A Day As an Uber / Lyft Driver in Toronto, Daily Vlog, | Desi Life in Canada

Published: May 15, 2024 Duration: 00:08:58 Category: People & Blogs

Trending searches: driver of the day
अस्सलाम वालेकुम वेरी वेरी वेरी गुड मॉर्निंग एंड वेलकम टू माय चैनल देसी ब्लॉगर ऑफ कनाडा मैं आप सबका एक बार फिर खुशामदीद तो जनाब एक नई सुबह की आगाज हो चुकी है और आज दिन है बुध का तो अभी मैं निकला हूं काम पर घर से निकले था तो यहां पर ना घरों में फ्लायर बहुत ज्यादा आते हैं तो मैं आपको दिखाता हूं कि अभी मैं निकला था तो मेरे मेल बॉक्स में फ्लायर पड़ा था यह मैं दिखाता हूं आपको यह देखें यह फ्लायर पड़ा था मेरे मेल बॉक्स में जिसमें वो दिखा रहा है किसी एक स्टोर है होम हार्डवेयर वहां पे घर का सामान मिलता है यानी कि घर से कंस्ट्रक्शन से रिलेटेड तो वहां का एक बड़ा ही खतरनाक किस्म की सेल लगी है वहां पे उसमें कुछ चीजें ऐसी हैं जिनकी मैं आजकल वैसे ही तलाश में हूं अच्छा और मजे की बात ये है कि मिल भी सस्ती रही है तो उस वजह से जो है मैंने सोचा है कि पहले इनमें से कोई एक दो चीजें पकड़ लें तो उसके बाद फिर काम शुरू करेंगे हालांकि जा राता तो मेरा यही था कि काम पे निकलते हैं फटाफट लेकिन ये भी चीजें मुझे चाहिए हैं तो बाद में जब महंगी लूंगा तो यही यहां से पकड़ लूं तो अभी चलते हैं जी स्टोर की तरफ और स्टोर पर जाकर मैं आपको स्टोर भी दिखाता हूं और देखते हैं कि हमें यहां से कुछ सस्ता कुछ मिलता है या बस धोखा दिया हुआ है एक के लोग आए इतना सस्ता फ्लायर देख के अभी जाके देखते हैं कि हमें यहां से कुछ मिलता है या हम हाली वापस आते हैं तो लेट्स गो देयर तो भाई साहब ट्रैफिक जो है व फुल लगी हुई है इस वक्त अभी सिर्फ तीन चार किलोमीटर का रास्ता है और दिखा रहा है कितने मिनट 16 मिनट दिखा रहा है भैया आगे लगता है को एक्सीडेंट वगैरह हुआ इसकी वजह से ये सारा बेड़ा गर हुआ है इस वक्त यहां प तो ये मैं इस वक्त रहा हूं ये सबसे बड़ा हॉस्पिटल है मिसस सागा का इसका नाम है ट्रिम हॉस्पिटल के साथ ही राइट हैंड साइड पय देख दिखाता हूं आपको यह देखें ओ भाई साहब ये भी हम जा रहे हैं जहां तो काम पर रहे थे इस फ्लायर ने जो है हमें भटका दिया है अपने रास्ते से तो यह जनाब मैंने कहा था दो चार मिनट का काम होगा तो करके फार हो जाएंगे लेकिन लग रहा है कि काम लंबा पड़ गया है भैया तो जनाब होता पता है क्या है जब आप किसी चीज को गौर से नहीं पढ़ते या सिर्फ अपनी मर्जी की चीज पढ़ लेते हो और और नतीजा निकाल लेते हो तो वही होता है जो आज भी मेरे साथ हुआ मैंने वो फ्लायर पढ़ा जरूर लेकिन मैंने यह नहीं पढ़ा कि वो फ्लायर प जो सेल शुरू होनी है वो कब से शुरू होनी है तो मैं स्टोर के बाहर आया तो पता लगा जी वो तो सेल ही कल से शुरू होनी है तो मैं वो ऑल द वे ट्रैफिक में यब बता यहां आया हूं और पता लगा जी ये सेल ही कल से है बहरहाल उसको छोड़े वो तो जो होना