East Dilhi Riders Vs South Delhi Superstarz Dilhi Final Primier Leauge T20 2024 #dpl2024_final

दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 2024 फाइनल मुकाबला ईस्ट दिल्ली राइडर वर्सेस साउथ दिल्ली सुपरस्टार के बीच था फाइनल मुकाबले में ई दिल्ली राइडर की टीम ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार टीम को तीन रनों से हराया फाइनल मुकाबले में इस दिल्ली राइडर की टीम ने टास जीतकर बैटिंग का फैसला किया इस डीली राइडर की टीम ने 20 ओवर में पाच विकेट होकर 183 रन बनाए जवाब में साउथ दिल्ली सुपरस्टार की टीम ने इस ओवर में न विकेट खोकर 180 रन ही बना पाई तीन रनों से मुकाबला गवा दिया इस मैच के हीरो रहे ई दिल्ली राइडर टीम के मयंक रावत मयंक रावत ने बल्लेबाजी में 39 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाए और गेंदबाजी में 14 रन देकर एक विकेट ली इस आलराउंडर प्रदर्शन के लिए उन्हें लेरा दमया चुना गया

Share your thoughts