पेरिस पैरालंपिक में भारत के नवदीप सिंह ने मैस जेवलिन थ्रो f41 स्पर्धा में गोल जीता है फाइनल में नवदीप ने अपने दूसरी ही कोशिश में 47.3 2 मीटर दूर जेवलिन फेंका जो उनके करियर का अब तक का सबसे बेस्ट थ्रो था पहली बार मेंस जेवलिन थ्रो f41 स्पर्धा में भारतीय खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल हासिल किया है f41 क्लास उन एथलीटों के लिए है जो छोटे कद के हैं इस गोल्ड मेडल के साथ ही पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकों की तादाद अब 29 हो गई भारत फिलहाल मेडल टैली में 16वें नंबर पर है वैसे नवदीप सिल्वर मेडल की पोजीशन में थे लेकिन मुकाबले के बाद टॉप पर काबिज ईरान के सादगी कर दिया गया जिसके चलते नवदीप का सिल्वर गोल्ड अपग्रेड हो गया और गोल्ड में तब्दील हो गया सादगी अयोग्यता के कारणों का विस्तार से खुलासा नहीं हुआ लेकिन यह कहा जा रहा है कि ईरानी खिलाड़ी ने मुकाबले के दौरान बार-बार आपत्तिजनक झंडा दिखाया जिसके चलते उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया भारत अब तक सात गोल्ड नौ सिल्वर और 14 ब्रोंज मेडल जीत चुका है