था हो गया मेरे साथ आ मैं आपको चाइना टाउन दिखाता हूं अच्छा य मैं जहां भी गया हूं दुनिया में मैंने वहां चाइना टाउन जरूर देखा है पता नहीं क्या चक कम्युनिटी इतनी स्ट्रंग है जहां जाते हैं वहा चाइना टान लाजमी खड़ा कर लेते हैं तो मैं आपको चाना टाउन दिखाता हूं यहां पर जो मि सागा में है यह देखि जी ये नान का गेट है यह देखि जी उन्होने कैसा गेट प भी चंगा पैसा लगाया है ठीक है और यह पूरी ऑल द वे चाइनीज मार्केट है थोड़ा जूम करके दिखाता हूं आपको ये देखि ल द वे चाइनीज मार्केट हैय चलते हैं थोड़ा सा आगे से दिखाता हूं आपको जाके ये देखिए यहां पर ऐ छोटी-छोटी गाड़िया मिलती है य टू सीटर गाड़ी है और कभी य मुझे हाईवे पर नजर आया तो मैं डरते ही रहता हूं इससे तो यह देखें जी यह मैं अंदर जा रहा हूं अभी व चाइना डन वाली ए के अंदर यह देखि तो पूरा इन्होने एक चाइनीज स्ट्रक्चर खड़ा किया हुआ है यहां पर और यह मैंने दुनिया में हर जगह देखी है चाइना टाउन चाहे जापान में गया हो वहां भी देखा है इसके अलावा मलेशिया में भी देखा था मैंने काफी अरसा पहले की बात है तो यह देखें तो मैं अभी यहां से गाड़ी वापस कर लेता हूं क्योंकि अभी मैं जा रहा हूं एक राइड पिक करने के लिए साथ साथ मैंने कहा आपको चाइना टाउन भी दिखा दूं कि भाई इधर भी चाइना यहां भी छाया हुआ है हर जगह प वो देखि ऊपर ई भैया क्या कर रहे भैया वो देखिए और ड्रैगन शगन लगाया उन्होने ऊपर पूरे तरीके के साथ तो ये देखिए मैं दिखा रहा हूं आपको चलिए जी निकलते हैं यहां से और मैं जाके अपनी राइड पिक करता हूं तो मिलते हैं जी दोबारा थोड़ी देर बाद जी राइड हमने उतार दी है और यकीन जाने इतने घटिया ये राइड थी ना के मैं आपको बता नहीं सकता एक तो बुक उसने राड की थी लेकिन हालात वो ये थे कि उसने डाइनिंग कार बुक की है ना तो खाना साथ लेके आ गए थे पहले वो चपट चपट चपट चपट खाना खाता रहा ठीक है अजीबो गरीब वाद निकाल निकाल के बाद में उसको हिचकी लग गई तो मेरा उसने तो फुल दिमाग खराब रखा है पूरे रास्ते में भाई साहब मैं आपको बताने दिल कर रहा था उठा के बाहर फेंक उसको और अभी देखें जाते बगैर ती का जो बाजा बजा गया एंड पे वो ये देख पी के तो ये देखें वो अपना लेफ्ट ओवर यहीं छोड़ गया देखि कैसे कैसे कैसे कैसे बस घटिया किस्म के लोग पाए जाते हैं मैं आपको बता नहीं सकता लेकिन क्या करें काम का हिस्सा है ऐसे लोगों को झेलना पड़ता है और बस लेकिन इसके आप दे इसको मैं उतारूंगा यह देखि इसको मैंने उतारा है इसको ठीक है इसको उतार इसको आइंदा हम जिंदगी में कभी कोशिश नहीं करेंगे ये देखि नो चलो भागो यहां से यह पकड़ हमसे वन स्टार पकड़ो लेफ्ट अमस चलो ऐसे लोगों यही करना चाहिए तो जी अभी अभी यहां पर हमने उतारी है एक राइड इस गोल्फ कोर्स में और जी वो जो खवातीन थी मेरे साथ उन्होंने मेरी गाड़ी को सम लिया था रा आड़ा तो तकरीबन तीन से चार स्टॉप उन्होने किए रास्ते में मैं कहा करी कोई ल नहीं नौकर की नखरा