Transfer : IAS Tina Dabi और उनके पति Pradeep Gawande का तबादला, किसे मिला कौन सा जिला ? | Rajasthan

राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को 13 जिलों के कलेक्टरों का तबादला करते हुए 108 आईएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया है भजनलाल सरकार में पहली बार इतने बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं 13 जिलों की तबादला सूची में सबसे चर्चित नाम आईएएस अधिकारी टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गवांडे का है टीना डाबी को ईजीएस आयुक्त के पद से हटाकर बाड़मेर का कलेक्टर बनाया गया है वहीं उनके पति डॉक्टर प्रदीप गवांडे को उपनिवेशन आयो बीकानेर से स्थानांतरित कर जालौर का कलेक्टर बनाया गया है बता दें कि टीना डाबी इससे पहले जैसलमेर की कलेक्टर रह चुकी हैं वहां उनके द्वारा किए गए काम की काफी सराहना की गई थी बाड़मेर कलेक्टर के रूप में उनके सामने नई चुनौतियां होगी वहीं उनके पति डॉक्टर गवांडे को जालौर जिले की जिम्मेदारी दी गई है एक साथ हुए पति-पत्नी के इस तबादले की काफी चर्चा हो रही है तबादले के कारण दोनों पति पत्नी के बीच करीब 160 किलोमीटर की दूरी हो जाएगी बता दें कि यूपीएससी टॉपर आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे साल 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे जयपुर के होटल में दोनों ने सादे समारोह में शादी की थी दोनों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानकर जीवन भर साथ रहने का वादा किया प्रदीप टीना से 13 साल बड़े हैं टीना डाबी की यह दूसरी शादी थी इससे पहले टी ने आईएस आमिर अतहर खान से शादी की थी हालांकि बाद में निजी कारणों से दोनों के बीच तलाक हो गया था अगर आप यह वीडियो

Share your thoughts