Is YUDHRA Just a Copy of KILL Movie? #raghavjuyal #kill #yudhra #bollywood #shorts #trendingshorts

Published: Sep 02, 2024 Duration: 00:01:00 Category: Film & Animation

Trending searches: netflix movies
बॉलीवुड वालों को कौन समझाए यह लोग हमेशा से बेवकूफी करते आ रहे हैं अभी कुछ दिन पहले राघव की आने वाली फिल्म युद्र का मैंने टेलर देखा टेलर तो मुझे पसंद आया क्लाइमैक्स भी एकदम फाड़ू है लेकिन कुछ दिन पहले इनकी किल मूवी आई और उसी मूवी के कांसेप्ट पर इन लोगों ने किया क्या कि इस मूवी को उसी के बेस पे छाप दिया अरे भाई लोग हम सबको पता है किल एकदम जबरदस्त मूवी है उसकी स्टोरी काफी हटके है तो आप उसी बेस पर एक और मूवी बनाओगे तो क्या लगता है यह मूवी किल मूवी जितना पैसा कमा पाएगी अरे थोड़ा सा तो कैरेक्टर पे ध्यान दो कि एक मूवी चल गई तो उसी के नाम पर हर मूवी को छाप रहे हो अब आप सब बोलोगे आखिर तुम्हें इस मूवी से क्या तकलीफ है तुम तो बोल रहे हो सब कुछ सही फिर भी बकवास बोल रहे हो तो भाई चैनल को सब्सक्राइब कर लो बताता हूं आखिर इस मूवी में कमी कहां है इस मूवी के स्टोरी में कमी नहीं है बल्कि इसमें जो कैरेक्टर है वो कैरेक्टर कील मूवी के कैरेक्टर की तरह सेम दिख रहा है राघव विलन बने हैं और उसमें एक फौजी है जिससे गुस्सा कभी बर्दाश्त नहीं होता है सच बताऊं तो इस मूवी में यही सब है और ज्यादा कुछ तो नहीं दिखा लेकिन राघव की मूवी है तो वेट कर लेते हैं शायद मूवी में कुछ नया हो जो हमें टेलर में देखने को नहीं मिला वैसे आप क्या सोचते हो इसके बारे में कमेंट करके जरूर बताना

Share your thoughts