की लेकिन एंड उतरते उन्होंने मुझसे मजरत कर ली इसलिए उनको हमने रेटिंग गलत नहीं दी तो चलते हैं जी अपनी अगली अगली राइड की तरफ और देखते हैं वो हमें कहां ले जाती है ले जी अभी हम निकल रहे हैं इस गोल्फ कोर्स से बाहर तो नेक्स्ट राइड तो अभी तक नहीं पड़ी तो मैं आपको दिखाता हूं बड़ा ही खूबसूरत गोल्फ कोर्स है यह यहां से हम बाहर निकल रहे हैं ग्रीनरी आप देख ही रहे हैं कि कैसी जबरदस्त हो चुकी है यह देखें तो यह भी हम टोब को में यह टोरंटो की मुसिपालिटी है और देख सकते हैं आप हर तरफ गोल्फ के बॉल्स ही बॉल्स पड़े हैं ये मैं आपको दिखाता हूं ये देखें यहां पे वैसे गाड़ी से उतरना नहीं चाहिए क बॉल कहीं से भी आगे सर में लग सकती है और काफी हार्ड बॉल होती है ये तो निकले यहां से फटाफट इससे पहले ये हमारी गाड़ी की छत पय कोई कारनामा कर जाए ले जी अभी हम निकल रहे हैं इस गोल्फ कोर से बाहर तो नेक्स्ट राइड तो हम अभी तक नहीं पड़ी तो मैं आपको दिखाता हूं बड़ा ही खूबसूरत गोल्फ कोर्स है ये यहां से हम बाहर निकल रहे हैं ग्रीनरी आप देख रहे हैं कि कैसी जबरदस्त हो चुकी है यह देखें तो ये भी है टोबीको में ये टोरंटो की मुसिपालिटी है और देख सकते हैं आप हर तरफ ये गोल्फ के बॉल्स ही बॉल्स पड़े हैं येय मैं आपको दिखाता हूं यह देखें यहां पर वैसे गाड़ी से उतरना नहीं चाहिए क्यक बल कहीं से भी आगे सर में लग सकती है और काफी हार्ड बोल होती है ये तो निकले यहां से फटाफट इससे पहले कि हमारी गाड़ी की छत प ये कोई कारनामा कर जाए शाम के हो गए हैं तकरीबन 7:00 और मैं एक बार फिर आ चुका हूं टोरंटो में आपको मेरे पीछे सीगें टावर नजर आ ही रहा होगा तो मौसम बहुत अच्छा है शाम को भी हल्की हल्की ठंड है हल्की हल्की तो हम है इस वक्त काम पर और देखते हैं कब तक हम काम पर रहते हैं तो मिलते हैं थोड़ी देर में दोबारा यह देखें जी यह ट्रेंस गुजरती हुई और पीछे इसके सी टावर इतहा खूबसूरत मंदिर [संगीत] तो जी इस वक्त मैं हूं टोरंटो की बाथ स्ट्रीट पर और ये सामने है जी मशहूर और मारूफ टोरंटो की शान आइकॉनिक सी एंड टावर और उसके नीचे है ये 10 12 ट्रेन के ट्रैक्स जो कि जा रहे हैं यूनिन स्टेशन की तरफ यूनियन स्टेशन जो कि एक बहुत बड़ा जंक्शन है और वहां पर जाकर ट्रेनें मुख्तलिफ हिस्सों में डिवाइड हो जाती हैं यानी कि मुख्तलिफ एंगल्स प मुख्तलिफ रास्तों पर चली जाती है तो यह मैं खड़ा हूं इस वक्त आपको दिखाने के लिए सीएन टावर क्या पूरा एक व्यू तो जनाब शाम के बज चुके हैं तकरीबन : और अभी मैं बस घर निकल रहा हूं तो आज के लॉग को करते हैं यहीं पर खत्म तो इंशाल्लाह ताला कल एक नई वीडियो में एक नई टॉपिक के साथ और एक नए दिन के साथ आपसे करेंगे दोबारा मुलाकात अल्लाह पाक आप सबको अपने हिज मान में रखे और दुआओं में याद रखिएगा और प्लीज मेरे चैनल को सब्सक्राइब करना मत भूलिए तो इंशाल्लाह ताला कल होती है दोबारा मुलाकात तब तक के लिए अल्लाह हाफिज

Share your thoughts