आप सभी को बड़ी बेसब्र से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का इंतजार है पाकिस्तान को बांग्लादेश ने हरा दिया है दो टेस्ट मैचों की सीरीज में और अब आप सब यह जानना चाहेंगे कि डब्लूटीसी के फाइनल में वह कौन-कौन सी दो टीमें खेलती हुए नजर आएंगे और इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल क्या है समीकरण क्या है यह सब जानना चाहेंगे और साथ ही मैं आपको बता दूं कि पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद एक टीम पक्की हो गई और अब सिर्फ चार टी टीम में एक जगह के लिए लड़ाई है तो क्या है पूरा समीकरण इस वीडियो में आपको बताते हैं तो देखिए दो टीमों के बीच होनी है आखिरी लड़ाई जैसे हम सब जानते हैं कि जो फाइनल मुकाबला खेला जाएगा उसमें आपको दो टीम नजर आएंगी जो एक पक्की हो चुकी है और एक जगह जो बची है उसके लिए चार टीमों में लड़ाई है तो अगर हम बात करें इंग्लैंड में 11 जून से फाइनल टेस्ट मैच है इंग्लैंड से 2000 इंग्लैंड में 2025 में 11 जून से जो डब्लूटीसी फाइनल है उसका आगाज होगा पाक की हार से टेबल हो गया साफ पाकिस्तान यह जो मैच हार है ना उससे जो पॉइंट्स टेबल है वह काफी हद तक साफ हो गया है डब्लूटीसी फाइनल के रेस से पाकिस्तान बाहर पाकिस्तान इस शर्मनाक हार के बाद डब्लूटीसी फाइनल की जो रेस थी उससे बाहर हो चुका है अब 68.5 2 पर के साथ नंबर वन पर है इंडिया अब मैं आपको बता दूं कि डब्लूटीसी फाइनल की रेस में जो पॉइंट्स सेबल होता है उसमें आपको पॉइंट्स नहीं परसेंट के हिसाब से आप ऊपर जाते हैं तो ऐसे में इंडिया के सबसे ज्यादा परसेंट है 68.5 2 और इंडिया नंबर वन पर है 62.50 पर के साथ नंबर दो पर है ऑस्ट्रेलिया 50 पर के साथ नंबर तीन पर है न्यूजीलैंड और 45.8 3 के परट के साथ अब नंबर चार पर आ गया बांग्लादेश बांग्लादेश ने जो पाकिस्तान को हराया है तो उससे बांग्लादेश को फायदा हुआ है इंग्लैंड को नुकसान हुआ है और पाकिस्तान को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है तो ऐसे में टॉप चार पर अब बांग्लादेश आ ग बांग्लादेश के पास एक सुनहरा मौका है डब्लूटीसी के फाइनल में जाने का डब्लूटीसी फाइनल की रेस से में बैंक की एंट्री हो गई है जैसे मैंने आपको बताया 45 पर के साथ इंग्लैंड नंबर पांच पर खिसक गई है इंग्लैंड इससे पहले नंबर चार पर थी बांग्लादेश इससे पहले नंबर पांच पर थी लेकिन अब इंग्लैंड पांच पर फिसल गई है और बांग्लादेश नंबर चार पर आ गई है यानी कि जो पॉइंट्स टेबल है वो पूरी तरह से घूम गया है बांग्लादेश की एंट्री हो गई है और इंग्लैंड की जो मुश्किलें बढ़ गई हैं इंडिया का फाइनल खेलना हुआ पक्का अब ये जो समीकरण बने है ना इससे यह कंफर्म है कि इंडियन टीम आपको डब्लूटीसी के फाइनल में 101 पर खेलती हुई नजर आएगी जिस लीड के साथ इंडियन टीम नंबर वन पर बैठी हुई है ऑलमोस्ट 70 पर के साथ और जो नंबर तीन की टीम है वोह 50 पर पे है तो 20 पर का गैप है और 20 पर का गैप वो भर नहीं पाएगा इंडियन टीम अगले पांच टेस्ट में घर में खेलेगी पांच के पांच जीतेगी उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट खेलेगी जिसमें कम से कम वो दो या तीन टेस्ट मैच जीतेगी तो ऐसे में इंडिया का जो परसेंट है वो और बढ़ जाएगा तो इंडिया का आप मान लीजिए आज ही डब्लूटीसी फाइनल में खेलना कंफर्म हो गया है और बाकी एक जगह के लिए अब चार टीम में लड़ाई है और बाकी एक जगह जो बच रही है उसमें चार टीमों में भिड़ंत होगी जिसमें ऑस्ट्रेलिया है जिसमें न्यूजीलैंड है जिसमें बांग्लादेश है और जिसमें इंग्लैंड है लेकिन यहां पर कहीं भी दूर दूर तक पाकिस्तान नहीं है तो एक टीम इंडियन टीम कंफर्म हो चुकी है और अब जो लड़ाई है वो है बाकी चार में एक जगह के लिए और वो चार टीमें एक बार फिर बता दें ऑस्ट्रेलिया है न्यूजीलैंड है बांग्लादेश है और इंग्लैंड है