तो यार फाइनली आफ्टर अ लॉन्ग टाइम आई एम बैक ऑन माय youtube2 मैच सीरीज का लास्ट मैच था साउथ अफ्रीका को भी क्या वेस्ट इंडीज ने पहला यार वेस्ट इंज वालो कुछ तो ख्याल कर लो साउथ अफ्रीका इंडिया के साथ वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेल के ये टी20 का और तुम लोग उसे टी20 में पली जा रहे हो यार वर्ड कप से पहले रो की सीरीज उसे मार रहे हो वर्ड कप के बाद तीरो की सीरीज मार रहे हो कुछ तो ख्याल करो यार उसकी इज्जत का ऐसे ना करो साउथ अफ्रीका ने जो है वो पहले बैटिंग की बारिश हो पड़ी थी 65 ओवर में 244 स्कोर था एक विकेट थी और स्ट स्टब ने 15 बॉल्स पे 40 रंस का क्या फाइन नॉक खेला यार मजा आ गया ठीक है 108 रन तक जो है वो साउथ अफ्रीका को ले गया 109 का टारगेट था वेस्ट इंडीज की जो फर्स्ट विकेट है एथना की जो भी है यार फर्स्ट ओवर में उसकी विकेट गिर चुकी थी बाद में निकलस पुरान और शाम ने क्या फाइन नॉक खेला यार मैं कहता मजा आ गया सात और कोई चौका नहीं था सीरियसली यार पता नहीं क्या कर रहे थे ये लोग ऊपर से जो है 22 गेंदों पहले 109 रन का टारगेट खत्म कर रहे हो यार 13 ओवर है और 22 गेंदों पहले तुम लोग टारगेट खत्म कर रहे हो