Kesa gaya mera teacher’s day / Teachers day diy gift ideas / Ghamu saran #shorts #viralvideo

Published: Sep 04, 2024 Duration: 00:00:59 Category: Howto & Style

Trending searches: teachers day
चलो इस फइल पेपर में से डंडा निकालते हैं टीचर्स डे के लिए अक्सर टीचर्स डंडा निकालते हैं स्टूडेंट्स को कूटने के लिए लेकिन आज ये डंडा टीचर्स के लिए स्टूडेंट्स निकाल सकता है उनके लिए कुछ खास बनाने के लिए सबसे पहले तो आपकी तरफ से आपकी टीचर्स को हैप्पी टीचर्स डे एंड स्पेशली टू मी तो हमारी टीचर्स के लिए हम कुछ खास तो बना ही रहे हैं तब तक उनको थोड़ा याद भी कर लेते हैं और खासकर उन टीचर्स को जो आज भी हमारे मन की गहराइयों में बड़ी जबरदस्ती घुसे बैठे हैं जरा से भी हिले डुले नहीं है सारे ही टीचर्स बहुत अच्छे हुआ करते थे लेकिन जो जो मेरे फेवरेट रहे हैं ना उनका परिचय जरूर दूंगी जैसे प्राइमरी में मेरे ओम प्रकाश सर जो कि सीकर से थे उसके बाद अपर प्राइमरी में कांता शर्मा मैम जो कि बाड़मेर से हैं और हाई स्कूल में थी भरी मैम जो कि बायतू में थे और कॉलेज में मुकेश पचोरी सर इनके टाइम में तो मेरी पर्सनल लाइफ इतनी ज्यादा डावाडोल थी कि मैं डिप्रेस्ड थी और वो बोलते 10 ् टू तो मैं बोलती एट मतलब मेरे दिमाग के घोड़े पूरी तरह से फेवी कॉल से जाम हो रखे थे तो इन सब टीचर्स ने मेरी तारीफों के इतने फुल बांधे इतने फुल बांधे कि मैं दिमाग से पैदल होने के बावजूद अच्छे स्टूडेंट्स की कैटेगरी में आती थी तो ये पेंसिल वाला गिफ्ट बॉक्स बन गया है और ऐसे स्पेशल टीचर्स आपके भी रहे हैं तो उनके नाम जरूर बताना तो मेरे सारे टीचर्स जिन्होंने मुझे पढ़ाया है सबको हैप्पी टीचर्स डे और बा बाय बाय

Share your thoughts