को कहता नहीं और हम देख सकते हैं कि गैला ब्रिम और उन्हें वो तीन रिंग दिखाता है जिन रिंग्स के नामों की बात करें तो एक नारिया है द रिंग ऑफ फायर और दूसरी विलिया द रिंग ऑफ एयर तीसरी नैनिया जो कि रिंग ऑफ एमथ है और उस रिंग को गैलेरियन पहनने वाली हैं जिसके बाद ये सीन सीधा शिफ्ट होता है हेल ब्रेन यानी कि सरन की तरफ जो मोडॉक आ पहुंचा है जो और कोई नहीं साउथ लैंड है और उसे नाम और किसी ने नहीं बल्कि अदार ने दिया है यानी कि हेल ब्रेन ने गैलेरियन के साथ मिल अपने दुश्मन का सामना ही किया था जो और कोई नहीं आधार है जिसकी सेकंड सीजन में मे भी हम यह देख सकते हैं कि किस तरह सौरन ने अदार कुमार उसकी आर्मी को अपनी आर्मी बना ली और साथ ही हमें ये भी देखने मिलेगा कि किस तरह ये सलडर उस सिचुएशन से बच चुका है लेकिन इतना ही नहीं बल्कि रन को भी अब थोड़ा बहुत हेल ब्रंड की सच्चाई के बारे में पता है जिस बारे में वो गैलेरियन से कंफर्ट करेगा और वही दूसरी तरफ बात करें नोरी और उसी स्ट्रेंजर की तो वो लोग जैसा कि हमें पता है कि रुन जा रहे हैं जहां उसकी सच्चाई के बारे में मालूम पड़ने के बाद वो स्ट्रेंजर किसी तरह गैलेरियन और उन एल्ब्स के साथ मिल हेल ब्रेन और अदार का सामना करेगा और इतना ही नहीं बल्कि जैसा कि हमने देखा कि मरियल अपनी न्यू मनोर तो पहुंच चुकी है जहां किंग की डेथ हो चुकी है यानी कि मरियल फादर की जिन्होंने मरने से पहले रिन को यही कहा है कि जल्दी ही अगर वो लोग अपने पुराने रास्ते पर वापस नहीं गए तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा साथ ही एरिन मेबी आगे चलकर मेरियल की जगह लेगी जिस बारे में उसके फादर ने ही उसे कहा है यानी कि मेरियल के फादर ने उसे उस सीक्रेट रूम के बारे में भी बता दिया है जहां पर पलन तेल रखा हुआ है यानी कि अब एरिन को भी निम नोर का सच पता है तो अब देखना एक्साइटिंग ये है कि किस तरह नेक्स्ट सीजन में इन सारी चीजों को किस तरह एकजुट कर कर कर दिखाया जाता है वेल तो बस अब इस वीडियो में इतना ही जिस बारे में अब आप सभी की क्या राय बनती है उसे लेकर आप मुझे कमेंट सेक्शन में बता सकते हो साथ ही वीडियो आपको पसंद आई तो वीडियो को लाइक शेयर और